कोविड - 19 लॉकडाउन: आपके स्किल्स को बढ़ाएंगे ये यूनाइटेड नेशन्स इ-लर्निंग कोर्सेज

May 15, 2020, 20:23 IST

इस कोविड - 19 लॉकडाउन के दौरान, यूनाइटेड नेशन्स के ये ई-लर्निंग कोर्सेज आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकते हैं ताकि आप अपना स्किल सेट बढ़ा सकें और लॉकडाउन के बाद करियर के बेहतरीन अवसर प्राप्त कर सकें.

COVID – 19 Lockdown: United Nations E-learning Courses to Enhance Your Skills
COVID – 19 Lockdown: United Nations E-learning Courses to Enhance Your Skills

आजकल जब समस्त विश्व के अधिकतर देशों में नोवल कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लागू है तो यूनाइटेड नेशन्स भी अपने इ-लर्निंग कोर्सेज के माध्यम से विश्व के सभी लोगों को उनकी दिलचस्पी, क्वालिफिकेशन और टैलेंट के मुताबिक स्किल सेट को निखारने का अवसर दे रहा है. इस आर्टिकल में पेश हैं आपके लिए यूनाइटेड नेशन्स द्वारा पेश किये जाने वाले प्रमुख इ-लर्निंग कोर्सेज की महत्त्वपूर्ण जानकारी. आपके लिए यह भी गौर करने लायक फैक्ट्स हैं कि, आप ये कोर्सेज अपनी सुविधा के मुताबिक कहीं से भी और किसी भी समय कर सकते हैं. इनमें से अधिकतर कोर्सेज काफी कम अवधि के हैं जिन्हें आप अपनी एकेडमिक कैपसिटी या स्पीड के अनुसार पूरा कर सकते हैं. सूटेबल कोर्स फ्री ऑफ़ कॉस्ट सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद, टेस्ट देने पर आप सर्टिफिकेट/ डिजिटल बैज भी हासिल कर सकते हैं.

यूनाइटेड नेशनस ऑफर कर रहा है ये प्रमुख इ-लर्निंग कोर्सेज

यहां हम आपके लिए यूनाइटेड नेशन्स द्वारा पेश किये जा रहे प्रमुख इ-लर्निंग कोर्सेज की लिस्ट पेश कर रहे हैं ताकि आप अपना माजूदा स्किल सेट बढ़ाने के लिए अपनी दिलचस्पी और टैलेंट के मुताबिक निम्नलिखित कोर्सेज में से अपने लिए सूटेबल इ-लर्निंग कोर्स इस लॉकडाउन के दौरान ही अपने घर पर रहकर अपने लैपटॉप/ टैबलेट या कंप्यूटर पर ही आराम से कर लें. आपकी सुविधा के लिए इस आर्टिकल में हम डायरेक्ट लिंक्स भी दे रहे हैं. आइये जानते हैं कि इस लिस्ट में आपके लिए कौन-कौन से खास इ-लर्निंग कोर्सेज शामिल हैं:

  • फ़ूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गेनाइजेशन (FAO), यूनाइटेड नेशन्स द्वारा प्रस्तुत कोर्सेज

FAO, यूनाइटेड नेशन्स  द्वारा प्रस्तुत किये जा रहे प्रमुख इ-लर्निंग कोर्सेज में फ़ूड एवं न्यूट्रीशन सिक्यूरिटी, सामाजिक और आर्थिक विकास तथा प्राकृतिक संसाधनों का स्थाई प्रबंधन जैसे विभिन्न विषय शामिल हैं. डायरेक्ट लिंक - https://elearning.fao.org/

  • इंटरनेशनल ट्रेनिंग सेंटर, इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन (ITC-ILO)

इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन का इंटरनेशनल ट्रेनिंग सेंटर एक एडवांस्ड टेक्निकल और वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर है जो विभिन्न सरकारों, कर्मचारियों और एम्पलॉयर ऑर्गेनाइजेशन्स के लिए बिना किसी भी भेदभाव के लेबर, वर्क, टेक्नोलॉजी और ट्रेनिंग के सम्बन्ध में विभिन्न लर्निंग, नॉलेज शेयरिंग और इंस्टीट्यूशनल कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम्स ऑफर करता है.

डायरेक्ट लिंक - https://www.itcilo.org/courses

  • इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड

यह ट्रेनिंग प्रोग्राम देश-दुनिया की अर्थव्यवस्थाओं के संबंध में मैक्रोइकनोमिक एनालिसिस, बैलेंस ऑफ़ पेमेंट इश्यूज़, फाइनेंशल मार्केट्स एंड इंस्टीट्यूशंस, मॉनिटरी एंड फिस्कल पॉलिसी, स्टैटिस्टिकल और लीगल फ्रेमवर्क्स के साथ मैक्रो फाइनेंशल लिंकेजेज जैसे टॉपिक्स पर इ-लर्निंग कोर्सेज ऑफर कर रहा है.

डायरेक्ट लिंक - IMF Online Learning

  • यूनाइटेड नेशन्स वीमेन ट्रेनिंग सेंटर

यह इ-लर्निंग कैंपस पूरी दुनिया में जेंडर इक्वेलिटी के लिए विश्व स्तर का इनोवेटिव ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है. यहां से आप जेंडर इक्वेलिटी, वीमेन राइट्स और वीमेन एम्पावरमेंट को अपना समर्थन देने के लिए जानकारी और ट्रेनिंग हासिल कर सकते हैं.

डायरेक्ट लिंक -  https://trainingcentre.unwomen.org/

  • ट्रेड और डेवलपमेंट के लिए यूनाइटेड नेशन्स कांफ्रेंस (UNCTAD)

फिलहाल UNCTAD ट्रेड, जेंडर एंड डेवलपमेंट और नॉन-टैरिफ मेजर्स इन ट्रेड नाम से 2 प्रमुख कोर्स केटेगरीज ऑफर कर रहा है.

डायरेक्ट लिंक -  UNCTAD e-Learning on Trade

  • यूनाइटेड नेशन्स वर्ल्ड टूरिज्म ऑर्गेनाइजेशन (UNWTO)

यह यूनाइटेड नेशन्स का एक ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म है जो टूरिज्म सेक्टर, टूरिज्म की चुनौतियों और ट्रेवल मार्केटिंग और स्थिरता के सम्बन्ध में 100 फीसदी ऑनलाइन कोर्सेज ऑफर करता है. टूरिज्म इंडस्ट्री के वर्किंग प्रोफेशनल्स भी यहां से कोई भी सूटेबल कोर्स अपनी स्पीड के मुताबिक कर सकते हैं.  

डायरेक्ट लिंक -  Tourism Online Academy

  • यूनाइटेड नेशन्स एजुकेशनल, साइंटिफिक एंड कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन (UNESCO)

इस कोविड – 19 लॉकडाउन के दौरान UNESCO आपके लिए अर्थात पेरेंट्स, टीचर्स, स्टूडेंट्स और स्कूल सिस्टम्स के लिए इंटरेक्शन और सोशल केयरिंग को ध्यान में रखकर निम्नलिखित दो केटेगरीज़ में अपने इ-लर्निंग कोर्सेज ऑफर कर रहा है जैसेकि:

डिस्टेंस लर्निंग सोल्यूशन्स

डायरेक्ट लिंक -  https://en.unesco.org/covid19/educationresponse/solutions

कोविड – 19 रिस्पोंस के लिए ग्लोबल एजुकेशन कोलिशन - # लर्निंग नेवर स्टॉप्स

डायरेक्ट लिंक - https://en.unesco.org/covid19/educationglobalcoalition

यूनाइटेड नेशन्स के कुछ अन्य प्रमुख इ-लर्निंग कोर्सेज के नाम और उनके डायरेक्ट लिंक्स

  • ह्यूमन राइट्स काउंसिल (HRC)

डायरेक्ट लिंक - e-Learning tool on the Human Rights Council and its mechanisms

  • इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी (IAEA)

डायरेक्ट लिंक - Cyber Learning Platform for Network Education and Training

  • इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन (ILO)

डायरेक्ट लिंक - e-Learning tools on child labour

  • इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर माइग्रेशन (IOM)

डायरेक्ट लिंक - IOM e-Campus

  • इंटरनेशनल टेलीकम्यूनिकेशन एकेडमी (ITU)

डायरेक्ट लिंक - ITU Academy

  • यूनाइटेड नेशन्स एनवायरनमेंट प्रोग्राम (UNEP)

डायरेक्ट लिंक - Learn with UN Environment

  • वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (WTO)

डायरेक्ट लिंक - WTO distance learning

जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.

ये भी जरुर पढ़ें: 

कोविड - 19 लॉकडाउन: इग्नू के ज्ञान दर्शन, ज्ञानवाणी और ज्ञानधारा हैं सर्वश्रेष्ठ एजुकेशनल रिसोर्सेज

कोर्सेरा: कोविड 19 लॉकडाउन में स्टूडेंट्स यहां से करें फ्री ऑनलाइन कोर्सेज

Anjali is an experienced content developer and Hindi translator with experience in a variety of domains including education and advertising. At jagranjosh.com, she develops Hindi content for College, Career and Counselling sections of the website. She is adept at creating engaging and youth-oriented content for social platforms. She can be contacted at anjali.thakur@jagrannewmedia.com.
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News