प्रतिस्पर्धा के दौर में टीचिंग प्रोफेशन की डिमांड बढ़ती जा रही है. अगर आप पढने और पढ़ाने में इंटरेस्टेड है तो टीचर के प्रोफेशन में अपना करिअर देख सकते हैं जहाँ आपको पैसे के साथ ही सामान भी मिलती है. इसके साथ ही शौकिया तौर पर इस प्रोफेशन का हिस्सा बनकर आप न केवल अपनी इच्छा को पूरी करते है बल्कि देश के भविष्य को सही राह भी दिखलाते हैं. टीचिंग प्रोफेशन का मतलब ही यही है कि देश के भविष्य को सही राह देना. इसके लिए जरूरी है जो लोग इस प्रोफेशन से जुड़ रहे हैं या जुड़े है वे बेहद सजग, सचेत और संवेदनशील हो.
टीचिंग प्रोफेशन बाकी सभी प्रोफेशन्स से बिल्कुल अलग है (Job Profile of School Teacher) क्योंकि यह न केवल पढ़ाने से संबंधित है बल्कि देश के भविष्य को संवारने जैसा महत्तवपूर्ण प्रोफेशन है. उपर दी गई वीडियो में आप जान सकते हैं कि टीचर बनने के लिए क्या शैक्षणिक योग्यता (Teacher Educational Qualification), आयु सीमा, चयन प्रक्रिया होती है.
उपर दी गई वीडियो के जरिए आप ये भी जानेंगे कि सरकारी टीचर की भर्ती किस तरीके से होती है (Government School Teacher Exams). इस पोस्ट के लिए कौन-कौन सी परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है और उसके बाद चयन प्रक्रिया के क्या स्टेप्स होते है (Government School Teacher Selection Process). साथ ही आप जान सकते हैं कि सरकारी स्कूल टीचर की नौकरी पाने के बाद सैलरी (Government School Teacher Salary) कितनी होती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation