भारत में आपके लिए एथिकल हैकिंग में मौजूद है उम्दा करियर स्कोप

Apr 9, 2021, 19:10 IST

पूरी दुनिया में अब एथिकल हैकर्स की एक ऐसी आर्मी मौजूद है जो हमारे देश सहित विश्व के सभी देशों के लोगों और कारोबारों को साइबर क्राइम्स से सुरक्षित रखने के लिए दिन-रात प्रयास कर रही है. इस आर्टिकल में हम आपके लिए भारत में एथिकल हैकिंग में उपलब्ध आकर्षक करियर स्कोप की जानकारी पेश कर रहे हैं.

Special Career Prospects of Ethical Hacking in India
Special Career Prospects of Ethical Hacking in India

एथिकल हैकिंग के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी

भारत सहित दुनिया के अनेक देशों में पिछले कुछ दशकों से प्रोफेशनल एथिकल हैकर्स की मांग लगातार बढ़ती ही जा रही है क्योंकि ये क्वालिफाइड और टैलेंटेड प्रोफेशनल्स हमारे कंप्यूटर सिस्टम्स और वेबसाइट्स को इल्लीगल हैकिंग अर्थात खतरनाक घुसपैठ से बचाते हैं. दरअसल, हमारे कंप्यूटर सिस्टम्स के डाटा तक अवैध या अनऑथोराइज्ड तरीके से एक्सेस करने को ही पूरी दुनिया में ‘हैकिंग’ के नाम से जाना जाता है. लेकिन जब, कंप्यूटर सिस्टम के किसी ऐसे ओनर की अनुमति और जानकारी से यह एक्टिविटी की जाती है, जिसके डाटा को लीगल फ्रेमवर्क के तहत एक्सेस किया जा रहा है, तो इसे ही ‘एथिकल हैकिंग’ कहा जाता है. एथिकल हैकिंग एक ऐसी मॉडर्न प्रोसेस है जो देश दुनिया में कंप्यूटर सिस्टम्स, सर्वर्स और इंटरनेट का उपयोग करने वाली सभी कंपनियों, फर्मों, संगठनों और सरकारी एजेंसियों को उनके कंप्यूटर नेटवर्क सिस्टम्स में आसानी से एक्सेस किये जा सकने के सभी संभावित खतरों की पहचान करके, समय रहते इनसे निपटने के कारगर तरीके उपलब्ध करवाती है. दुनिया के तकरीबन सभी देशों में सरकारी एजेंसियां, कंप्यूटर सेवी कंपनियां/ फर्में और कॉर्पोरेट हाउसेस एथिकल हैकर्स को हायर करती हैं ताकि ये ट्रेंड प्रोफेशनल्स उनके नेटवर्क सिस्टम्स में साइबर-क्राइम थ्रेट्स की पहचान करके उनसे अच्छी तरह निपट सकें.

भारत में एथिकल हैकिंग का लीगल स्टेटस

भारत के लीगल सिस्टम के अनुसार, हैकिंग एक गलत काम है जोकि एक दंडनीय अपराध भी है. भारत में एथिकल हैकिंग अभी बहुत लोकप्रिय नहीं है. लेकिन भारत के कानून में एथिकल हैकिंग के बारे में कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं बताया गया है और भारत का लीगल सिस्टम हैकिंग और एथिकल हैकिंग के संबंध में न्यूट्रल स्टेटस रखता है.

भारत में एथिकल हैकिंग के कोर्सेज के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और एजुकेशनल क्वालिफिकेशन्स 

एथिकल हैकिंग या साइबर सिक्योरिटी से संबंध फ़ील्ड्स में कोई कोर्स करने के लिए किसी खास एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की आवश्यकता नहीं होती है. किसी मान्यताप्राप्त एजुकेशन बोर्ड से अपनी  10वीं क्लास या 12वीं क्लास पास करने के बाद स्टूडेंट्स ये कोर्सेज कर सकते हैं. ये सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्सेज 6 महीने  से लेकर 1 साल की अवधि के हैं. आगे चलकर इस फील्ड में स्टूडेंट्स एडवांस कोर्स भी कर सकते हैं. एथिकल हैकिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज करने के लिए कैंडिडेट्स के पास कंप्यूटर साइंस या संबद्ध विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. एथिकल हैकिंग में महारत हासिल करने के लिए कैंडिडेट्स ने कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में मास्टरी जरुर हासिल की हो.  

