Chittaranjan Locomotive Work Recruitment 2021: 10वीं पास के लिए 492 अप्रेंटिस पदों की निकली भर्ती, 3 अक्टूबर तक होंगे आवेदन

Sep 16, 2021, 20:20 IST

चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स (CLW), भारतीय रेलवे, ने अपने वेबसाइट clw.indianrailways.gov.in पर अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित किया है. 

Chittaranjan Locomotive Work Recruitment 2021
Chittaranjan Locomotive Work Recruitment 2021

चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स नौकरी अधिसूचना: चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स (CLW), भारतीय रेलवे, ने अपने वेबसाइट clw.indianrailways.gov.in पर अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित किया है. फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर (जी एंड ई), इलेक्ट्रीशियन, रेफरी और ए.सी. मैकेनिक्स और पेंटर के लिए कुल 492 रिक्तियां उपलब्ध हैं. 
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार CLW भर्ती 2021 के लिए www.apprenticeshipindia.org पर 03 अक्टूबर 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि - 03 अक्टूबर 2021
चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स रिक्ति विवरण:
फिटर - 200
टर्नर - 20
मशीनिस्ट - 56
वेल्डर (जी एंड ई) - 88
इलेक्ट्रीशियन - 112
रेफरी। और ए.सी. मैकेनिक्स - 04
पेंटर (जी) - 12
चित्तरंजन लोकोमोटिव कार्य  अप्रेंटिस पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
आईटीआई परीक्षा (एनसीवीटी) (अंतिम या अनंतिम प्रमाण पत्र) और इस अधिसूचना के बिंदु -1 (ए) के तहत आवेदन करने के लिए अधिसूचित ट्रेडों में प्रमाण पत्र होना चाहिए.
इस अधिसूचना के प्वाइंट 1 (ए) के तहत आवेदन करने के लिए 10 वीं पास 10 + 2 परीक्षा प्रणाली या मान्यता प्राप्त बोर्ड से समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
चित्तरंजन लोकोमोटिव कार्य अप्रेंटिस आयु सीमा:
15 से 24 वर्ष
चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क अप्रेंटिस पदों के लिए चयन प्रक्रिया:
इस चयन में कोई लिखित परीक्षा या साक्षात्कार/मौखिक परीक्षा नहीं होगी.पोर्टल में उपलब्ध कराए गए दसवीं कक्षा की परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर योग्यता सूची के आधार पर ही अधिनियम अप्रेंटिस की नियुक्ति की जाएगी.

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

ऑनलाइन आवेदन
चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क अप्रेंटिस भर्ती 2021 के लिए किसे करें आवेदन?
पात्र उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण apprenticeshipindia.org पर करना चाहिए और सभी दस्तावेज पोर्टल में अपलोड किए जाने चाहिए.

Parikshit Bhardwaj
Parikshit Bhardwaj

Head - Content and Strategy

Parikshit Bhardwaj heads Content & Strategy at Jagran New Media. He is a prolific writer, thought leader and media professional with 20+ years of rich experience in creating content for academic and professional audiences. He has postgraduate degrees in Social Sciences and Management and has previously worked with organizations like Wiley India, NIIT Ltd. and SAGE Publishing. He was chosen by the United States Department of State for its flagship International Visitor Leadership Program (IVLP) fellowship in 2023. He can be reached at parikshit.bhardwaj@jagrannewmedia.com

... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News