गुजरात आयुर्वेद विश्वविद्यालय भर्ती 2020: गुजरात आयुर्वेद विश्वविद्यालय ने सीनियर फिजिशियन और रिसर्च असिस्टेंट के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार 30 अप्रैल 2020 तक या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
नोटिफिकेशन डेट: 16 मार्च 2020
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 30 अप्रैल 2020
गुजरात आयुर्वेद विश्वविद्यालय भर्ती 2020 रिक्ति विवरण:
सीनियर फिजिशियन- 1 पद
रिसर्च असिस्टेंट - 1 पद
रिसर्च असिस्टेंट - 2 पद
गुजरात आयुर्वेद विश्वविद्यालय भर्ती 2020 पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता:
सीनियर फिजिशियन- M.B.B.S., M.D. (मेडिसिन)डिग्री होना चाहिए.
रिसर्च असिस्टेंट - M.Sc. (मेडिकल)/M.Sc. फार्माकोलॉजी में (औषधीय पौधे) या फार्माकोलॉजी में एम। फार्म (अयु) / एम. फार्म.
रिसर्च असिस्टेंट - M.Sc. (एनालिटिकल केमिस्ट्री / ऑर्गेनिक केमिस्ट्री / फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री)/M.Sc। (औषधीय पौधे) फाइटोकेमिस्ट्री या एम.फार्म. (आयु) / एम में विशेषज्ञता के साथ.
गुजरात आयुर्वेद विश्वविद्यालय भर्ती 2020 आयु सीमा:
सीनियर फिजिशियन- 40 वर्ष
रिसर्च असिस्टेंट - 37 वर्ष
गुजरात आयुर्वेद विश्वविद्यालय भर्ती 2020 वेतन:
सीनियर फिजिशियन- 67700-208700 रुपया.
रिसर्च असिस्टेंट (फार्माकोलॉजी) - 35400- 112400 रुपया.
रिसर्च असिस्टेंट - 35400- 112400 रुपया.
गुजरात आयुर्वेद विश्वविद्यालय भर्ती 2020 चयन मानदंड:
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
गुजरात आयुर्वेद विश्वविद्यालय भर्ती 2020 आवेदन प्रक्रिया:
इच्छुक अभ्यर्थी दस्तावेजों के साथ डायरेक्टर, इंस्टीट्यूट फॉर पोस्ट ग्रेजुएट टीचिंग एंड रिसर्च इन आयुर्वेद (IPGT & RA), गुजरात आयुर्वेद विश्वविद्यालय,ओपी को आवेदन जमा कर सकते हैं. बी-डिवीजन पुलिस स्टेशन, गुरुद्वारा रोड, जामनगर -361 008 (गुजरात) 30 अप्रैल 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
इसे भी पढ़ें-
BMC Recruitment 2020: कोविड हॉस्पिटल में 570 स्टाफ नर्स एवं अन्य पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
DDA भर्ती 2020: 629 पदों के लिए करें आवेदन @dda.org.in
AIIMS, भुवनेश्वर भर्ती 2020: 84 सीनियर रेजिडेंट (नॉन- एकेडमिक) पदों के लिए करें आवेदन
यहाँ पायें-इस सप्ताह का रोजगार समाचार
गुजरात आयुर्वेद विश्वविद्यालय भर्ती 2020 आवेदन शुल्क:
जनरल / ओबीसी - ग्रुप- ए के लिए 5000 रुपया, ग्रुप- बी के लिए 2500 रुपये
SC / ST / भूतपूर्व सैनिक - ग्रुप- ए के लिए 4000 रुपया ग्रुप-बी के लिए 2000 रुपया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation