One nation-One Exam : कुछ दिनों पहले तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था की जल्द ही सरकार JEE Main और NEET UG को CUET के साथ मर्ज करने का प्लान कर रही है, जिसका कई लोगों से सपोर्ट और कई लोगों ने विरोध किया थाI इस खबर पर सरकार की तरफ से स्थिति साफ करते हुए कल एक कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा है कि, केंद्र सरकार का इंजीनियरिंग और मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के साथ मर्ज करने का अभी कोई विचार नहीं हैं I
शिक्षा मंत्री ने कहा है कि, JEE Main और NEET UG को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के साथ मर्ज करने का विचार सरकार के पास आया है लेकिन अभी तक आम सहमति न बनने के कारण इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया हैI सरकार इस विषय पर निर्णय लेने में कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहती है I
केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने राजस्थान के कोटा में एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए बताया है कि, "CUET, JEE और NEET के विलय पर विचार हो रहा है लेकिन सरकार ने इस पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है, इसलिए छात्रों को इसके बारे में परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज की तारीख में सरकार के पास विलय का ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है और अगले साल भी इन परीक्षाओं के विलय का कोई विचार नहीं है। हम बिना किसी पूर्व सूचना के कुछ भी नहीं करेंगे। परीक्षाओं के मर्ज का एक विचार आया है लेकिन किसी ठोस निर्णय पर पहुंचने में समय लगेगा। हम उन छात्रों की कोई संयुक्त परीक्षा नहीं करवाएंगे जो बारहवीं और ग्यारहवीं कक्षा में हैं, और जो अगले दो वर्षों में प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे।"
इसके पहले पिछले माह UGC के चेयरमैन ने परीक्षाओं के मर्ज की बात कही थी I
Comments
All Comments (0)
Join the conversation