सीएसआईआर - इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ पैट्रोलियम, देहरादून, (सीएसआईआर- आईआईपी) ने टेकनीकल असिस्टेंट एवं टेकनीशियन के 03 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में 30 जून 2017 को या पहले आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण -
विज्ञापन सं - 01/2007
महत्वपूर्ण तिथियां -
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 30 जून 2017
रिक्तियों का विवरण -
कुल पद - 03
- टेक्निकल असिस्टेंट - 01 पद
- टेक्नीशियन (कम्प्यूटर साइंस) - 01 पद
- टेक्नीशियन (कैमिकल साइंस) - 01 पद
योग्यता मानदंड -
शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता एवं अनुभव -
- टेकनीकल असिस्टेंट - बी.एससी. (साइंस) में प्रथम श्रेणी तथा साथ में लाइब्रेरी साइंस में बैचलर.
- टेकनीशियन (कम्प्यूटर साइंस) - विज्ञान विषयों के साथ 55 प्रतिशत अंक में एसएससी/ 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण तथा आईटीआई प्रमाण पत्र या ‘कम्प्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्क मेंटेनेंस’ में राष्ट्रीय/ राज्य व्यापार प्रमाण पत्र या संबंधित व्यापार यानि ‘कम्प्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्क मेंटेनेंस’ में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रशिक्षु प्रशिक्षण के रूप में 2 वर्ष का पूर्णकालिक अनुभव.
- टेकनीशियन (कैमिकल साइंस) - विज्ञान विषयों के साथ 55 प्रतिशत अंक में एसएससी/ 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण तथा आईटीआई प्रमाण पत्र या ‘‘लैबोरेट्री असिसटेंट (कैमिकल प्लांट)’’ में राष्ट्रीय/राज्य व्यापार प्रमाण पत्र या संबंधित व्यापार यानि ‘‘लैबोरेट्री असिसटेंट (कैमिकल प्लांट)’’ में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रशिक्षु प्रशिक्षण के रूप में 2 वर्ष का पूर्णकालिक अनुभव.
अन्य पदों हेतु आवश्यक शैक्षणिक योग्यता के लिए कृपया नीचे आधिकारिक सूचना देखें.
चयन प्रक्रिया -
इन पदों के लिए चयन एक ‘व्यापार परीक्षा/कौशल परीक्षा’ के माध्यम से किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें -
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट http://www.iip.res.in से आवेदन प्रपत्र को डाउनलोड कर सकते हैं. सभी पहलुओं में पूर्ण आवेदन पत्र को आयु, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव आदि के प्रमाण पत्रों, दस्तावेजों की स्वयं प्रमाणित प्रतियों के साथ भेजे. आवेदन पत्र 30 जून 2017 को या पहले पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट द्वारा नियंत्रक प्रशासन, सीएसआईआर - इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ पैट्रोलियम, पी.ओ., आई.आई.पी, मोहकमपुर, हरिद्वार रोड, देहरादून - 248005 (उत्तराखंड) पर भेजें.
अन्य नौकरी अधिसूचनाएं:
हैदराबाद विश्वविद्यालय में कंसल्टेंट्स के 07 पदों के लिए 10 जून तक करें आवेदन
RGSSH में पैरामीडिकल और सपोर्ट स्टाफ के 124 पदों के लिए वेकेंसी, करें शीघ्र आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation