हरेक देश की वास्तविक पहचान उस देश की अर्थव्यवस्था या इकनोमिक डेवलपमेंट से प्रत्यक्ष तौर पर संबद्ध होती है. इसी तरह, वर्ल्ड इकॉनमी का भी देश-दुनिया के समस्त क्रियाकलापों, समाजों और राजनीति पर स्पष्ट प्रभाव देखा जा सकता है. यहां नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर इकोनॉमिस्ट्स और इकॉनमी से संबद्ध विभिन्न प्रोफेशनल्स और स्कॉलर्स का महत्त्व स्वतः ही इंगित हो जाता है.
इकोनॉमिक्स: एक संक्षिप्त परिचय
इकोनॉमिक्स में सभी किस्म के गुड्स और सर्विसेज के प्रोडक्शन, डिस्ट्रीब्यूशन और कंसम्पशन के बारे में डिटेल्ड स्टडीज़ और एनालिसिस को शामिल किया जाता है. आसान शब्दों में, इकोनॉमिक्स सप्लाई और डिमांड का सतत अध्ययन है जिसके तहत मार्केट एक्टिविटीज़ और मनी ट्रांजेक्शन्स अर्थात धन के लेन-देन को भी शामिल किया जाता है.
इसलिए, इंडियन इकोनॉमिस्ट्स और प्रोफेशनल्स के वर्किंग स्किल्स को बढ़ाने के लिए और नेशनल एवं वर्ल्ड इकॉनमी में लेटेस्ट डेवलपमेंट्स के साथ-साथ उनके नॉलेज बेस को अपडेट करने के लिए इन दिनों इंटरनेशनल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स द्वारा कई फ्री ऑनलाइन इकोनॉमिक्स कोर्सेज ऑफर किये जा रहे हैं.
मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (MIT) - फ्री ऑनलाइन इकोनॉमिक्स कोर्सेज
MIT पर आपके लिए ग्रेजुएट और अंडरग्रेजुएट लेवल के निम्नलिखत प्रमुख इकोनॉमिक्स कोर्सेज उपलब्ध हैं:
- माइक्रोइकनोमिक थ्योरी एंड पब्लिक पॉलिसी
- प्रिंसिपल्स ऑफ़ माइक्रोइकोनॉमिक्स
- प्रिंसिपल्स ऑफ़ मैक्रोइकोनॉमिक्स
- इकोनॉमिक्स एंड साइकोलॉजी
- माइक्रोइकनोमिक थ्योरी
- इकोनोमेट्रिक्स
- एनर्जी इकोनॉमिक्स
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी - फ्री ऑनलाइन इकोनॉमिक्स कोर्सेज
यह यूनिवर्सिटी अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आपके लिए निम्नलिखित प्रमुख ऑनलाइन इकोनॉमिक्स कोर्सेज ऑफर कर रही है:
- मनी, मार्केट्स एंड मॉरल्स
- नॉनप्रॉफिट फाइनेंशल स्टुअर्डशिप: कॉन्सेप्ट्स एंड टेक्निक्स फॉर स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट
- दी पास्ट, प्रेजेंट एंड फ्यूचर ऑफ़ अर्बन लाइफ
- एविडेंस फॉर डिसीजन्स: फ्रॉम डिस्क्रिप्शन टू डिसीजन्स
- कोविड - 19’स इकनोमिक इम्पैक्ट एंड क्राफ्टिंग एन इफेक्टिव पालिसी रिस्पोंस
फ्यूचर लर्न - फ्री ऑनलाइन इकोनॉमिक्स कोर्सेज
इस इंटरनेशनल प्लेटफ़ॉर्म पर आपके लिए इकोनॉमिक्स के बेसिक और एडवांस्ड लेवल के निम्नलिखित प्रमुख कोर्सेज उपलब्ध हैं जैसेकि:
- मैक्रो एनवायर्नमेंटल एनालिसिस एंड बिजनेस स्ट्रेटेजी: एन इंट्रोडक्शन
- एनवायर्नमेंटल चैलेंजेज: जस्टिस इन नेचुरल रिसोर्सेज मैनेजमेंट
- ग्लोबल प्रोस्पेरिटी बियॉन्ड GDP
- रिस्क मैनेजमेंट इन दी ग्लोबल इकनोमी
- चैलेंजिंग वेल्थ एंड इनकम इनइक्वैलिटी
एड्क्स - फ्री ऑनलाइन इकोनॉमिक्स कोर्सेज
यहां आपके लिए निम्नलिखित प्रमुख कोर्सेज ऑफर किये जा रहे हैं:
- माइक्रोइकोनॉमिक्स
- पोलिटिकल इकॉनमी एंड इकनोमिक डेवलपमेंट
- दी चैलेंजेस ऑफ़ ग्लोबल पावर्टी
- डिजास्टर मेडिसिन ट्रेनिंग
- ट्रेडिंग फॉर डेवलपमेंट इन दी एज ऑफ़ ग्लोबल वैल्यू चेन्स - वर्ल्ड डेवलपमेंट रिपोर्ट 2020
- स्ट्रक्चरल मैटेरियल्स: सिलेक्शन एंड इकोनॉमिक्स
- बिहेवियरल इकोनॉमिक्स इन एक्शन
- इकोनॉमिक्स एंड पॉलिसीज़ इन ए बायोबेस्ड इकॉनमी
- इकोनॉमिक्स: कंज्यूमर डिमांड
- कैपस्टोन इकोनॉमिक्स एंड पॉलिसीज़ फॉर ए सर्कुलर इकॉनमी
कोर्सेरा - फ्री ऑनलाइन इकोनॉमिक्स कोर्सेज
इस इंटरनेशनल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर इंडियन इकोनॉमिस्ट्स और प्रोफेशनल्स के लिए निम्नलिखित प्रमुख कोर्सेज उपलब्ध हैं:
- दी ग्लोबल फाइनेंशल क्राइसिस - येल यूनिवर्सिटी
- इकोनॉमिक्स ऑफ़ मनी एंड बैंकिंग - कोलंबिया यूनिवर्सिटी
- इंट्रोडक्शन टू इकनोमिक थ्योरीज़ - EUR
- पब्लिक इकोनॉमिक्स - नेशनल रिसर्च यूनिवर्सिटी, हायर स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स
- माइक्रो इकोनॉमिक्स प्रिंसिपल्स - इलेनॉइस यूनिवर्सिटी
- दी पॉवर ऑफ़ माइक्रोइकोनॉमिक्स: इकनोमिक प्रिंसिपल्स इन दी रियल वर्ल्ड - कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी
- इंटरनेशनल बिजनेस I - न्यू मेक्सिको यूनिवर्सिटी
- बिहेवियरल फाइनेंस - ड्यूक यूनिवर्सिटी
- माइक्रोइकोनॉमिक्स: दी पॉवर ऑफ़ मार्केट्स - पेनसिलवेनिया यूनिवर्सिटी
- बिजनेस स्ट्रेटेजीज़ फॉर एमर्जिंग मार्केट्स - नेशनल रिसर्च यूनिवर्सिटी, हायर स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स
एलिसन - फ्री ऑनलाइन इकोनॉमिक्स कोर्सेज
एलिसन आपके लिए निम्नलिखित प्रमुख ऑनलाइन इकोनॉमिक्स कोर्सेज ऑफर कर रहा है:
- डिप्लोमा इन इकोनॉमिक्स: माइक्रोइकोनॉमिक्स
- इकनोमिक ग्रोथ एंड डेवलपमेंट - इनइक्वैलिटी एंड ह्यूमन डेवलपमेंट
- माइक्रोइकोनॉमिक्स: दी कंज्यूमर
- माइक्रोइकोनॉमिक्स: सप्लाई, डिमांड एंड इक्वीलिब्रीयम
- फंड रेजिंग फॉर दी नॉन-प्रॉफिट
- फंडामेंटल्स ऑफ़ इकोनॉमिक्स
- माइक्रोइकोनॉमिक्स: प्राइस एंड ट्रेड
- गवर्नमेंट इकनोमिक पॉलिसी
- माइक्रोइकोनॉमिक्स: कॉम्पीटिशन इन दी मार्केटप्लेस
- मॉडर्न इकोनॉमिक्स - रिवाइज्ड
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक
इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स और एक्सपर्ट्स के लिए फ्री ऑनलाइन ब्लॉक चेन कोर्सेज
हिस्टोरियंस और स्टूडेंट्स फ्री ऑनलाइन वर्ल्ड हिस्ट्री कोर्सेज के बारे में पढ़ें यहां
गूगल में इंटर्नशिप हासिल करने के लिए कॉलेज स्टूडेंट्स आजमायें ये टिप्स
Comments
All Comments (0)
Join the conversation