जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झूँझुनुं (राजस्थान) ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है. पात्र उम्मीदवार 23 फरवरी 2018 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचाना विवरण:
अधिसूचना क्रमांक: स्था./2018/343 दिनांक 30 जनवरी 2018
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि: 23 फरवरी 2018 को शाम 05 बजे तक
साक्षात्कार की तिथि: 12 मार्च 2018 को सुबह 09 बजे से
पद रिक्ति विवरण:
• चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी: चार पद (एक पद महिला उम्मीदवार के लिए आरक्षित)
पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
• चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी: उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से पांचवी कक्षा उत्तीर्ण किया हो या समकक्ष. साथ में देवनागरी लिपि में हिंदी का ज्ञान होना चाहिए.
• शारीरिक योग्यता- उम्मीदवार का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा होना चाहिए.
उम्मीदवारों को आरक्षण में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी.
आयु सीमा: एक जनवरी 2018 को कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 35 वर्ष
चयन प्रक्रिया:
शोर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची 07 मार्च 2018 को विभागीय वेबसाईट http://ecourts.gov.in/Jhunjhunun पर अपलोड करने के साथ ही नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा की जाएगी. चयनित उम्मीदवार 12 मार्च 2018 को सुबह 09 बजे से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झूँझुनुं में साक्षात्कार में सम्मिलित हो सकते हैं.
आवेदन शुल्क:
सामन्य जाति: 100 /- रूपए
अति./पि./व.: 100 /- रूपए
अनुसूचित जाति: 60 /- रूपए
अनुसूचित जन जाति: 60 /- रूपए
आवेदन शुल्क जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झूँझुनुं (राज.) के नाम डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से देय होगा.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार सादे कागज पर बायो डाटा के माध्यम से या निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पद हेतु आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार आवेदन पत्र को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय परिसर झूँझुनुं (राजस्थान) के पते पर डाक द्वारा भेज सकते हैं या स्वयं जमा कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation