HBSE Haryana Board 10th Result 2022 (Declared): हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, इस लिंक से डायरेक्ट चेक करें अपना परिणाम

Jun 17, 2022, 16:38 IST

HBSE 10th Result 2022 (Declared): हरियाणा बोर्ड के 10वीं के छात्रों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. हरियाणा बोर्ड 10वीं के रिजल्ट जारी हो गया है. बता दें रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो गया है. जो भी छात्र रिजल्ट देखना चाहते है वो इस आर्टिकल में दिया गया लिंक पर क्लिक करके देख सकते है. हरियाणा बोर्ड ने 31 मार्च से 20 अप्रैल 2022 तक कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा आयोजित की थी. 

HBSE 10th result 2022
HBSE 10th result 2022

HBSE Haryana 10th Result 2022 (Declared): हरियाणा बोर्ड 10वीं के रिजल्ट का इंतजार अब खत्म हो गया है. छात्र से निवेदन है कि वे शांति बनाकर अपना रिजल्ट चेक करेगें. बता दें हरियाणा बोर्ड 10वीं के रिजल्ट जारी कर दिया गया है. बोर्ड का परिणाम दोपहर 3 बजे के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया गया. बता दें हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट लिंक एक्टिव हो गया है. 

BSEH कक्षा 10वीं रिजल्ट 2022 आधिकारिक वेबसाइट - bseh.org.in पर उपलब्ध है. हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में सफल होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 30 फीसदी नंबर हासिल करने होंगे. परिणाम की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड के अध्यक्ष जगबीर सिंह द्वारा की गई है.

HBSE 10th Result 2022: रिजल्ट देखेंने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

हरियाणा बोर्ड में 326487 बच्चों ने 10वीं की परीक्षा दी थी. इसमें से 73.18 प्रतिशत बच्चे पास हुये. 76.26 प्रतिशत लड़कियां और 70.56 प्रतिशत लड़के पास हुए. 74.06 प्रतिशत ग्रामीण और 71.35 प्रतिशत शहरी बच्चे पास हुए. प्राइवेट स्कूलो का रिजल्ट 88.21 प्रतिशत और सरकारी का रिजल्ट 63.54 प्रतिशत रहा.

HBSE 10th Board के टॉपर्स

रैंक

नाम

अंक

Rank 1

असीमा

499 अंक

Rank 2

सुनैना

497 अंक

मंजू

497 अंक

कुशी

497 अंक

Rank 3

सुहानी

496 अंक

रीना

496 अंक

Haryana Board 10th Result 2022: कैसा रहा हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट

हरियाणा बोर्ड 10वीं का परिणाम इस बार 73.18 प्रतिशत रहा. बता दें प्राइवेट स्कूलों का रिजल्ट सरकारी स्कूलों से अच्छा रहा. इस साल 10वीं बोर्ड के रिजल्ट में लड़कियों ने बाज़ी मारी. बता दें 76.26 प्रतिशत लड़कियां और 70.56 प्रतिशत लड़के पास हुये.

सभी जिलों में बेहतर प्रदर्शन

हरियाणा बोर्ड के परिणाम 2022 कक्षा 10 में सोनीपत जिले ने सभी जिलों में बेहतर प्रदर्शन किया है. पंचकुला जिले ने सभी जिलों में सबसे कम स्कोर किया है. भिवानी की असीमा ने एचबीएसई कक्षा 10 परीक्षा 2022 में टॉप किया है. उसने 499 अंक हासिल किए हैं.

एचबीएसई कक्षा 10वीं परिणाम 2022 - उत्तीर्ण प्रतिशत

रेगुलर छात्रों का पास प्रतिशत -73.18%

निजी छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत - 92.96 प्रतिशत

हरियाणा बोर्ड 10वीं के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर अपलोड किए जाएंगे. इस साल अन्य बोर्ड की तरह हरियाणा बोर्ड परीक्षा भी ऑफलाइन मोड में हुई थी. हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा मार्च-अप्रैल 2022 में हुई थी.

HBSE 10th Result: उत्तर पुस्तिकाओं की पुन: जांच

जो भी परीक्षार्थी परीक्षा परिणामों के आधार पर अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की पुन: जांच या पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं तो वे निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन बाद तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

हरियाणा बोर्ड के कक्षा 10 की परीक्षा में जो भी छात्र शामिल थे, वे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर अपना परिणाम देख पाएंगे. आपको बता दें कि 15 जून 2022 को बोर्ड के 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं.

HBSE 10th Result 2022: एक मीडिया एजेंसी के साथ बातचीत करते हुए, बीएसईएच हरियाणा के अध्यक्ष जगबीर सिंह ने पुष्टि की कि हरियाणा कक्षा 10वीं के परिणाम आज दोपहर 3 बजे घोषित किए जाएंगे. उन्होंने यह भी पुष्टि की कि हरियाणा बोर्ड 10वीं कक्षा के परिणाम की घोषणा दोपहर 3 बजे एक प्रेस मीट में की जाएगी, जिसके बाद परिणाम की जांच करने के लिए लिंक शाम 5 बजे उपलब्ध कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें: HBSE Haryana 10th Result 2022 Live: हरियाणा 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम अब कुछ ही समय में होगा जारी, ऐसे कर पाएंगे चेक

देखें पिछले साल छात्रों की प्राप्त प्रतिशत अंक

वर्ष

परीक्षा में उपस्थित स्टूडेंट्स की संख्या

परीक्षा में उत्तीर्ण स्टूडेंट्स की संख्या

प्राप्त प्रतिशत अंक

2017

2,10,867

1,35,798

64.4%

2018

2,22,388

1,41,883

63.8%

2019

लगभग 2 लाख

1,48,800

74.4%

2020

लगभग 3 लाख

2,40,900

80.3%

2021

345,677

3,45,677

100%

पास करने के लिए 30 फीसदी नंबर जरुरी

हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षा में सफल होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 30 फीसदी नंबर हासिल करने होंगे. बता दें हरियाणा बोर्ड का कार्यलय भिवानी में है. बोर्ड परिणाम से जुड़े अपडेट यहीं से जारी किए जाएंगे. छात्र वेबसाइट के अतिरिक्त एसएमएस (SMS) के माध्यम से भी 10वीं एवं 12वीं परीक्षा का परिणाम चेक कर सकेंगे.

Haryana Board 10th Result 2022: कैसे देखें रिजल्ट

स्टेप 1: सबसे पहले छात्र हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट-bseh.org.in पर जाएं.

स्टेप 2: यहां छात्र होमपेज पर HBSE class 10th Result 2022 link पर क्लिक करें.

स्टेप 3: छात्र यहां आवश्यक चीजें जैसे रोल नंबर, जन्म तिथि, स्कूल कोड आदि दर्ज करें तथा सबमिट बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 4: छात्र द्वारा सबमिट बटन पर क्लिक करते ही हरियाणा बोर्ड 12वीं रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.

स्टेप 5: छात्र इसे चेक तथा डाउनलोड करके आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर रख सकता है.

Haryana Board Result 2022: कब हुई थी 10वीं की परीक्षा

हरियाणा बोर्ड ने 31 मार्च से 20 अप्रैल 2022 तक कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा आयोजित की थी. वहीं लगभग पांच लाख छात्र अब अपने एचबीएसई 10वीं के रिजल्ट 2022 की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जिसके अगले कुछ दिनों में घोषित होने की संभावना है.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News