देना बैंक ने प्रबंधक (सुरक्षा) के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 29 अप्रैल 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथि :
•आवेदन-पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि : 29 अप्रैल 2017
पदों का सार :
•प्रबंधक (सुरक्षा) – 16 पद
आयु-सीमा : 35वर्ष
शैक्षिक योग्यता :
अभ्यर्थियों को किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक अवश्य होना चाहिए.
पात्रता-मानदंड :
थलसेना/नौसेना/वायुसेना में न्यूनतम 5 वर्ष की सेवा कर चुका अधिकारी. या न्यूनतम एएसपी/डीएसपी के रैंक का उस रैंक में 5 वर्ष की सेवा कर चुका अधिकारी. या पैर मिलिट्रीफोर्सेस में सामान रैंक का उस रैंक में 5 वर्ष की सेवा कर चुका अधिकारी. अनुभव पूर्न्कैल्क और योग्यता-प्राप्ति उपरांत का होना चाहिए.
आवेदन-शुल्क :
•एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी – रु.50/- (केवल डाक-खर्च)
•अन्य सभी अभ्यर्थी (ओबीसी / भूतपूर्व सैनिकों सहित)–400/-
आवेदन-शुल्क का भुगतान देना बैंक की किसी निकटवर्ती शाखा में जाकर शुल्क-भुगतान-चालान द्वारा या किसी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक के माध्यम से एनईएफटी द्वारा किया जाना अनिवार्य है. किसी अन्य पद्धति से शुल्क का भुगतान स्वीकार नहीं किया जाएगा. शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल 2017(दूरदराज के क्षेत्रों के लिए 6 मई ) है.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी अपने आवेदन-पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए प्रारूप में साफ-सुथरे ढंग से टाइपकरवाकर या हाथ से लिखकर भेज सकते हैं.अभ्यर्थियों को आवेदन-पत्र पर अपना हाल का पासपोर्ट आकार का फोटोग्राफ चिपकाना चाहिए और उस पर आरपार हस्ताक्षर करना चाहिए. आवेदन-पत्र के साथ समस्त आवश्यक दस्तावेजों की सत्यापित प्रतियाँ, मूल शुल्क-भुगतान-चालान या एनईएफटी रसीद संलग्न होनी चाहिए और उसे डाक से भेजा जाना चाहिए. आवेदन-पत्र उप महाप्रबंधक (एचआरएम), देना कॉरपोरेट सेंटर, तीसरी मंजिल, प्लॉटनं. सी– 10, जी ब्लॉक, बांद्रा-कुर्लाकॉम्प्लेक्स, बांद्रा (पूर्व), मुंबई-400051को संबोधित किए जाने चाहिए.
चयन-प्रक्रिया :
चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा. मानदंड पूरे करने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. कॉल-लेटरईमेल द्वारा भेजा जाएगा.
20000+सरकार नौकरियां; अप्रैल के पहले दो वीक में घोषित, ग्राम डाक सेवक, अपरेंटिस सहित अन्य पद
ESIC में 102 फैकल्टी पदों के लिए 2 मई तक करें आवेदन
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लि. में जूनियर सहायक, इंजीनियरिंग सहायक ट्रेनी और नर्स के 15 पदों हेतु वेकेंसी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation