क्या आप कुछ ऐसी कंपनियों का बारे में सोचते हैं जहाँ काम करना आपका सपना है? जरूर, अन्य वर्किंग प्रोफेशनल्स की तरह आपने भी कुछ बड़ी कॉर्पोरेट कंपनियों में काम करने का सपना देखा होगा. लेकिन,ऐसी कंपनी में जॉब पाना वास्तव में बहुत कठिन हैं क्योंकि आप के अलावा भी कई अन्य जॉब सीकर्स हैं जो उसी कंपनी में काम करने का सपना देख रहे हैं जिसका आप देखते आये हैं. लेकिन जॉब इंटरव्यू में प्रभावशाली परफॉरमेंस की मदद से आप उनकी कतार से अलग हो सकते हैं और अपने सपने को पूरा कर सकते हैं. इसके लिए आपको अच्छी तरह जॉब इंटरव्यू की तैयारी करनी होगी. जॉब इंटरव्यू की तैयारी के करने के कई ऐसे तरीके हैं जो जॉब पाने में आपकी मदद कर सकते हैं. परन्तु इस लेख में हमने उनमें से कुछ के बारे में समझाने की कोशिश की है.
अपनी ड्रीम कंपनियों को चुनें
जो व्यक्ति अपने सपनों की कल्पना नहीं कर सकता वह कभी अपने सपनों को साकार भी नहीं कर सकता है. इसी तरह आप तब तक अपनी ड्रीम कंपनी में जॉब नहीं पा सकते जब तक आप अपनी ड्रीम कंपनियों का चयन नहीं करते है. अपनी ड्रीम कंपनियों का चयन करने से आपको उसके लिए ज़रूरी तैयारी करने में मदद मिल सकती है. इसलिए, सबसे पहले ऐसी कंपनियों का चयन करें जहां आप वास्तव में काम करना चाहते हैं. इससे आपको आवश्यक तैयारी जैसे कि आवश्यक एक्शन प्लान बनाने में, जॉब से जुड़े महत्वपूर्ण डिटेल्स इकठ्ठा करने में तथा जॉब इंटरव्यू के लिए ज़रूरी प्रीपरेशन करने में मदद मिल सकती है. यह प्रक्रिया अपनाने से आपको आसानी से जॉब इंटरव्यू क्रैक करने में मदद मिल सकती है.
ड्रीम कंपनियों के बारे में जानकारी इकठ्ठा करें
ऐसी कंपनियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी इकठ्ठा करना जहाँ काम करने का आप सपना देखते हैं, ड्रीम कंपनियों के जॉब इंटरव्यू क्रैक करने में आपकी मदद कर सकता है. इसमें ड्रीम कंपनी के कोर वैल्यूज, ग्रोथ रेट्स, प्रोडक्टविटी, वर्क कल्चर, सैलरी स्ट्रक्चर, एम्प्लॉई रिटेंशन और अप्रेजल शामिल हो सकता है, जो कि कंपनी में आपके पूरे करियर पर गहरा प्रभाव डाल सकता है. इसलिए आपनी ड्रीम कंपनियों के बारे में पर्याप्त जानकारी इकठ्ठा करने के बाद,उनकी मदद से कंपनी के बारे में एक विवेकपूर्ण निष्कर्ष निकलने की कोशिश करें. इससे आपको कुछ ऐसी संभावित चुनौतियों और समस्याओं के बारे में पता लगाने में मदद मिल सकती है जो भविष्य में आपकी सफलता और विकास में रोड़ा बन सकती हैं. चुनौतियों और समस्याओं की धुंधली सी तस्वीर भी सही निर्णय लेने में आपकी मदद कर सकती है.
प्रोफेशनल्स से संपर्क बढ़ाएं
ड्रीम कंपनियों में जॉब हासिल करने में वहां काम कर रहे प्रोफेशनल्स से सपर्क बनाने का आपको कई मायनों में फायदा मिल सकता है,जैसे कि आप जॉब इंटरव्यू आदि से जुड़े कई ज़रूरी तथ्यों के बारे में जानकारी और उनका सामना करने का सुझाव प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा, इससे आपको यह समझने में भी मदद मिल सकती है कि किसी खास समय पर क्या करना सही या गलत हो सकता है. इसलिए, टारगेटेड कंपनियों में काम कर रहे प्रोफेशनल से अपना संपर्क बढ़ाएं
सेलेक्शन प्रोसेस को समझें
जो आदमी चलने का सलीका नहीं जनता वह किसी भी गंतव्य तक नहीं जा सकता. यह लाइफ की हर जर्नी पर लागू होता है. चाहे वह सुदूर बसे किसी शहर की जर्नी पर जाना हो या तरक्की की सीढीयाँ चढ़नी हो. अगर आप कैंडिडेट सेलेक्शन प्रोसेस के बारे में नहीं जानते हैं,तो आप अपनी ड्रीम कंपनी में जॉब भी नहीं हासिल कर सकते. हालांकि लगभग सभी कॉर्पोरेट कंपनियों में एक ही तरह के कैंडिडेट सेलेक्शन प्रोसेस को अपनाया जाता है परन्तु यह कुछ खास कंपनियों में अलग भी हो सकता है. एक बार कैंडिडेट सेलेक्शन प्रोसेस के किसी खास स्टेज के नियम को फॉलो करने में फेल होने के बाद आपको दोबारा मौका नहीं मिलेगा. इसलिए,अपनी ड्रीम कंपनी में अपनाएं जाने वाले कैंडिडेट सेलेक्शन प्रोसेस के बारे में पर्याप्त जानकारी हासिल करें और उसके अनुसार ही अपना अगला कदम उठायें. इससे आपको कैंडिडेट सेलेक्शन प्रोसेस के बारे में अपनी समझ विकसित करने में मदद मिल सकती है जो ड्रीम कंपनी में जॉब पाने में आपकी मदद कर सकती है.
जानकारी के अनुसार प्रिपरेशन करें
अच्छे रिजल्ट के लिए हमेशा प्रोफेशनल और स्मार्ट प्रिपरेशन की ज़रूरत होती है. यदि आप प्रिपरेशन नहीं करते हैं,तो आप जॉब इंटरव्यू क्रैक नहीं कर सकते. लेकिन ऐसी किसी चीज की तैयारी करना जो जॉब इंटरव्यू की दृष्टि से ज़रूरी नहीं है समय की बर्बादी के अलावा कुछ भी नहीं है. इसलिए सबसे पहले यह जानने की कोशिश करें कि जॉब इंटरव्यू क्रैक करने के लिए आपको किन किन चीजों की तैयारी करने की ज़रूरत है ? जॉब इंटरव्यू प्रिपरेशन के इस तरीके की मदद से आपको अपनी ड्रीम कंपनी में आसानी से जॉब मिल सकती है.
आखिरकार
मौजूदा कॉर्पोरेट जगत में ड्रीम कंपनियों में जॉब पाना और उसको करते हुए सर्वाईव कर पाना चुनौतीपूर्ण है, जिसे लगभग हर प्रोफेशनल अपने प्रोफेशनल लाइफ में फेस करता है. लेकिन टारगेटड कंपनियों को चुनने, उनके बारे में जानकारी इकठ्ठा करने, प्रोफेशनल्स से संपर्क बढ़ाने, सेलेक्शन प्रोसेस की अच्छी समझ विकसित करने और आवश्यक तैयारी करने से यह कठिन काम भी आसानी से किया जा सकता है. इस लेख में हमने ड्रीम कंपनियों में जॉब हासिल करने के कारगर तरीके को समझाने की कोशिश की है जो जॉब इंटरव्यू क्रैक करने में आपकी मदद कर सकते है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation