गोविंद बल्लभ पंत इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जीआईपीएमईआर) ने सीनियर रेजिडेंट (साइकाइट्री) और अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं और 05 मई 2017 को आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
अधिसूचनासं. : एफ56/जीआईपीएमईआर/ईएसटीटी/इंटरव्यू/एसआर/पीटी फ़ाइल – I/
महत्त्वपूर्ण तिथि :
•वॉक-इन इंटरव्यू की तिथि : 05 मई 2017
पदों का विवरण :
•सीनियर रेजिडेंट (साइकाइट्री) : 07पद
•क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट :05 पद
•सोशलवर्कर : 05 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
•सीनियर रेजिडेंट (साइकाइट्री) : रेजीडेंसी स्कीम के अनुसार : किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से एमबीबीएस के साथ साइकाइट्री में स्नातकोत्तर डिग्री / या साइकोलॉजिकल मेडिसिन में डिप्लोमा और अभ्यर्थी को दिल्ली चिकत्सा परिषद के साथ पंजीकृत होना चाहिए.
अन्य पदों के पात्रता-मानदंडों की जानकारी के लिए नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना के लिंक पर क्लिक करें.
आयु-सीमा :
•सीनियर रेजिडेंट (साइकाइट्री) : 40 वर्ष से कम.
•क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट :45 वर्ष से कम.
•सोशल वर्कर : 30 वर्ष से कम.
चयन-प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों का चयन वॉक-इन इंटरव्यू में उनके निष्पादन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन-शुल्क :
•सीनियर रेजिडेंट (साइकाइट्री) :रु.300/-
•क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट और सोशल वर्कर :रु.100/-
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं और 05 मई 2017 को प्रात: 11.00 बजे एकेडेमिक ब्लॉक में इंस्टीट्यूट के ऑडिटोरियम में आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.
अन्य नौकरी अधिसूचनाएं:
बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, रांची में असिस्टेंट प्रोफेसर-कम साइंटिस्ट की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
ओडिशा लोक सेवा आयोग, कटक ने सिविल जज के 110 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये
Official रोजगार समाचार 29 अप्रैल-05 मई: 1000+ LDC, MTS, सहायक, कुक, मेस स्टाफ एवं ग्रुप-सी व अन्य पद
NSEZ में प्रिवेंटिव आफिसर, असिस्टेंट एवं अन्य पदों की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation