HARTRON DEO भर्ती 2021: हरियाणा राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड (HARTRON) ने जॉब वर्क के आधार पर डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित किया है. योग्य उम्मीदवार HATRON भर्ती 2021 के लिए 29 मार्च 2021 से आधिकारिक वेबसाइट (hartron.org.in) पर आवेदन कर सकते हैं. HATRON DEO आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 07 अप्रैल 2021 है.
महत्वपूर्ण तिथिया:
1. आवेदन शुरू होने की तिथि - 29 मार्च 2021
2. आवेदन करने की अंतिम तिथि - 07 अप्रैल 2021
3.HARTRON DEO टेस्ट की तिथि - घोषित किया जाएगा.
4.HARTRON DEO एडमिट कार्ड तिथि - 16 अप्रैल 2021
HARTRON रिक्ति विवरण:
कुल पद: 310
डियो
अम्बाला - २०
भिवानी - २०
चरखी - २०
दादरी - 20
हिसार - 20
जींद - २०
करनाल - 20
कैथल - 20
मेवात - 20
पंचकुला - 100
3 साल के अनुभव के साथ डेट एंट्री ऑपरेटर - 50
वेतन:
DEO - रु. 18000
3 साल के अनुभव के साथ डीईओ - रु 18500
HARTRON DEO पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
डाटा एंट्री ऑपरेटर - 10 + 2 (50% अंकों के साथ) या स्नातक और Level ओ ’स्तर या एक साल का कंप्यूटर कोर्स या किसी भी स्ट्रीम में तीन साल का डिप्लोमा / बीसीए / बी.एससी (कॉम्पिट. एससी / आईआईटी)। या मैट्रिक (50% अंक) के साथ दो साल का डिप्लोमा ऑफिस मैनेजमेंट और कंप्यूटर एप्लीकेशन अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विस्प्रतृत अधिसूचना लिंक पर क्तिलिक करें.
HARTRON DEO पदों के लिए चयन प्रक्रिया:
चयन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा IDDC, अंबाला और HMSDC, गुरुग्राम में आयोजित की जाएगी.
HARTRON DEO भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार HARTRON भर्ती 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट -hartron.org.in पर 29 मार्च से 07 अप्रैल 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation