स्वास्थ्य सेवा निदेशालय, दिल्ली सरकार ने आम आदमी मोहल्ला क्लिनिक के लिए डॉक्टरों के पैनल हेतु आवेदन आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार 9 से 13 अक्टूबर 2017 तक आयोजित होने वाले इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं. सेवानिवृत्त और निजी डॉक्टर भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि
वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि: 09 से 13 अक्टूबर 2017, उसके बाद प्रत्येक शुक्रवार को अगले दो महीनों के लिए दोपहर 01.00 बजे से 04.00 बजे के बीच.
रिक्ति विवरण
डॉक्टर/फिजिशियन
पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता: डॉक्टरों के पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता एम.बी.बी.एस है साथ ही डीएमसी के साथ वैध पंजीकरण होना चाहिए.
आवेदन कैसे करें:
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 9 से 13 अक्टूबर 2017 तक चलने वाले इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. साथ ही उसके बाद प्रत्येक शुक्रवार को अगले दो महीनों के लिए दोपहर 01.00 बजे से 04.00 बजे के बीच इंटरव्यू आयोजित की जाएगी-
- कॉन्फ्रेंस हॉल 2 सरा तल, स्वास्थ्य सेवा निदेशालय एफ -17, कड़कड़डूमा शाहदरा, दिल्ली -110032 (पूर्व),
- नार्थ ओ / ओ सीडीएमओ (नार्थ डिस्ट्रिक्ट) दिल्ली सरकार औषधालय भवन, 1 ला तल, गुलाबी बाग, दिल्ली -110007
- साउथ ओ / ओ सीडीएमओ (साउथ ईस्ट ) दिल्ली सरकार औषधालय भवन, 1 ला तल, पीवीआर साकेत, दिल्ली -110017
Comments
All Comments (0)
Join the conversation