CSIR –सेंट्रल ग्लास एंड सिरेमिक रिसर्च इंस्टीट्यूट (CGCRI) ने ‘डेवलपमेंट ऑफ सिरेमिक मेंब्रेन बेस्ड प्रोसेस फॉर ट्रीटमेंट एंड रीसाइक्लिंग ऑफ टेक्सटाइल एफ्लुएंट टुवर्ड्स जीरो डिस्चार्ज कॉन्सेप्ट’ और ‘डेवलपमेंट ऑफ हाई एलुमिना कास्टेबल्स फॉर सीमेंट इंडस्ट्री’ शीर्षक प्रोजेक्ट्स हेतु JRF और प्रोजेक्ट असिस्टेंट के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी 27 जून 2017 को आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
विज्ञापन सं. : जीसी/ आर एंड ए/ जॉइंट/ जून/ 2017
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
वॉक-इन इंटरव्यू की तिथि : 27 जून 2017.
पदों का विवरण :
•प्रोजेक्ट असिस्टेंट – 2 पद
•जूनियर रिसर्च फेलो (जेआरएफ) – 1 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक/तकनीक योग्यता और अनुभव :
प्रोजेक्ट असिस्टेंट(जीएपी 0356) : कैमिकल इंजीनियरिंग/कैमिकल टेक्नोलॉजी/पोलिमर साइंस एंड टेक्नोलॉजी में बीई/बीटेक या कैमिस्ट्री/एनवायरनमेंटल साइंस में एमएससी.
अन्य पदों के पात्रता-मानदंडों की जानकारी के लिए नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना के लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी 27 जून 2017 को (प्रात: 11 बजे) ‘सीएसआईआर– सीजीसीआरआई, कोलकाता’में आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.
16-24 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं के लिए मौका; 23000+ जॉब्स के लिए करें आवेदन, LDC, MTS और अन्य पद
30000 जॉब्स जून के पहले 10 दिनों में: डिफेंस, पुलिस/पैरामिलिट्री, क्लेरिकल, बैंक, एडमिन जॉब्स
Comments
All Comments (0)
Join the conversation