Hindi Day Poem 2024: Easy and Simple Poems on Hindi Diwas for Kids and Students

Hindi Diwas, celebrated on September 14 every year, to honor the adoption of Hindi as one of India’s official languages in 1949. This day aims to  promote the use of Hindi for linguistic pride and cultural heritage. Let’s celebrate Hindi Diwas 2024 with a collection of short and easy poems for students. 

Sep 12, 2024, 13:07 IST
Easy and Simple Poems on Hindi Diwas for Kids and Students
Easy and Simple Poems on Hindi Diwas for Kids and Students

Hindi Diwas, celebrated on September 14 every year, to honor the adoption of Hindi as one of India’s official languages in 1949. This day aims to  promote the use of Hindi for linguistic pride and cultural heritage. This highlights the importance of Hindi across India and serves as an occasion to appreciate its rich literary and historical culture. To celebrate September 14 as Hindi Diwas, school, colleges, and organisations arrange various events and activities, including poetry, cultural programs, essay writing, speeches, educational activities, and more. In this article, we have provided short and easy engaging poems for school students to recite on the occasion of Hindi Diwas. 

Hindi Day Poems 2024: हिंदी दिवस पर कविताएँ

- सुनील जोगी

हिंदी हमारी आन है हिंदी हमारी शान है

हिंदी हमारी चेतना वाणी का शुभ वरदान है।

हिंदी हमारी वर्तनी हिंदी हमारा व्याकरण

हिंदी हमारी संस्कृति हिंदी हमारा आचरण

हिंदी हमारी वेदना हिंदी हमारा गान है।

हिंदी हमारी चेतना वाणी का शुभ वरदान है।

हिंदी हमारी आत्मा है भावना का साज़ है।

हिंदी हमारे देश की हर तोतली आवाज़ है।

- गोपाल सिंह नेपाली 

दो वर्तमान का सत्य सरल,

सुंदर भविष्य के सपने दो

हिंदी है भारत की बोली

तो अपने आप पनपने दो

यह दुखड़ों का जंजाल नहीं,

लाखों मुखड़ों की भाषा है

थी अमर शहीदों की आशा,

अब जिंदों की अभिलाषा है

मेवा है इसकी सेवा में,

नयनों को कभी न झंपने दो

हिंदी है भारत की बोली

तो अपने आप पनपने दो

- मैथिली शरण गुप्त 

करो अपनी भाषा पर प्यार।

जिसके बिना मूक रहते तुम, रुकते सब व्यवहार ।।

जिसमें पुत्र पिता कहता है, पतनी प्राणाधार,

और प्रकट करते हो जिसमें तुम निज निखिल विचार ।

बढ़ायो बस उसका विस्तार ।

करो अपनी भाषा पर प्यार ।।

भाषा विना व्यर्थ ही जाता ईश्वरीय भी ज्ञान,

सब दानों से बहुत बड़ा है ईश्वर का यह दान ।

असंख्यक हैं इसके उपकार ।

करो अपनी भाषा पर प्यार ।।

यही पूर्वजों का देती है तुमको ज्ञान-प्रसाद,

और तुमहारा भी भविष्य को देगी शुभ संवाद ।

बनाओ इसे गले का हार ।

करो अपनी भाषा पर प्यार।।

- अटल बिहारी वाजपेयी

गूंजी हिन्दी विश्व में

स्वप्न हुआ साकार

राष्ट्र संघ के मंच से

हिन्दी का जयकार

हिंदी का जयकार

हिन्दी हिन्दी में बोला

देश स्वभाषा प्रेम

विश्व अजरज में डोला

कह कैदी कविराय

मेम की माया टूटी

भारत माता धन्य

स्नेह की सरिता फूटी!

- प्रतिभा गर्ग

संस्कृत से जन्मी है हिन्दी,

शुद्धता का प्रतीक है हिन्दी ।

लेखन और वाणी दोनो को,

गौरान्वित करवाती हिन्दी।

उच्च संस्कार, वियिता है हिन्दी,

सतमार्ग पर ले जाती हिन्दी ।

ज्ञान और व्याकरण की नदियां,

मिलकर सागर सोत्र बनाती हिन्दी ।

हमारी संस्कृति की पहचान है हिन्दी,

आदर और मान है हिन्दी ।

हमारे देश की गौरव भाषा,

एक उत्कृष्ट अहसास है हिन्दी ।।

- डॉ जगदीश व्योम

मां भारती के भाल का शृंगार है हिंदी

हिंदोस्तां के बाग़ की बहार है हिंदी

घुट्टी के साथ घोल के मां ने पिलाई थी

स्वर फूट पड़ रहा, वही मल्हार है हिंदी

तुलसी, कबीर, सूर औ' रसखान के लिए

ब्रह्मा के कमंडल से बही धार है हिंदी

सिद्धांतों की बात से न होयगा भला

अपनाएंगे न रोज़ के व्यवहार में हिंदी

कश्ती फंसेगी जब कभी तूफ़ानी भंवर में

उस दिन करेगी पार, वो पतवार है हिंदी

माना कि रख दिया है संविधान में मगर

पन्नों के बीच आज तार-तार है हिंदी

सुन कर के तेरी आह 'व्योम' थरथरा रहा

वक्त आने पर बन जाएगी तलवार ये हिंदी

- देवमणि पांडेय

हिंदी इस देश का गौरव है,

हिंदी भविष्य की आशा है।

हिंदी हर दिल की धड़कन है, हिंदी जनता की भाषा है।

इसको कबीर ने अपनाया

मीराबाई ने मान दिया।

आज़ादी के दीवानों ने

इस हिंदी को सम्मान दिया।

जन जन ने अपनी वाणी से हिंदी का रूप तराशा है।

हिंदी हर क्षेत्र में आगे है

इसको अपनाकर नाम करें।

हम देशभक्त कहलाएंगे

जब हिंदी में सब काम करें।

हिंदी चरित्र है भारत का, नैतिकता की परिभाषा है।

हिंदी हम सब की ख़ुशहाली

हिंदी विकास की रेखा है।

हिंदी में ही इस धरती ने

हर ख़्वाब सुनहरा देखा है।

हिंदी हम सबका स्वाभिमान, यह जनता की अभिलाषा है।

Hindi Diwas 2024, is a great and wonderful opportunity for students to connect with the richness of the Hindi language through poetry. These short poems for school students offer a simple way to celebrate and appreciate the Hindi Diwas occasion. By engaging in these kinds of activities, students can develop and embrace the spirit of Hindi Day and let these poems inspire the significance of HINDI. 

Related: 

Hindi Diwas Speech 2024: Long and Short Speeches for Students and Teachers

Hindi Day 2024 Slogans, Thoughts and Quotes for School Students

हिंदी दिवस 2024 पर शिक्षकों और छात्रों के लिए छोटे और बड़े भाषण 

हिंदी दिवस 2024 पर बड़े और छोटे निबंध

20+ Hindi Diwas Slogans 2024

 

Anisha Mishra
Anisha Mishra

Content Writer

Anisha Mishra is a mass communication professional and content strategist with a total two years of experience. She's passionate about creating clear, results-driven content—from articles to social media posts—that genuinely connects with audiences. With a proven track record of shaping compelling narratives and boosting engagement for brands like Shiksha.com, she excels in the education sector, handling CBSE, State Boards, NEET, and JEE exams, especially during crucial result seasons. Blending expertise in traditional and new digital media, Anisha constantly explores current content trends. Connect with her on LinkedIn for fresh insights into education content strategy and audience behavior, and let's make a lasting impact together.
... Read More

FAQs

  • When was National Hindi Day celebrated?
    +
    Hindi Diwas, is celebrated on September 14 every year to mark the day of the adoption of Hindi as the official language by the Constituent Assembly of India in 1949.
  • Why is Hindi Day celebrated on 14 September?
    +
    On this day 14 September 1949, the Constituent Assembly of India adopted Hindi written in Devanagari script as one of the official languages of the Republic of India.
  • Who discovered Hindi Day?
    +
    The first Prime Minister of India, Pandit Jawaharlal Nehru decided to remember September 14, this day as Hindi Diwas.

Get here latest School, CBSE and Govt Jobs notification and articles in English and Hindi for Sarkari Naukari, Sarkari Result and Exam Preparation. Empower your learning journey with Jagran Josh App - Your trusted guide for exams, career, and knowledge! Download Now

Trending

Latest Education News