भारत में आपके लिए उपलब्ध हैं एथिकल हैकिंग के प्रमुख कोर्सेज/ सर्टिफिकेट कोर्सेज

पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज

•    एमएससी – साइबर लॉ एंड इनफॉर्मेशन सिक्यूरिटी.
•    एमएससी – इनफॉर्मेशन सिक्यूरिटी एंड साइबर फॉरेंसिक्स
•    एमटेक – कंप्यूटर साइंस एंड इनफॉर्मेशन सिक्यूरिटी
•    एमटेक – साइबर सिक्यूरिटी
•    एमटेक - इनफॉर्मेशन सिक्यूरिटी एंड साइबर फॉरेंसिक्स
•    एमटेक - इनफॉर्मेशन सिक्यूरिटी
•    एमटेक – नेटवर्क कम्युनिकेशन एंड सिक्यूरिटी
•    एमटेक – नेटवर्क मैनेजमेंट एंड इनफॉर्मेशन सिक्यूरिटी.
•    पीजी डिप्लोमा - इनफॉर्मेशन सिक्यूरिटी
•    पीजी डिप्लोमा – साइबर लॉज
•    एडवांस्ड डिप्लोमा – एथिकल हैकिंग

सर्टिफिकेट कोर्सेज

•    सर्टिफाइड एथिकल हैकर (ईसी – काउंसिल)
•    सर्टिफाइड हैकिंग फॉरेंसिक इन्वेस्टिगेटर (ईसी – काउंसिल)
•    जीआईएसी सर्टिफाइड पेनेट्रेशन टेस्टर (जीपीईएन) – एसएएन और जीआईएसी
•    सर्टिफाइड इन्ट्रूजन एनालिस्ट (जीसीआईए)

भारत में इन प्रमुख प्रमुख इंस्टीट्यूट्स से करें एथिकल हैकिंग के विभिन्न कोर्सेज

•    इंस्टीट्यूट ऑफ़ इनफॉर्मेशन सिक्यूरिटी, मुंबई, चंडीगढ़
•    एथिकल हैकिंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली
•    अंकित फडिया ट्रेनिंग सेंटर, दिल्ली, बिहार, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, झारखंड, पंजाब, त्रिपुरा, राजस्थान, आंध्र प्रदेश
•    नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, कालीकट
•    मद्रास यूनिवर्सिटी, मद्रास
•    इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईआईआईटी), इलाहाबाद
•    एसआरएम यूनिवर्सिटी, तमिलनाडु

भारत में एथिकल हैकिंग की फील्ड में टॉप जॉब प्रोवाइडर्स

एथिकल हैकर्स के लिए अब दुनिया भर में पहले की तुलना में जॉब्स के काफी अवसर उपलब्ध हैं. आजकल भारत सहित दुनिया के सभी देशों की तकरीबन हरेक छोटी-बड़ी कंपनी के आईटी डिपार्टमेंट में एथिकल हैकर्स रखे जा रहे हैं. हमारे देश में एथिकल हैकर्स को जॉब प्रोवाइड करवाने वाले प्रमुख सेक्टर्स की एक लिस्ट यहां दी जा रही है:

•    सिविल एविएशन
•    कंप्यूटर साइंस एंड इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
•    कंसल्टेंसीज
•    ब्यूटी केयर एंड लाइफस्टाइल
•    बेसिक साइंसेज
•    एप्लाइड साइंसेज
•    बैंकिंग
•    इंश्योरंस
•    इन्वेस्टमेंट
•    आर्ट्स
•    मीडिया एंड एंटरटेनमेंट
•    मल्टीमीडिया
•    वेबडिजाइनिंग
•    एनीमेशन
•    एग्रीकल्चर
•    हॉर्टिकल्चर
•    डिफेन्स एंड पैरामिलिटरी सर्विसेज
•    डिजाइनिंग
•    मेडिसिन
•    जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन
•    लॉ एंड लीगल सर्विसेज
•    हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म

भारत में एथिकल हैकर्स के लिए उपलब्ध हैं ये प्रमुख जॉब प्रोफाइल्स

किसी एथिकल हैकर के काम में संबद्ध कम्पनी के सिस्टम में पेनेट्रेटिंग शामिल है, ठीक उसी तरह, जिस तरह से कोई पेशेवर हैकर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके आपकी कंपनी के कंप्यूटर और नेटवर्क सिस्टम्स को हैक कर सकता है. असल में, एथिकल हैकर अपनी एम्पलॉयर कंपनी के कंप्यूटर और नेटवर्क सिस्टम्स की किसी भी कमी का पता लगाता है ताकि उस कमी को समय रहते दूर कर लिया जाए और एम्पलॉयर कंपनी के कंप्यूटर और नेटवर्क सिस्टम्स की हैकिंग न हो सके. कंपनी की सिक्यूरिटी टीम का हिस्सा होने के तौर पर एथिकल हैकर यह भी सुनिश्चित करता है कि एम्पलॉयर कंपनी का सिस्टम फायरवाल्ड है, सिक्यूरिटी प्रोटोकॉल्स दुरुस्त हैं और सभी सेंसिटिव फाइल्स एन्क्रिप्टेड हैं. यहां नीचे आपके लिए चुनिंदा एथिकल हैकिंग प्रोफेशन्स की लिस्ट दी जा रही है:

•    एटीएम टेक्नीशियन
•    कंप्यूटर प्रोग्रामर
•    डाटा एंट्री ऑपरेटर
•    डीटीपी ऑपरेटर
•    इनफॉर्मेशन सिक्यूरिटी एनालिस्ट
•    मेडिकल ट्रांसक्रिप्शनिस्ट
•    नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर
•    सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर
•    कॉल सेंटर एग्जीक्यूटिव
•    साइबर सिक्यूरिटी एक्सपर्ट
•    डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर
•    एथिकल हैकर
•    लेज़र प्रिंटर टेक्नीशियन
•    मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपर
•    एसईओ एग्जीक्यूटिव
•    वेबमास्टर

भारत में एथिकल हैकर्स को मिलने वाला सैलरी पैकेज

अगर हम इस पेशे से संबद्ध सैलरी पैकेज की चर्चा करें तो हमारे देश में, वर्तमान परिवेश में एक फ्रेशर एथिकल हैकर प्रति वर्ष लगभग रु. 4.8 लाख तक कमा सकता है लेकिन इस फील्ड में एक हाईली क्वालिफाइड पेशेवर कुछ वर्षों के कार्य-अनुभव के बाद लगभग रु.30 लाख सालाना तक कमा सकता है.

भारत में आपके लिए एथिकल हैकिंग के क्षेत्र में करियर स्कोप

पूरी दुनिया में साइबर क्राइम्स और इल्लीगल हैकिंग के मामलों के लगातार बढ़ने के कारण एथिकल हैकिंग की फील्ड में करियर प्रॉस्पेक्ट्स काफी शानदार नज़र आ रहे हैं. इंटरनेशनल डाटा कॉर्पोरेशन द्वारा किये गए एक सर्वे के मुताबिक अगले कुछ वर्षों में भारत में एथिकल फील्ड से संबद्ध पेशेवरों की मांग लगभग 77 हजार एम्पलॉईज तक और पूरी दुनिया में 1.88 लाख एम्पलॉईज तक बढ़ जायेगी. भारत और दुनिया के कुछ बड़े ब्रांड्स – विप्रो, डैल, रिलायंस, गूगल, असेंचर, आईबीएम और इनफ़ोसिस में टैलेंटेड एथिकल हैकर्स अपना करियर बना सकते हैं.

जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.

अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक

भारत में मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव के लिए जरुरी क्वालिफिकेशन्स और करियर स्कोप

नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा ज्वाइन करके आप भी बन सकते हैं एक सुपरस्टार

भारत में आपके लिए उपलब्ध हैं ये टॉप फ्री ऑनलाइन डाटा साइंस कोर्सेज

Anjali is an experienced content developer and Hindi translator with experience in a variety of domains including education and advertising. At jagranjosh.com, she develops Hindi content for College, Career and Counselling sections of the website. She is adept at creating engaging and youth-oriented content for social platforms. She can be contacted at anjali.thakur@jagrannewmedia.com.
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News