अगर आप एक एक्सपर्ट के तौर पर किसी मल्टी नेशनल कंपनी में काम करना चाहते हैं, तो ये फ्री ऑनलाइन ब्लॉक चेन कोर्सेज आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं. इस बारे में विस्तार से जानने के लिए यह आर्टिकल ध्यान से पढ़ें.
ब्लॉक चेन का परिचय
ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी की शुरुआत वर्ष 2008 में बिटकॉइन के पब्लिक ट्रांस्जेक्शन लेजर के तौर पर हुई थी. ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी धन संबंधी लेनदेनों (मोनिटरी ट्रांस्जेक्शन्स ब्लॉक्स) के ऐसे रिकॉर्ड्स तैयार करने से संबंधित है जिन्हें कई कंप्यूटर्स में ट्रांसफ़र किया जा सकता है. इन रिकार्ड्स को बाद के ब्लॉक्स में फेरबदल किए बिना रेट्रोएक्टिवली (पूर्वव्यापी प्रभाव से) नहीं बदला जा सकता है.
इस तकनीक के कारण ही ब्लॉक चेन्स पूरी तरह सुरक्षित रहते हैं. ब्लॉक चेन के प्रत्येक ब्लॉक में उससे पहले ब्लॉक का हैश, टाइमस्टेम्प और ट्रांजेक्शन डाटा सहित शामिल होता है.
ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी ऐसे विभिन्न किस्म के ट्रांजेक्शन डाटा के रिकार्ड्स पूरी तरह सुरक्षित रखने के लिए बेहतरीन तकनीक है जिस डाटा को हैकर्स नुकसान पहूंचा सकते हैं. बिट कॉइन और ऐसी अन्य क्रिप्टोकरेंसीज़ अपने ट्रांजेक्शन्स का रिकॉर्ड रखने के लिए ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती हैं. इसी तरह, मेडिकल रिकार्ड्स, किसी भी अन्य किस्म के मोनिटरी ट्रांजेक्शन्स और कॉन्ट्रैक्ट्स का रिकॉर्ड भी ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी के माध्यम से पूरी तरह सुरक्षित रखा जा सकता है.
ब्लॉक चेन एक्सपर्ट्स के लिए करियर/ जॉब प्रोफाइल्स
अब हम आपके लिए ब्लॉक चेन एक्सपर्ट्स के लिए उपलब्ध निम्नलिखित करियर्स की एक लिस्ट पेश कर रहे हैं:
- ब्लॉक चेन डेवलपर
- ब्लॉक चेन सोल्युशन आर्किटेक्ट
- ब्लॉक चेन प्रोजेक्ट मैनेजर
- ब्लॉक चेन UX डिज़ाइनर
- ब्लॉक चेन क्वालिटी इंजीनियर
- ब्लॉक चेन लीगल कंसलटेंट
कोर्सेरा के फ्री ऑनलाइन ब्लॉक चेन कोर्सेज
कोर्सेरा पर आपके लिए ब्लॉक चेन की इंट्रोडक्शन के साथ ही विभिन्न ब्लॉक चेन बिजनेस मॉडल्स और अन्य उपयोगी ऑनलाइन कोर्सेज फ्री ऑफ़ कॉस्ट उपलब्ध हैं जैसेकि:
- ब्लॉक चेन रेवोलुशन - INSEAD
- ट्रांस्जेक्टिंग ब्लॉक चेन - INSEAD
- टेक्नोलॉजी - प्रिंसटन यूनिवर्सिटी
- ब्लॉक चेन बेसिक्स - न्यू यॉर्क स्टेट यूनिवर्सिटी
- इंट्रोडक्शन टू ब्लॉक चेन - AICPA
- ब्लॉक चेन रेवोलुशन इन फाइनेंशल सर्विसेज - INSEAD
- ब्लॉक चेन - कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी
- इंट्रोडक्शन टू ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजीज - INSEAD
- ब्लॉक चेन: फाउंडेशन्स एंड यूज़ केसेस - कानसेनसिस एकेडमी
- ब्लॉक चेन बिजनेस मॉडल्स - ड्यूक यूनिवर्सिटी
- ब्लॉक चेन एंड क्रिप्टोकरेंसी एक्सप्लेंड - मिशिगन यूनिवर्सिटी
- सप्लाई चेन फाइनेंस एंड ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी - न्यूयॉर्क इंस्टीट्यूट ऑफ़ फाइनेंस
एड्क्स के फ्री ऑनलाइन ब्लॉक चेन कोर्सेज
एड्स पर आपके लिए ब्लॉक चेन फंडामेंटल्स के साथ-साथ बिजनेस के लिए ब्लॉक चेन के महत्त्व के बारे में फ्री ऑनलाइन ब्लॉक चेन कोर्सेज उपलब्ध हैं:
- ब्लॉक चेन फंडामेंटल्स
- फिन टेक
- बिटकॉइन एंड क्रिप्टोकरेंसीज़
- इंट्रोडक्शन टू फिन टेक
- ब्लॉक चेन फॉर बिजनेस
- ब्लॉक चेन: अंडरस्टैंडिंग इट्स यूजेस एंड इम्प्लीकेशन्स
- ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी
- ब्लॉक चेन एंड फिन टेक: बेसिक्स, एप्लीकेशन्स एंड लिमिटेशन्स
- इंट्रोडक्शन टू हाइपरलेजर ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजीज
स्किल शेयर के फ्री ऑनलाइन ब्लॉक चेन कोर्सेज
स्किल शेयर पर आप निम्नलिखित फ्री ऑनलाइन ब्लॉक चेन कोर्सेज ज्वाइन कर सकते हैं:
- ब्लॉक चेन सिम्पलीफाइड
- ब्लॉक चेन: फंडामेंटल्स, टाइप्स एंड इंडस्ट्री यूस - केस
- ब्लॉक चेन इन फाइनेंशल सर्विसेज
- ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी: दी कम्पलीट कोर्स फॉर बिगनर्स
- ब्लॉक चेन पार्ट 1 - ब्लॉक चेन इन फ़ूड सप्लाई चेन एंड फ़ूड सेफ्टी
- ए गाइड टू दी ब्लॉक चेन इकोसिस्टम - पार्ट 1| हेल्पिंग यू टू अंडरस्टैंड दी ब्लॉक चेन
- ब्लॉक चेन 2020: 50 रियल वर्ल्ड एप्लीकेशन्स
- ब्लॉक चेन फॉर दी रेस्ट ऑफ़ अस
- स्टीम ब्लॉक चेन एंड स्टीम आईटी गाइड फॉर कंटेंट क्रिएटर्स
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक
कंप्यूटर प्रोफेशनल्स के लिए फ्री ऑनलाइन कंप्यूटर प्रोग्रामिंग कोर्सेज
जानिये ये हैं कंप्यूटर एक्सपर्ट्स के लिए फ्री ऑनलाइन कोडिंग कोर्सेज
टेक सेवी ये फ्री ऑनलाइन कोर्सेज करके बढ़ाएं अपने टेक स्किल्स
Comments
All Comments (0)
Join the conversation