ईएसआईसी मॉडल हॉस्पिटल, बड्डी, एचपी स्पेशलिस्ट एवं सीनियर रेजिडेंट पदों पर भर्ती के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन कर रहा है. योग्य उम्मीदवार 28 जनवरी 2019 को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
वॉक-इन-इंटरव्यू- 28 जनवरी 2019 (सोमवार), पूर्वाहन 11 बजे से अपराहन 2 बजे तक.
रिक्ति विवरण:
कॉन्ट्रैक्चुअल स्पेशलिस्ट, फुल टाइम/पार्ट टाइम- 10 पद
एनेस्थेसिया- 1 पद
रेडियोलॉजी- 2 पद
मेडिसिन- 2 पद
पल्मनरी मेडिसिन- 1 पद
ऑब्स & गायने- 1 पद
पेडियाट्रिक्स- 2 पद
डर्माटोलॉजी- 1 पद
सीनियर रेसिडेंट्स 3 वर्षों के लिए- 4 पद
ऑब्स. एंड गायने. -1 पद
एनेस्थेसिया- 2 पद
पेडियाट्रिक्स- 1 पद
सीनियर रेसिडेंट्स जीडीएमसी 1 वर्षीय रेजीडेंसी स्कीम के अंतर्गत- 4 पद
एनेस्थेसिया- 1 पद
ओर्थोपेडिक्स- 1 पद
मेडिसिन- 1 पद
नर्सरी पेडियाट्रिक्स- 2 पद
ऑब्स एंड गायने- 2 पद
आईसीयू- 2 पद
सर्जरी- 2 पद
ऑय- 2 पद
पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता-
सीनियर रेजिडेंट 3 वर्षीय- सम्बन्धित स्पेशलिटी में पीजी डिग्री या डिप्लोमा.
स्पेशलिस्ट- पीजी डिग्री या समकक्ष के साथ 3 वर्षों का पोस्ट पीजी अनुभव या पीजी डिप्लोमा के साथ सम्बन्धित स्पेशलिटी में 5 वर्षों का पोस्ट पीजी अनुभव.
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
आयु सीमा:
सीनियर रेसिडेंट्स, जीडीएमसी के अंतर्गत- 35 वर्ष
सीनियर रेसिडेंट्स 3 वर्षीय- 37 वर्ष
स्पेशलिस्ट- 45 वर्ष
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार28 जनवरी 2019 (सोमवार) पूर्वाहन 11 बजे से अपराहन 2 बजे तक मेडिकल सुप्रिनटेन्डेंट ऑफिस, विलेज: कथा, अपोजिट जिलेट फैक्ट्री, बड्डी, एचपी के पते पर वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए आ सकते हैं.
यह भी पढ़ें: सामान्य ज्ञान क्विज
इस नौकरी को पाने के लिए पढ़ें करेंट अफेयर्स
Comments
All Comments (0)
Join the conversation