कैसे बनें कॉलेज में अपने प्रोफ़ेसर के फेवरिट स्टूडेंट ?

Feb 15, 2018, 15:50 IST

कॉलेज में एडमिशन के बाद हर स्टुडंट यही चाहता है की वह अपने प्रोफेसर को इम्प्रेस कर पाए. तो चलिए जानते है की कॉलेज स्टूडेंट्स अपने प्रोफेसर के पसंदिता बनने के लिए कौन कौन से तकनीक आज़माते है.

How to impress your college professor?
How to impress your college professor?

कॉलेज में एडमिशन के बाद हर स्टुडंट यही चाहता है की वह अपने प्रोफेसर को इम्प्रेस कर पाए. तो चलिए जानते है की कॉलेज स्टूडेंट्स अपने प्रोफेसर के पसंदिता बनने के लिए कौन कौन से तकनीक आज़माते है.

हर स्टूडेंट कॉलेज जीवन की मौज मस्ती का आनन्द उठाने की कल्पना तथा बेहतर भविष्य की कामना से कॉलेज में जाने के सपने देखता हैं.अब ये अलग बात है कि परिस्थिति वश कुछ स्टूडेंट्स के ये सपने पूरे हो जाते हैं कुछ के नहीं होते हैं. कॉलेज में एडमिशन लेने के बाद लगभग हर स्टूडेंट की चाहत होती है कि वह अपने प्रोफेसर्स का फेवरिट स्टूडेंट बने ताकि जब कभी भी उसे उचित सलाह या फिर करियर से जुड़े समस्याओं को सुलझाने में मदद की जरुरत हो तो वह निःसंकोच अपने प्रोफ़ेसर से उन बातों को शेयर कर सके तथा उसका उचित समाधान पाकर अपनी जिन्दगी को खुशहाल बना सके. इसलिए स्टूडेंट्स हर संभव अपने प्रोफेसर्स को खुश रखकर उनका फेवरिट स्टूडेंट बनना चाहते हैं.इसके लिए हर स्टूडेंट अलग अलग टेक्निक अपनाते हैं. आइये उन्हीं से जानते हैं कि किस तरह वे अपने प्रोफ़ेसर के फेवरिट स्टूडेंट बन पाते हैं तथा इसके लिए क्या करते हैं ?

छात्र के लिए सवाल – आप अपने प्रोफेसर को इम्प्रेस करने के लिए क्या करते हैं?

छात्र का जवाब – मैं सबसे पहले अपने प्रोफेसर को इम्प्रेस करने के लिए अपनी स्टडी पर ज्यादा ध्यान देता हूं. मैं उनसे मिलने से पहले अपनी स्टडी करके जाता हूं. मैं उनसे अपने विषय के बारे में प्रश्न पूछता हूं जिनसे उनको लगे कि मैं एक जिज्ञासू और पढ़ने वाला स्टूडेंट हूं.

छात्र के लिए सवाल – आप अपने प्रोफेसर को इम्प्रेस करने के लिए कौन-कौन से तरीके अपनाते हैं?

छात्र का जवाब – हम अपने प्रोफेसर्स को इम्प्रेस करने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं. जो वर्क वो हमें देते हैं वो वर्क हम उन्हें जल्दी से जल्दी पूरा करके देना चाहते हैं. टीचर हमें नोटिस करें इसके लिए हम कुछ भी करते हैं. कोई प्रोग्राम हो रहा है तो हम आगे बढ़ कर अपने टीचर से कहते हैं कि हम इसमें हिस्सा लेंगे. हम खुद उनको टेस्ट लेने के लिए कहते हैं ताकि सर को लगे कि ये बच्चा पढ़ता है.

छात्र के लिए सवाल – आप किन तरीकों से अपने टीचर को इम्प्रेस करते हैं?

छात्र का जवाब – वैसे तो टीचर्स को इम्प्रेस करने के बहुत सारे तरीके होते हैं. जो भी सब्जेक्ट वो पढ़ाते हैं, उसे ढंग से पढ़ें, उसमें अच्छे मार्क्स लायें. अपनी असाइनमेंट्स जल्दी से जल्दी तैयार करके सबमिट कर दें. यहां तक कि कभी-कभी हम उन्हें मस्का भी लगा सकते हैं कि आप बहुत अच्छे हो ताकि हमारे टीचर हम से खुश रहें. क्लास के बाद भी उनसे बात करते रहें और उनके टच में रहें. जब हमें कुछ समझ नहीं आता तो हम उन्हें फ़ोन कर लेते हैं. यह चीज़ भी उन्हें काफी अच्छी लगती है और वे हमारे साथ काफी कम्फ़र्टेबल रहते हैं.

इस तरह हम  देखते हैं कि प्रोफ़ेसर न सिर्फ एकेडमिक कार्यों में स्टूडेंट की मदद करते हैं बल्कि जीवन की अन्य समस्याओं को सुलझाने में भी बहुत अहम् भूमिका निभाते हैं. उनसे दुश्मनी या फिर उनके विरुद्ध जाना कभी भी स्टूडेंट के लिए हितकर नहीं हो सकता है. बेहतर यही है कि  कुछ बिन्दुओं पर मतभेद के बावजूद भी अपने प्रोफ़ेसर की इज्जत कीजिये और उनका फेवरिट बनने की कोशिश कीजिये इसी में आपकी भलाई है. हाँ लेकिन हर कोई ऐसा नहीं कर पाता. अगर आप भी चाहते हैं अपने प्रोफ़ेसर के फेवरिट स्टूडेंट बनना तो आज से ही अमल करें इन चीजों पर और रीजल्ट देखें.

Gaurav Macwan is a content industry professional with 10+ years of experience in education and career development in digital and print media. He's a graduate in Political Science and has previously worked with organizations like Times Internet. Currently, he writes and manages content development for College and Careers sections of Jagranjosh.com. He can be reached at gaurav.macwan@jagrannewmedia.com.
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News