गृह मंत्रालय या मिनिस्ट्री ऑफ़ होम अफेयर्स का काम मंत्रालय के सभी प्रशासनिक एवं सतर्कता मामलों को देखने के अलावा मंत्रालय के विभिन्न प्रभागों में कार्य का आवंटन तथा सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत सूचना प्रस्तुति पर निगरानी रखना है. यह भारत सरकार का मंत्रालय है जो राज्य सरकारों को जन शक्ति एवं वित्तीय सहायता, मार्गदर्शन व विशेषज्ञता प्रदान करता है.
गृह मंत्रालय के छः विभाग तथा 20 प्रभाग है - सीमा प्रबंधन विभाग, आंतरिक सुरक्षा विभाग, जम्मू और कश्मीर कार्य विभाग, गृह विभाग, राजभाषा विभाग एवं राज्य विभाग.
देश के गृह मंत्रालय में विभिन्न विभागों व प्रभागों द्वारा समय समय पर विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशंस जारी किये जाते रहते हैं. इच्छुक तथा वांछित एलीजिबिलिटी को पूरा करने वाले योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
तो आइए जानते हैं कुछ महत्वपूर्ण विभागों के पदों के बारे में जिनके लिए मिनिस्ट्री ऑफ़ होम अफेयर्स से अक्सर रिक्तियाँ निकलती रहती हैं -
सशस्त्र सीमा बल
सशस्त्र सीमा बल में सीनियर फील्ड ऑफिसर (पर्वतारोहण), अकाउंट ऑफिसर , इंस्पेक्टर (ड्राफ्ट मेन) इंस्पेक्टर, असिस्टेन्ट सब इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, पर्सनल असिस्टेंट ( इंटेलिजेंस ब्यूरो ), असिस्टेन्ट कमान्डेंट ( राजभाषा ), विभाग लेखा अधिकारी, लेखाकार, इन्वेस्टीगेटिव ऑफिसर (राजभाषा, केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान )अटार्नी जनरल, कोऑर्डिनेटर पुलिस ( वायरलेस निदेशालय ) , हिंदी ट्रांसलेटर , अकाउंटेंट, कार्मिक मंत्रालय के तहत गृह कल्याण केंद्र, लोक शिकायत और पेंशन लेखा विभाग में ऑफिसर , जूनियर इंजीनियर तथा अन्य पद.
राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो
राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो में इंस्पेक्टर ( फिंगर प्रिंट ), नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में अधीक्षक, डिजिटल भारत कार्यक्रम के तहत चीफ आर्किटेक्ट प्रोधोगिकी और सुरक्षा प्रबंधक सहित अन्य पद.
आपदा प्रबंधन विभाग
आपदा प्रबंधन विभाग में कार्यकारी निदेशक, सहायक और कांस्टेबल ( सीमा सुरक्षा बल ), प्रूफ रीडर, वायरलेस सुपरवाईजर ( डाईरेक्टेड ऑफ़ कोओर्डिनेशन पुलिस वायरलेस ), डिस्पैच राईडर, टेली कम्युनिकेशन ब्रांच के कर्मचारी, इंटेलिजेंस ब्यूरो में असिस्टेन्ट सेन्ट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर , राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड ( एनएसजी ),क्षेत्रीय निदेशक/ उप निदेशक सहित अन्य पद.
राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड
राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड ( एनएसजी ) में विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी, सायबर एंड इन्फोर्मशन सिक्युरिटी डिवीजन में वरिष्ठ प्रबंधक ( सूचना सुरक्षा ), लॉ इन्टर, स्टाफ कार ड्राईवर, फायर एडवाईजर, असिस्टेन्ट मैनेजर, स्टोर कीपर, हलवाई सह कुक, असिस्टेन्ट हलवाई कम कुक, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, असिस्टेन्ट डायरेक्टर, पर्यवेक्षक इत्यादि .
इसके अतिरिक्त अन्य भी पदों के लिए उपरोक्त विभागों से पद निकलते हैं और इसके लिए आप वेकेंसी के लिए अपडेट रह कर अप्लाई कर सकते हैं.
सभी पदों के लिए आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता ,अनुभव तथा चयन प्रक्रियायें अलग अलग होती हैं.
कैसे करें आवेदन- मिनिस्ट्री ऑफ़ होम अफेयर्स के विभिन्न पदों की भर्तियों में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स को सभी आवेदन ऑनलाइन करने होंगे.
चयन प्रक्रिया - मिनिस्ट्री ऑफ़ होम अफेयर्स के विभिन्न विभागों की सरकारी नौकरियों में कैंडिडेट्स का चयन मेरिट के अनुसार हीं किया जाता है. इसके लिए अलग अलग पदों के लिए अलग अलग चयन प्रक्रिया का प्रावधान है जिसमें लिखित, इन्टरव्यू और अनुभव तीनों प्रक्रियाएँ शामिल हो सकती हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation