Hindi Diwas Kavita: हिंदी दिवस पर छोटी और आसान कविताएं बच्चो के लिए

1949 में भारत की आधिकारिक भाषाओं में से एक के रूप में हिंदी को अपनाने का सम्मान करने के लिए हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य भाषाई गौरव और सांस्कृतिक विरासत के लिए हिंदी के उपयोग को बढ़ावा देना है। आइए छात्रों के लिए छोटी और आसान कविताओं के संग्रह के साथ हिंदी दिवस 2024 मनाएं।

Sep 13, 2024, 13:52 IST
हिंदी दिवस पर कविताएँ (Kavita on Hindi Diwas)
हिंदी दिवस पर कविताएँ (Kavita on Hindi Diwas)

हिंदी दिवस पर कविता: 1949 में भारत की आधिकारिक भाषाओं में से एक के रूप में हिंदी को अपनाने का सम्मान करने के लिए हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य भाषाई गौरव और सांस्कृतिक विरासत के लिए हिंदी के उपयोग को बढ़ावा देना है। यह पूरे भारत में हिंदी के महत्व पर प्रकाश डालता है और इसकी समृद्ध साहित्यिक और ऐतिहासिक संस्कृति की सराहना करने के अवसर के रूप में कार्य करता है। 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाने के लिए, स्कूल, कॉलेज और संगठन विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों की व्यवस्था करते हैं, जिनमें कविता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, निबंध लेखन, भाषण, शैक्षिक गतिविधियाँ और बहुत कुछ शामिल हैं। इस लेख में, हमने स्कूली छात्रों को हिंदी दिवस के अवसर पर सुनाने के लिए छोटी और आसान आकर्षक कविताएँ प्रदान की हैं। 

हिंदी दिवस पर कविताएं: Hindi Diwas Kavita 

कविता-1

गूंजी हिन्दी विश्व में

स्वप्न हुआ साकार

राष्ट्र संघ के मंच से

हिन्दी का जयकार

हिंदी का जयकार

हिन्दी हिन्दी में बोला

देश स्वभाषा प्रेम

विश्व अजरज में डोला

कह कैदी कविराय

मेम की माया टूटी

भारत माता धन्य

स्नेह की सरिता फूटी!

- अटल बिहारी वाजपेयी

कविता-2

दो वर्तमान का सत्य सरल,

सुंदर भविष्य के सपने दो

हिंदी है भारत की बोली

तो अपने आप पनपने दो

यह दुखड़ों का जंजाल नहीं,

लाखों मुखड़ों की भाषा है

थी अमर शहीदों की आशा,

अब जिंदों की अभिलाषा है

मेवा है इसकी सेवा में,

नयनों को कभी न झंपने दो

हिंदी है भारत की बोली

तो अपने आप पनपने दो

- गोपाल सिंह नेपाली 

कविता-3

करो अपनी भाषा पर प्यार।

जिसके बिना मूक रहते तुम, रुकते सब व्यवहार ।।

जिसमें पुत्र पिता कहता है, पतनी प्राणाधार,

और प्रकट करते हो जिसमें तुम निज निखिल विचार ।

बढ़ायो बस उसका विस्तार ।

करो अपनी भाषा पर प्यार ।।

भाषा विना व्यर्थ ही जाता ईश्वरीय भी ज्ञान,

सब दानों से बहुत बड़ा है ईश्वर का यह दान ।

असंख्यक हैं इसके उपकार ।

करो अपनी भाषा पर प्यार ।।

यही पूर्वजों का देती है तुमको ज्ञान-प्रसाद,

और तुमहारा भी भविष्य को देगी शुभ संवाद ।

बनाओ इसे गले का हार ।

करो अपनी भाषा पर प्यार।।

- मैथिली शरण गुप्त 

कविता-4

संस्कृत से जन्मी है हिन्दी,

शुद्धता का प्रतीक है हिन्दी ।

लेखन और वाणी दोनो को,

गौरान्वित करवाती हिन्दी।

उच्च संस्कार, वियिता है हिन्दी,

सतमार्ग पर ले जाती हिन्दी ।

ज्ञान और व्याकरण की नदियां,

मिलकर सागर सोत्र बनाती हिन्दी ।

हमारी संस्कृति की पहचान है हिन्दी,

आदर और मान है हिन्दी ।

हमारे देश की गौरव भाषा,

एक उत्कृष्ट अहसास है हिन्दी ।।

- प्रतिभा गर्ग

कविता-5

हिंदी हमारी आन है हिंदी हमारी शान है

हिंदी हमारी चेतना वाणी का शुभ वरदान है।

हिंदी हमारी वर्तनी हिंदी हमारा व्याकरण

हिंदी हमारी संस्कृति हिंदी हमारा आचरण

हिंदी हमारी वेदना हिंदी हमारा गान है।

हिंदी हमारी चेतना वाणी का शुभ वरदान है।

हिंदी हमारी आत्मा है भावना का साज़ है।

हिंदी हमारे देश की हर तोतली आवाज़ है।

- सुनील जोगी

कविता-6

मां भारती के भाल का शृंगार है हिंदी

हिंदोस्तां के बाग़ की बहार है हिंदी

घुट्टी के साथ घोल के मां ने पिलाई थी

स्वर फूट पड़ रहा, वही मल्हार है हिंदी

तुलसी, कबीर, सूर औ' रसखान के लिए

ब्रह्मा के कमंडल से बही धार है हिंदी

सिद्धांतों की बात से न होयगा भला

अपनाएंगे न रोज़ के व्यवहार में हिंदी

कश्ती फंसेगी जब कभी तूफ़ानी भंवर में

उस दिन करेगी पार, वो पतवार है हिंदी

माना कि रख दिया है संविधान में मगर

पन्नों के बीच आज तार-तार है हिंदी

सुन कर के तेरी आह 'व्योम' थरथरा रहा

वक्त आने पर बन जाएगी तलवार ये हिंदी

- डॉ जगदीश व्योम

हिंदी दिवस कोट्स 2024: Hindi Diwas Quotes 

क्वोट -1 

हम सब का अभिमान हैं हिन्‍दी

भारत देश की शान हैं हिन्‍दी

क्वोट -2

हिंदी है भारत की आशा

हिंदी है भारत की भाषा

हिंदी दिवस पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

क्वोट -3

भारत मां के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूं,

मैं भारत की बेटी आपकी अपनी हिंदी हूं।

क्वोट -4

हमारी एकता और अखंडता ही हमारे देश की पहचान है,

हिंदुस्तान हैं हम और हिंदी हमारी जुबान है।

क्वोट -5

अपने वतन की सबसे प्यारी भाषा

हिंदी जगत की सबसे न्यारी भाषा

हिंदी दिवस 2024, छात्रों के लिए कविता के माध्यम से हिंदी भाषा की समृद्धि से जुड़ने का एक शानदार और अद्भुत अवसर है। स्कूली छात्रों के लिए ये छोटी कविताएँ हिंदी दिवस के अवसर को मनाने और उसकी सराहना करने का एक सरल तरीका प्रदान करती हैं। इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल होकर, छात्र हिंदी दिवस की भावना को विकसित और अपना सकते हैं और इन कविताओं से हिंदी के महत्व को प्रेरित कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:
Anisha Mishra
Anisha Mishra

Content Writer

Anisha Mishra is a mass communication professional and content strategist with a total two years of experience. She's passionate about creating clear, results-driven content—from articles to social media posts—that genuinely connects with audiences. With a proven track record of shaping compelling narratives and boosting engagement for brands like Shiksha.com, she excels in the education sector, handling CBSE, State Boards, NEET, and JEE exams, especially during crucial result seasons. Blending expertise in traditional and new digital media, Anisha constantly explores current content trends. Connect with her on LinkedIn for fresh insights into education content strategy and audience behavior, and let's make a lasting impact together.
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News