रोजगार समाचार (11 मार्च-17 मार्च) में इस सप्ताह 1000 से अधिक सरकारी नौकरियों के लिए विभिन्न विभागों द्वारा आवेदन आमंत्रित किये गये हैं, जिनमें से प्रमुख हैं NITIE, DFMD, नैफेड, सेल, प्रसार भारती, आदि.
इस सप्ताह कई लोकप्रिय पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं, जैसे – रजिस्ट्रार, डिप्टी रजिस्ट्रार, सहायक रजिस्ट्रार और अग्निशमन अधिकारी, यंग प्रोफेशनल, ऑपरेटर कम टेक्नीशियन आदि.
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग (एनआईटीआईई) ने रजिस्ट्रार, डिप्टी रजिस्ट्रार, सहायक रजिस्ट्रार और अग्निशमन अधिकारी के 5 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख से 3 सप्ताह (13 मार्च 2017) के भीतर आवेदन कर सकते हैं.
इस सप्ताह रोजगार समाचार (11 मार्च-17 मार्च) में प्रकाशित अन्य रिक्तियां निम्न हैं...
यूपी में बनें गन्ना अधिकारी, श्रम आयुक्त, गणना अधिकारी, डीआइओएस; 251 पदों के लिए योग्यता स्नातक
एडसिल (इंडिया) लिमिटेड में असिस्टेंट सहित 132 अन्य पदों के लिये वेकेंसी, करें आवेदन
विभिन्न विभागों में एलडीसी, तकनीकी सहायक और अन्य पदों के लिए करें आवेदन
आईसीआरआर-डायरेक्टरेट ऑफ़ फूट एंड माउथ डिजीज (डीएफएमडी) ने यंग प्रोफेशनल के 09 पदों पर भर्ती के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू कार्यक्रमों की घोषणा किया है. इन पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 17 मार्च 2017 को आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
सेल, भिलाई स्टील प्लांट ने ऑपरेटर कम टेक्नीशियन समेत अन्य रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ सेल के ऑफिशियल वेबसाइट से 16 मार्च 2017 तक या इससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
एडसिल (इंडिया) लिमिटेड, नोएडा ने नोडल ऑफिसर सहित अन्य 132 पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार 19 मार्च 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
रोजगार समाचार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का एक साप्ताहिक प्रकाशन है जिसे, हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी व कई अन्य भाषाओं में प्रकाशित किया जाता है.
इस सप्ताह के लेटेस्ट रोजगार समाचार (11-17 मार्च) के लिए नीचे दी गयी सारणी देखें:
Comments
All Comments (0)
Join the conversation