चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स नौकरी अधिसूचना: चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स (CLW), भारतीय रेलवे, ने अपने वेबसाइट clw.indianrailways.gov.in पर अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित किया है. फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर (जी एंड ई), इलेक्ट्रीशियन, रेफरी और ए.सी. मैकेनिक्स और पेंटर के लिए कुल 492 रिक्तियां उपलब्ध हैं.
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार CLW भर्ती 2021 के लिए www.apprenticeshipindia.org पर 03 अक्टूबर 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि - 03 अक्टूबर 2021
चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स रिक्ति विवरण:
फिटर - 200
टर्नर - 20
मशीनिस्ट - 56
वेल्डर (जी एंड ई) - 88
इलेक्ट्रीशियन - 112
रेफरी। और ए.सी. मैकेनिक्स - 04
पेंटर (जी) - 12
चित्तरंजन लोकोमोटिव कार्य अप्रेंटिस पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
आईटीआई परीक्षा (एनसीवीटी) (अंतिम या अनंतिम प्रमाण पत्र) और इस अधिसूचना के बिंदु -1 (ए) के तहत आवेदन करने के लिए अधिसूचित ट्रेडों में प्रमाण पत्र होना चाहिए.
इस अधिसूचना के प्वाइंट 1 (ए) के तहत आवेदन करने के लिए 10 वीं पास 10 + 2 परीक्षा प्रणाली या मान्यता प्राप्त बोर्ड से समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
चित्तरंजन लोकोमोटिव कार्य अप्रेंटिस आयु सीमा:
15 से 24 वर्ष
चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क अप्रेंटिस पदों के लिए चयन प्रक्रिया:
इस चयन में कोई लिखित परीक्षा या साक्षात्कार/मौखिक परीक्षा नहीं होगी.पोर्टल में उपलब्ध कराए गए दसवीं कक्षा की परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर योग्यता सूची के आधार पर ही अधिनियम अप्रेंटिस की नियुक्ति की जाएगी.
ऑनलाइन आवेदन
चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क अप्रेंटिस भर्ती 2021 के लिए किसे करें आवेदन?
पात्र उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण apprenticeshipindia.org पर करना चाहिए और सभी दस्तावेज पोर्टल में अपलोड किए जाने चाहिए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation