चकबंदी अधिकारी का पद आमतौर पर विभिन्न राज्य सरकारों के चकबंदी आयुक्त के अंतर्गत राजस्व विभाग में तहसील या तालुका स्तर पर होता है. चकबंदी अधिकारी का पद ग्रुप-3 के अंतर्गत आता है. कुछ राज्यों में चकबंदी अधिकारी के पदों पर सीधी भर्ती निकाली जाती है जबकि कुछ राज्यों में चकबंदी अधिकारी के पदों पर भर्ती सम्मिलित परीक्षा के माध्यम से की जाती है. चकबंदी अधिकारी का पद राज्यों सरकारी के अधीनस्थ सेवा के अंतर्गत होने के कारण ज्यादातर मामलों में उम्मीदवारों का चयन सम्बन्धित राज्य के राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग या राज्य अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के द्वारा आयोजित की जाने वाली सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन) प्रतियोगात्मक परीक्षा के माध्यम से किया जाता है. इन संगठनों द्वारा भर्ती प्रक्रिया का आयोजन समय-समय पर रिक्तियों के अनुसार किया जाता है.
चकबंदी अधिकारी के कार्यों में तैनाती के तहसील में भू-राजस्व मदों के अनुसार राजस्व का संग्रहण करना, राजस्व लेखों दुरूस्त रखना, विभिन्न भूमि-माप रिकॉर्ड का रख-रखाव करना, किसी भी प्रकार की विवाद की स्थिति में भू-माप की प्रतिलिपि जारी करना, आदि शामिल हैं.
चकबंदी अधिकारी के लिए कितनी होनी चाहिए योग्यता?
चकबंदी अधिकारी बनने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक या समकक्ष योग्यता उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके साथ ही, उम्मीदवारों को सम्बन्धित राज्य की आधिकारिक क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए. प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव रखने वाले या राष्ट्रीय कैडेट कोर में ‘बी’ प्रमाण पत्र प्राप्त उम्मीदवारों को चयन में वरीयता दी जाती है.
चकबंदी अधिकारी के लिए कितनी है आयु सीमा?
चकबंदी अधिकारी बनने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच हो. कुछ राज्यों में अधिकतम आयु सीमा 36 वर्ष ही हो सकती है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा सरकार के नियमानुसार छूट दी जाती है.
चकबंदी अधिकारी के लिए चयन प्रक्रिया
चकबंदी अधिकारी के पद पर उम्मीदवारों का चयन आमतौर पर शैक्षणिक रिकॉर्ड, लिखित परीक्षा (ऑनलाइन/ऑफलाइन) और इंटरव्यू (पर्सनॉलिटी टेस्ट) के आधार पर किया जाता है. लिखित परीक्षा में आमतौर पर जनरल नॉलेज, जनरल इंटेलीजेंस टेस्ट, जनरल साइंस / अरिथमेटिक और जनरल हिंदी से प्रश्न पूछे जाते हैं. लिखित परीक्षा में मल्टीपल च्वाइस ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाते हैं और आमतौर पर कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होती है. लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को व्यक्तिगत साक्षात्कार (इंटरव्यू) में शामिल होना होता है.
कितनी मिलती है चकबंदी अधिकारी को सैलरी?
चकबंदी अधिकारी के पद पर छठें वेतन आयोग के पे-बैंड 2 मूल वेतन रु. 9300-34800/- और ग्रेड पे रु. 4200/- के अनुसार या सातवें वेतन आयोग के पे-मैट्रिक्स लेवल – 6 के अनुरूप सैलरी दी जाती है. इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रकार के भत्ते (डीए, एचआरए, आदि) देय होते हैं. वहीं, अलग-अलग राज्यों में चकबंदी अधिकारी के पद पर वहां निर्धारित व लागू वेतनमान के अनुसार सैलरी दी जाती है.
चकबंदी अधिकारी की कहां मिलेगी सरकारी नौकरी?
चकबंदी अधिकारी का पद आमतौर पर विभिन्न राज्य सरकारों के राजस्व विभाग में तहसील या तालुका स्तर पर होता है. ज्यादातर मामलों में चकबंदी अधिकारी के पद पर उम्मीदवारों का चयन सम्बन्धित राज्य के राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग या राज्य अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के द्वारा आयोजित की जाने वाली सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन) प्रतियोगात्मक परीक्षा के माध्यम से किया जाता है. इन संगठनों द्वारा भर्ती प्रक्रिया का आयोजन विज्ञापनों द्वारा समय-समय पर रिक्तियों के अनुसार किया जाता है. इन विज्ञापनों के बारे में भारत सरकार के प्रकाशन विभाग से प्रकाशित होने वाले रोजगार समाचार, दैनिक समाचार पत्रों एवं सरकारी नौकरी की जानकारी देने वाले पोर्टल्स या मोबाइल अप्लीकेशन के माध्यम से अपडेट रहा जा सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation