ICAR – सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ ब्रैकिश वाटर एक्वाकल्चर (CIBA) ने सीनियर रिसर्च फेलो (SRF) और यंग प्रोफेशनल– II के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 25 नवंबर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन-पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि : 25 नवंबर 2017
पदों का विवरण :
•सीनियर रिसर्च फेलो (SRF) : 02 पद
•यंग प्रोफेशनल– II : 02 पद
पात्रता मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
•सीनियर रिसर्च फेलो (SRF) : अभ्यर्थियों के पास लाइफसाइंसेज के किसी क्षेत्र में एक्वाटिक एनीमल हेल्थ/बायोटेक्नोलॉजी/माइक्रोबायोलॉजी/मॉलिक्यूलर बायोलॉजी में विशेषज्ञता के साथ स्नातकोत्तर डिग्री और नेटक्वालीफिकेशन तथा दो वर्ष का शोध का अनुभव होना चाहिए. या एक्वाटिक एनीमल हेल्थ/बायोटेक्नोलॉजी/माइक्रोबायोलॉजी/मॉलिक्यूलर बायोलॉजी में विशेषज्ञता के साथ प्रोफेशनल कोर्सेज में स्नातकोत्तर डिग्री.
•यंग प्रोफेशनल– II : एक्वाटिक एनीमल हेल्थ/बायोटेक्नोलॉजी/माइक्रोबायोलॉजी/मॉलिक्यूलर बायोलॉजी/जूलॉजी में विशेषज्ञता के साथ स्नातकोत्तर डिग्री और लाइफ साइंसेज की किसी शाखा में स्नातक डिग्री.
आयु सीमा :
•सीनियर रिसर्च फेलो (SRF) :इस पद के लिए ऊपरी आयु सीमा 35 वर्ष है.
•यंग प्रोफेशनल– II :इस पद के लिए ऊपरी आयु सीमा 45 वर्ष है.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी संबंधित दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन-पत्र 25नवंबर 2017 तक mmakesh@ciba.res.inपर मेल कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation