अगर ऑफिस में करना पड़े अपने एक्स गर्ल फ्रेंड या ब्वाय फ्रेंड के साथ काम, तो कैसे करें डील ?

आधुनिकतावादी इस युग में जीवन के हर क्षेत्र में उतार चढ़ाव आना स्वाभाविक है. यही बात रिश्तों की दुनिया में भी लागू होती है.

Suman Kumari
Nov 2, 2017, 19:30 IST
How to deal with ex boyfriend or girlfriend in office ?
How to deal with ex boyfriend or girlfriend in office ?

आधुनिकतावादी इस युग में जीवन के हर क्षेत्र में उतार चढ़ाव आना स्वाभाविक है. यही बात रिश्तों की दुनिया में भी लागू होती है. परिस्थितियां कुछ ऐसी बन जाती हैं कि न चाहते हुए भी लोगों को एक दूसरे से दूरी बनानी पड़ती है. अगर आप भी जीवन के इसी उहापोह से गुजर रहें हों और अचानक आप जिस ऑफिस में कार्य करते हैं उसी जगह आपकी एक्स गर्ल फ्रेंड या ब्वाय फ्रेंड आपके सहकर्मी के रूप में अपनी ड्यूटी ज्वाईन कर ले तो निःसंदेह आप कुछ समय के लिए मूकदर्शक बनकर सोचने लगेंगे कि आखिर अब करें तो क्या करें. कैसे इस स्थिति को हैंडल करें ? अगर आप भी इसी जद्दोजहद की स्थिति से गुजर रहे हैं तो जानिये जानिए इस प्रॉब्‍लम को कैसे डील करें और ऑफिस में अपने एक्स के साथ कैसे पेश आएं ?

हमेशा सामान्य व्यवहार रखें

अगर आपको अपने ऑफिस में कभी काम की वजह से एक दूसरे के साथ कम करना पड़े तो इसे एक चुनौती के रूप में लें तथा शांत मन से इसका सामना करें. किसी चुनौती से भागने की बजाय उसका डंटकर सामना करें. अगर आपका एक्स आपको परेशान नहीं करता तो उसके साथ हमेशा सामान्य व्यवहार करें. हालाँकि यह कहना जितना आसान है करना उतना ही मुश्किल. लेकिन अब आपके पास इसके अतिरिक्त कोई और रास्ता नहीं है. इसलिए जहाँ तक संभव है उसके साथ सामान्य व्यवहार करें.

अपने एक्स से कभी भी कोई निजी बात नहीं करें

इस बात में कोई शक नहीं कि आप अपने एक्स पार्टनर के साथ काम कर रहे हैं और उनके साथ आपकी बहुत सारी स्मृतियाँ जुड़ी होंगी, कुछ गिले शिकवे होंगे जिन्हें आप एक दूसरे के साथ बैठकर पूरे नहीं कर पाए होंगे.लेकिन भूलकर भी अपने एक्स से ऐसी बातें करने की कोशिश नहीं करें. इसलिए आप अपने ऑफिस की मर्यादाओं का ध्यान रखते हुए कभी भी किसी तरह की निजी बात अपने एक्स से नहीं करें. हो सकता है इससे आपको अपने एक्स पार्टनर के साथ काम करने में कोई परेशानी नहीं होगी. अगर किसी मजबूरी वश आपका एक्स आप से अतीत की कोई बात करना चाहता हो,तो आप चतुराई से हंसी मजाक में बात को घूमाकर टॉपिक चेंज कर सकते हैं.

अपने उस पुराने रिश्ते के बारे में ऑफिस के किसी सदस्य को न बताएं

ध्यान रखिये ये बात सिर्फ आपको या फिर आपके एक्स को पता है कि आपके एक्‍स ने आपका ऑफिस ज्‍वाइन किया है,आपके ऑफिस के सदस्यों को कुछ भी नहीं पता. इसलिए बेहतर यही होगा कि आप इस बात को  और अपने पुराने रिश्ते के बारे में किसी को नहीं बताये. अगर आप ऑफिस में अपने रिलेशन की बात शेयर करेंगे तो आप गॉसिप का हिस्‍सा बन सकते हैं तथा कुछ लोग इसका नाजायज फायदा उठा सकते हैं.

एक्स की परेशान करने वाली आदतों को इग्नोर करें

ऐसा हो सकता है कि आपका एक्स आपकी पुरानी बातों को लेकर चुटकियां लेते हुए आपकी टांग खींचने लगता  है. ऐसी बातों को इग्नोर कीजिये अन्यथा आगे चलकर ये वाद विवाद का कारण भी बन सकता है जो आप दोनों में से किसी के लिए फायदेमंद नहीं होगा.

काम कराने के लिए अन्य विकल्प अवश्य रखें

कभी कभी ऐसा हो सकता है कि आपको अपने कुछ काम अपने एक्स से कराने की जरुरत पड़े या अचानक आपको ही किसी काम के लिए उन्हें बोलना पड़े. लेकिन ऐसी स्थिति में यह जरूरी नहीं है कि आप अपने काम अपने एक्स पार्टनर से ही करवाएं. यह काम आप किसी और से भी करवा सकते हैं. इसके विकल्प के रूप में आप कोई ऑप्शन तलाश कर सकते हैं. इसलिए अपना काम कराने के लिए अन्य विकल्प अवश्य रखें लेकिन ध्यान रखें कि अगर हमेशा ऐसा करना पड़े, तो बेहतर होगा कि एक समझौते के तहत आप अपने एक्स से ही सयंमित रूप से काम लें.

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Related Stories

Trending Categories

Latest Education News

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
Accept