मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर का पद आमतौर पर विभिन्न राज्य सरकारों के परिवहन विभाग में जिला स्तर पर होता है. कुछ राज्यों में मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर का पद प्रमोशनल होता है और असिस्टेंट मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर या मोटर व्हीकल सब-इंस्पेक्टर के पद पर सीधी भर्ती की जाती है. कई मामलों में मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के नॉन-टेक्निकल या टेक्निकल के पदों अलग-अलग भर्ती की जाती है. ज्यादातर मामलों में मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के पद पर उम्मीदवारों का चयन सम्बन्धित राज्य के लोक सेवा आयोग या राज्य कर्मचारी चयन आयोग या राज्य के परिवहन विभाग द्वारा सीधी भर्ती के तौर पर किया जाता है. इन संगठनों द्वारा भर्ती प्रक्रिया का आयोजन समय-समय पर रिक्तियों के अनुसार किया जाता है.
मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के कार्यों में तैनाती के क्षेत्र या उप-क्षेत्र में अंतर्राज्यीय या अंत:राज्यीय परिवहन की सुगम व्यवस्था सुनिश्चित करने में सहयोग देना, परिवहन से जुड़े कानूनों एवं नियमों के अंतगर्त विभिन्न वाहनों (यात्री एवं वाणिज्यिक) की जांच करना एवं किसी भी अनिनयमितता की स्थिति में आवश्यक जुर्माना या वाहन जब्त करना, परिवहन से जुड़े नियमें के पालन को सुनिश्चित कराना, अपने क्षेत्र में राज्य परिवहन से जुड़े कार्यों की रिपोर्ट बनाना और सम्बन्धित अधिकारियों के निर्देशों के अनुसार कार्यों की समीक्षा करना, आदि शामिल हैं.
मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के लिए कितनी होनी चाहिए योग्यता?
मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर बनने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से मैट्रिक या सीनियर सेकेंड्री उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके साथ ही, सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से ऑटोमोबाइल या मेकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए. सम्बन्धित ट्रेड्स में उच्चतर योग्यता वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. कुछ राज्यों में मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती के लिए न्यूनतम आवश्यक योग्यता स्नातक डिग्री मांगी जाती है.
शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ कुछ शारीरिक मानकों के पूरा करना होता है, जैसे – हाईट 170 सेमी, छाती 86 सेमी (और 5 सेमी का फुलाव) और हाईट व आयु के अनुपात में वजन.
इसके साथ ही, उम्मीदवारों को सम्बन्धित राज्य की आधिकारिक क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए.
मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के लिए कितनी है आयु सीमा?
मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर बनने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच हो. कुछ राज्यों में अधिकतम आयु सीमा 39-40 वर्ष तक भी हो सकती है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा सरकार के नियमानुसार छूट दी जाती है.
मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के लिए चयन प्रक्रिया
मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के पद पर उम्मीदवारों का चयन आमतौर पर शैक्षणिक रिकॉर्ड, लिखित परीक्षा (ऑब्जेक्टिव टाइप एवं मल्टीपल च्वाइस) और इंटरव्यू (पर्सनॉलिटी टेस्ट) के आधार पर किया जाता है. लिखित परीक्षा में आमतौर पर ऑटोमोबाईल या मेकेनिकल इंजीनियरिंग, सामान्य अध्ययन (12वीं स्तर), एप्टीट्यूड एवं मेंटल एबिलिटी) आदि से प्रश्न पूछे जाते हैं.
कितनी मिलती है मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर को सैलरी?
मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के पद पर सातवें वेतन आयोग के पे-मैट्रिक्स लेवल-13 रु.35900/- से रु.113500/- के अनुरूप सैलरी दी जाती है. इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रकार के भत्ते (डीए, एचआरए, आदि) देय होते हैं. वहीं, जिन राज्य सरकारों के विभागों एवं संस्थानों में साववें वेतन आयोग लागू नहीं हुआ है वहां समकक्ष स्तर पर निर्धारित वेतनमान के अनुसार सैलरी दी जाती है.
मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर की कहां मिलेगी सरकारी नौकरी?
मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर का पद आमतौर पर विभिन्न राज्य सरकारों के परिवहन विभाग में जिला स्तर पर होता है. ज्यादातर मामलों में मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के पद पर उम्मीदवारों का चयन सम्बन्धित राज्य के लोक सेवा आयोग या राज्य कर्मचारी चयन आयोग या राज्य के परिवहन विभाग द्वारा सीधी भर्ती के तौर पर किया जाता है. इन संगठनों द्वारा भर्ती प्रक्रिया का आयोजन विज्ञापनों द्वारा समय-समय पर रिक्तियों के अनुसार किया जाता है. इन विज्ञापनों के बारे में भारत सरकार के प्रकाशन विभाग से प्रकाशित होने वाले रोजगार समाचार, दैनिक समाचार पत्रों एवं सरकारी नौकरी की जानकारी देने वाले पोर्टल्स या मोबाइल अप्लीकेशन के माध्यम से अपडेट रहा जा सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation