कॉलेज में पढ़ने का सपना हर किसी के दिल में होता है. कहा भी गया है कि नो नॉलेज विदाउट कॉलेज. स्कूल से ही बच्चे योजनायें बनाना और सपने देखना शुरू कर देते हैं. कॉलेज में किस तरीके से ड्रेस अप होकर जायेंगे,कैसे लोगों से दोस्ती करेंगे, आउटिंग के लिए कहाँ जाएंगे ? आदि आदि. लेकिन जब उनका सामना कॉलेज लाइफ के हकीकत से होता है,तो लगता है कि ज्यादातर सपने धरे के धरे ही रह गए. जिस फैशन और ड्रेसिंग सेन्स की कल्पना सपनों में की थी वो तो माता-पिता द्वारा दिए गए इन थोड़े पैसों में पूरे होने से रहे. लेकिन नहीं अगर आप शौक़ीन अंदाज में रहना पसंद करते हैं तथा सौभाग्य से दिल्ली में पढ़ाई करते हैं तो आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है. कम पैसों में भी जरुरत के अनुसार अच्छी खरीददारी कर अपने इस छोटे से ख्वाब को आप पूरा कर सकते हैं. सिर्फ फैशन ही नहीं जीवन से जुड़ी हर जरूरतों को पूरा करने के लिए आप दिल्ली के कुछ सस्ते तथा बेहतरीन मार्केट से खरीददारी कर पैसों कि बचत और फैशनेबल दिखने की चाह दोनों को पूरा कर सकते हैं. लेकिन हाँ इसके लिए आपको दिल्ली में मौजूद उन सस्ते मार्केट की जानकारी रखनी होगी. वैसे तो दिल्ली के हर कोने में कहीं न कहीं सस्ते मार्केट आपको देखने को मिलेंगे लेकिन अगर क्वालिटी के साथ चीप रेट की बात की जाय तो, सरोजिनी नगर,लाजपत नगर, चांदनी चौक, गाँधी नगर,कमला नगर, जनपथ आदि विशेष रूप से स्टूडेंट्स की पसंद होते हैं. चलिए आज उन्हीं से इस बारे में बात करते हैं
छात्र के लिए सवाल –आपको दिल्ली का कौन-सा मार्केट सबसे अच्छा लगता है और क्यों ?
छात्र का जवाब – शॉपिंग के लिए अगर लड़कियों की बात करी जाए तो सरोजिनी नगर से अच्छी मुझे नहीं लगता कोई मार्केट है. सरोजिनी नगर मार्केट में आपके पास वेराइटीज हैं और सस्ता सामान भी आपको इजीली मिल सकता है. यह पूरी दिल्ली में एक अच्छी मार्केट है.
छात्र के लिए सवाल – अगर आपको किसी फंक्शन के लिए शॉपिंग करनी है तो आप किस मार्केट में जाना पसंद करेंगे और क्यों?
छात्र का जवाब – मुझे दिल्ली में सेंट्रल मार्केट सबसे अच्छी लगती है और वो कॉलेज गर्ल्स के लिए भी अच्छी है. वेडिंग के लिए भी आप वहां अच्छी क्वालिटी और क्वांटिटी में शॉपिंग कर सकते हैं. ये एक अच्छा मार्केट हैं और मुझे वहां शॉपिंग करना पसंद है. इसके अलावा फंक्शन के लिए चांदनी चौक के बाजार में भी आप अच्छी शॉपिंग कर सकते हैं क्योंकि उधर हर फंक्शन के लिए बहुत अच्छा मटिरियल मिलता है और वो चीप भी होता है. वहां आपको ढेरों डिज़ाइन मिलते हैं. इसलिये चांदनी चौक भी एक अच्छा ऑप्शन है.
छात्र के लिए सवाल – आपकी नजर में दिल्ली के वो कौन-कौन से बाजार हैं जो सस्ते हैं?
छात्र का जवाब – सरोजिनी नगर, जनपथ, लाजपत नगर और मुझे सरोजिनी नगर मार्केट सबसे ज्यादा पसंद है क्योंकि वहां लड़कियों के लिए बहुत अच्छे और सस्ते और सुंदर सामान मिलते हैं.
अगर आप एक कॉलेज स्टूडेंट हैं और आपको शॉपिंग करना अच्छा लगता है तो अब आपको मायूस होने की जरुरत नहीं हैं और ना ही बहुत ज्यादा बजट में ही आप अपनी मनचाही चीज खरीद सकते हैं इस बात की भी चिंता करने की जरुरत है. जी हाँ अब जरुरत है तो दिल्ली के इन कुछ विशेष शॉपिंग प्लेस तथा इन जगहों पर समय समय पर मिलने वाले ऑफर्स की जानकारी रखने की. आप कम बजट में ही ट्रेंड के अनुसार अपने लिए सूटेबल चीजें खरीद कर अपनी उस छोटी सी ख्वाइश को पूरा कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation