कॉर्पोरेट फाइनेंस फाइनेंस का ही एक क्षेत्र है जिसमें कैपिटल एलोकेशन, एसेट फाइनेंसिंग और शेयरधारकों के लिए बढ़ते मूल्य के साथ-साथ संबद्ध कॉर्पोरेट्स की फाइनेंसिंग और वैल्यू से संबंधित अध्ययन किया जाता है.
कॉर्पोरेट फाइनेंस के कार्यों में प्रतिभूतियों को जारी करने के माध्यम से निधियां हासिल करना, कैपिटल मैनेजमेंट, संभावित मर्जर्स और एक्वीजीशन्स का एनालिसिस और शेयरधारकों को भुगतान किए गए लाभांश का निर्धारण करना शामिल होता है. कॉर्पोरेट फाइनेंस मनगेमेंट का अंतिम लक्ष्य संबद्ध फर्म की वैल्यू को अधिकतम करना होता है.
भारत में कॉर्पोरेट फाइनेंस की फील्ड में प्रमुख करियर ऑप्शन्स
अगर हमें कॉर्पोरेट फाइनेंस से संबद्ध विभिन्न करियर ऑप्शन्स के बारे में जानकारी हो तो हम अपने लिए कोई सूटेबल कोर्स चुनकर अपनी नॉलेज और स्किल्स को जरुर बढ़ा सकते हैं जिससे हमे अपने देश में ही कॉर्पोरेट फाइनेंस की फील्ड में बेहतरीन जॉब ऑफर्स मिल सकते हैं. हमारे देश में कॉर्पोरेट फाइनेंस की फील्ड में फाइनेंस एक्सपर्ट्स के लिए निम्नलिखित प्रमुख करियर ऑप्शन्स और जॉब प्रोफाइल्स उपलब्ध हैं:
- सीनियर मैनेजर - टैक्सेशन
- ग्रुप मैनेजर - कॉर्पोरेट फाइनेंस
- मैनेजर - फाइनेंस एंड एकाउंटिंग
- कॉर्पोरेट एकाउंटेंट
- असिस्टेंट मेनेजर - फाइनेंस/ फाइनेंस एंड एकाउंटिंग
- फाइनेंशल एनालिस्ट
- फाइनेंशल एनालिस्ट - बैंकिंग एंड फाइनेंस
- एकाउंट्स एंड फाइनेंस मैनेजर
- बिजनेस एनालिस्ट - कॉर्पोरेट बैंकिंग
- कंप्लायंस मैनेजर - कॉर्पोरेट अफेयर्स
इस आर्टिकल में अब हम फाइनेंस एक्सपर्ट्स के लिए विभिन्न इंटरनेशनल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध कुछ बेस्ट फ्री ऑनलाइन कॉर्पोरेट फाइनेंस कोर्सेज की महत्त्वपूर्ण जानकारी दे रहे हैं. आप इस आर्टिकल को आगे ध्यान से पढ़कर, नीचे दी गई लिस्ट में से कॉर्पोरेट फाइनेंस की फील्ड में अपने लिए कोई सूटेबल कोर्स तुरंत ज्वाइन कर सकते हैं.
एड्क्स - फ्री ऑनलाइन कॉर्पोरेट फाइनेंस कोर्सेज
एड्क्स पर कॉर्पोरेट फाइनेंस के इंट्रोडक्टरी कोर्स के साथ ही कई अन्य प्रमुख कोर्सेज ऑफर किये जा रहे हैं जैसेकि:
- कॉर्पोरेट फाइनेंस
- ऑप्शन प्राइसिंग एंड एप्लीकेशन्स इन कैपिटल बजटिंग एंड कॉर्पोरेट फाइनेंस
- कॉर्पोरेट फाइनेंस एंड वैल्यूएशन मेथड्स
- इंट्रोडक्शन टू कॉर्पोरेट फाइनेंस
- कॉर्पोरेट फाइनेंस एंड वैल्यूएशन मेथड्स प्रोफेशनल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन
कोर्सेरा - फ्री ऑनलाइन कॉर्पोरेट फाइनेंस कोर्सेज
इंटरनेशनल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म कोर्सेरा पर पेनसिलवेनिया यूनिवर्सिटी, मेलबोर्न यूनिवर्सिटी और इलेनॉइस यूनिवर्सिटी जैसे प्रमुख कोर्सेज निम्नलिखित प्रमुख कोर्सेज ऑफर कर रहे हैं:
- इंट्रोडक्शन टू कॉर्पोरेट फाइनेंस - पेनसिलवेनिया
- कॉर्पोरेट फाइनेंस एसेंशियल्स - IESE बिजनेस स्कूल
- फाइनेंशल मैनेजमेंट - इलेनॉइस यूनिवर्सिटी
- एसेंशियल्स ऑफ़ कॉर्पोरेट फाइनेंस - मेलबोर्न यूनिवर्सिटी
- फाइनेंस एंड क्वांटिटेटिव मॉडलिंग फॉर एनालिस्ट्स - पेनसिलवेनिया यूनिवर्सिटी
- कॉर्पोरेट फाइनेंस I: मेजरिंग एंड प्रोमोटिंग वैल्यू क्रिएशन - इलेनॉइस यूनिवर्सिटी
- फाइनेंशल मार्केट्स - येल यूनिवर्सिटी
- इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट - जिनेवा यूनिवर्सिटी
- फंडामेंटल्स ऑफ़ फाइनेंस - पेनसिलवेनिया यूनिवर्सिटी
- फाइनेंस फॉर एव्रीवन - Mc मास्टर यूनिवर्सिटी
- कॉर्पोरेट फाइनेंस II: फाइनेंसिंग इन्वेस्टमेंट्स एंड मैनेजिंग रिस्क - इलेनॉइस यूनिवर्सिटी
- इन्वेस्टमेंट रिस्क मैनेजमेंट - कोर्सेरा प्रोजेक्ट नेटवर्क
एलिसन - फ्री ऑनलाइन कॉर्पोरेट फाइनेंस कोर्सेज
एलिसन आपके लिए कॉर्पोरेट फाइनेंस से संबंधित निम्नलिखित प्रमुख कोर्सेज ऑफर कर रहा है:
- हिस्ट्री ऑफ़ कॉर्पोरेट फाइनेंस इन ए नटशेल
- ट्रांसफॉर्म, ग्रो एंड इनोवेट इन फाइनेंस
- स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट - कॉर्पोरेट स्ट्रेटेजी - रिवाइज्ड
- कॉर्पोरेट गवर्नेंस
- फंडामेंटल्स ऑफ़ कॉर्पोरेट मैनेजमेंट - रिवाइज्ड
- इंट्रोडक्शन टू बिहेवियरल फाइनेंस
- इंट्रोडक्शन टू पर्सनल एंड कॉर्पोरेट टैक्सेज
- फाइनेंशल मैनेजमेंट फॉर मेनेजर्स - रिस्क एनालिसिस
- फाइनेंशल मैनेजमेंट फॉर मेनेजर्स - कैश फ्लो एस्टीमेशन
- फाइनेंशल मैनेजमेंट फॉर मेनेजर्स - कैपिटल बजटिंग
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक
ये हैं विशेष इंडियन इकोनॉमिस्ट्स और प्रोफेशनल्स के लिए फ्री ऑनलाइन इकोनॉमिक्स कोर्सेज
Comments
All Comments (0)
Join the conversation