आईसीआरआर-डायरेक्टरेट ऑफ़ फूट एंड माउथ डिजीज (डीएफएमडी) ने यंग प्रोफेशनल के 09 पदों पर भर्ती के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू कार्यक्रमों की घोषणा किया है. इन पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 17 मार्च 2017 को आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
अधिसूचना सं: 3-28 (विविध) / 2016-17 डीएफएमडी / 5455
महत्वपूर्ण तिथियां:
• वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि: 17 मार्च 2017
रिक्तियों का विवरण
- यंग प्रोफेशनल-I: 02 पद
- यंग प्रोफेशनल-II: 07 पद
पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता
- यंग प्रोफेशनल-I: डिप्लोमा / ग्रेजुएट / फूट एंड माउथ डिजीज, बॉयलर ऑपरेटर के लिए लाइसेंस के साथ / प्रमाण पत्र भी होना चाहिए.
- यंग प्रोफेशनल-II: बीटेक (कम्प्यूटर साइंस इंस्ट्रूमेंटेशन), बीसीए / एमसीए, एमबीए, चार्टर्ड / कास्ट अकाउंटेंट.
आयु सीमा: 21-45 वर्ष
आवेदन कैसे करें:
इन पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 17 मार्च 2017 को आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. इंटरव्यू का वेन्यू होगा-इंटरनेशनल सेण्टर फॉर फूट एंड माउथ डिजीज,अरुगुल,भुबनेश्वर, ओडिशा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation