चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशालय राजस्थान ने गैर अनुसूचित क्षेत्र नर्स ग्रेड-II के रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में 12 मई 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
क्रमांक- नर्सिंग/ नर्स श्रे. द्वतीय/एमएनआईटी/ (सीधी भर्ती-2018)/2018/327 दिनांक- 09 अप्रैल 2018
महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि- 12 अप्रैल 2018
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 12 मई 2018
पद रिक्ति विवरण:
पद नाम व संख्या-
नर्स ग्रेड-II - 4155 पद
• नर्स ग्रेड II (पुरुष) -2080 पद
• नर्स ग्रेड II (महिला) -2075 पद
• नर्स ग्रेड II (पुरुष) -181 पद
• नर्स ग्रेड II (महिला) -178 पद
(राज्य सरकार के नियमानुसार आरक्षण में छूट) अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
नर्स ग्रेड-II- सीनियर सेकेंडरी या समकक्ष पास. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से जीएनएम या समकक्ष कोर्स. आरएनसी में पंजीकरण.
पात्रता मानदंड, शैक्षिक योग्यता संबंधी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
आयु: 01 जनवरी 2019 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष (राज्य सरकार के नियमानुसार आयु में छूट)
आवेदन शुल्क:
• सामान्य वर्ग/ ओबीसी (क्रीमीलेयर) एवं अन्य राज्य के उम्मीदवार- रु. 500/- • ओबीसी/ अति पिछड़ा वर्ग (एमबीसी) एससी/ एस टी/एवं सहरिया उम्म्द्वारों के लिए- रु. 300/-
• विधवा/ तलाक शुदा/ सभी श्रेणी के विशेष योग्य जन के लिए- रु. 250/-
आवेदन कैसे करें:
पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में 12 मई 2018 तक विभागीय अधिकृत वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
---
मई 2018 में निकली नर्स की सरकारी नौकरियां
- स्टाफ नर्स के 160 पदों के लिए करें आवेदन, सैलरी रु. 45000 और देय भत्ते
- इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, इंडियन रेलवे में निकली है स्टाफ नर्स और लैब असिस्टेंट पदो के लिए वेकेंसी
- म्यूनिसिपल कारपोरेशन पिंपरी चिंचवड ने जीएनएम स्टाफ नर्स, डीईओ और अन्य 126 पदों की वेकेंसी निकाली
- जिला स्वास्थ्य समिति गजपति भर्ती 2018, एमओ, स्टाफ नर्स और अन्य 94 पदों की वेकेंसी
- बृहन्मुंबई महानगरपालिका रिक्रूटमेंट 2018; स्टाफ नर्स के 867 वेकेंसी के लिए करें आवेदन
- नेशनल हेल्थ मिशन, असम में निकली है स्टाफ नर्स सहित अन्य 508 वेकेंसी, अंतिम तिथि 15 मई
- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कबीरधाम में निकली 31 नर्सिंग ऑफिसर, स्टाफ नर्स व अन्य वेकेंसी
- AIIMS, ऋषिकेश में पब्लिक हेल्थ नर्स और लाइब्रेरियन पदों की वेकेंसी
- पारीछा तापीय विद्युत परियोजना ने स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट एवं अन्य पदों की भर्ती निकाली
- एम्स ऋषिकेश में नर्स एवं लाइब्रेरियन की निकली वेकेंसी, जल्द करें आवेदन
- कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट ने किया है नर्स के रिक्तियों के लिए आवेदन, इंटरव्यू से होगी भर्ती
Comments
All Comments (0)
Join the conversation