दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (DSSSB) ने DSSB PRT टियर-II परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट से आवेदन पत्र संख्या एवं जन्म तिथि के आधार पर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
DSSSB PRT टियर-II परीक्षा का आयोजन 04 अक्टूबर, 05 अक्टूबर, 08 अक्टूबर ,09 अक्टूबर,10 अक्टूबर और 11 अक्टूबर 2018 को किया जाना है.उक्त परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड संगठन के अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
-----------------
उल्लेखनीय है किDSSSB TGT PGT परीक्षा का आयोजन 30 सितम्बर एवं 13, 14 एवं 28 अक्टूबर 2018 को किया जाना है. परीक्षा 10:30 से 12:30 के बीच आयोजित किया जायेगा. DSSSB ने राष्ट्रीय राजधानी में PRT टीचर्स पदों पर भर्ती हेतु जुलाई में अधिसूचना जारी किये थे. योग्य उम्मीदवारों से बोर्ड द्वारा कुल 4,366 पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये थे.
DSSSB PRT परीक्षा पैटर्न
DSSSB PRT परीक्षा 200 ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न होंगे जिसके हल के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जायेगा. 200 प्रश्नों में जनरल अवेयरनेस, जनरल इंटेलिजेंस & रीजनिंग एबिलिटी, अरिथमेटिकल & न्यूमेरिकल एबिलिटी, हिंदी लैंग्वेज & कॉम्प्रिहेंशन, इंग्लिश लैंग्वेज & कॉम्प्रिहेंशन एवं सबंधित विषय (टीचिंग मेथोडोलॉजी/ B.El.Ed./D.Ed./NTT/JBT इत्यादि). गलत उत्तर देने पर प्रत्येक प्रश्न के लिए 0.25 अंक काट लिए जायेंगे.
उम्मीदवार नीचे दिए लिंक से भी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation