हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने HSSC कांस्टेबल परीक्षा 2018 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है. वैसे सभी उम्मीदवार जो पुरुष कांस्टेबल (जीडी) के लिए हुए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में शामिल हुए थे वे हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in से अपना परिणाम जान सकते हैं.
HSSC कांस्टेबल परीक्षा 2018 के लिए HSSC फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट का आयोजन 10 फरवरी 2019 को किया गया था. लिखित परीक्षा एवं पीएसटी के आधार पर बोर्ड ने पुरुष कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के लिए अंतिम परिणाम जारी किया है.
उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट से रोल नम्बर के आधार पर अपना परिणाम जान सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि पुरुष कांस्टेबल (जीडी) परीक्षा का आयोजन कुल 5000 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु किया गया था. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी किये गये परिणाम के अनुसार सामान्य श्रेणी के कुल 2300 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. बीसीए श्रेणी के 700, बीसीबी श्रेणी के 400, ईएसएम जीईएन के 350, ईएसएम बीसीए श्रेणी के 100 एवं ईसीएम बीसीबी श्रेणी के 150 उम्मीदवारों का चयन किया गया है.
कैसे चेक करें HSSC कांस्टेबल परीक्षा 2018 परिणाम:
- सबसे पहले HSSC के ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जायें.
- होम पेज पर रिजल्ट टैब पर क्लिक करना है.
- रिजल्ट टैब पर क्लिक करें के बाद रिजल्ट पेज ओपन हो जायेगा.
- रिजल्ट पेज पर HSSC पुरुष कांस्टेबल जीडी परिणाम दिखायी देगा.
- लिंक पर क्लिक करने के बाद रिजल्ट का पीडीएफ ओपन हो जायेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation