देश-दुनिया में कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के बाद अक्सर स्टूडेंट्स को शुरु-शुरु में अपने दोस्त बनाने में काफी दिक्कत महसूस होती है. लेकिन अगर कॉलेज या यूनिवर्सिटी में आपके अच्छे दोस्त हैं तो आप अपनी पढ़ाई के साथ एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटीज़ में भाग लेने के साथ काफी मौज-मस्ती भी कर सकते हैं क्योंकि कॉलेज और यूनिवर्सिटी के दिनों में हम अपने दोस्तों – रूममेट्स और क्लासमेट्स के साथ पढ़ाई, एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटीज़ और मौजमस्ती करने के साथ-साथ अन्य कई सारे काम करते और सीखते हैं जैसेकि अपने स्टडी प्रोजेक्ट्स बनाना, इंटर्नशिप्स, एग्जाम प्रिपरेशन, प्रैक्टिकल्स आदि के साथ गेम्स और मैचेस खेलना तथा टीम वर्क में रहना और ग्रुप एटीकेट्स सीखना आदि. लेकिन अगर कॉलेज में हमारे दोस्त ऐसे हैं जो अपनी पढ़ाई में ध्यान नहीं देते, फिजूलखर्ची करते हैं या फिर किसी नेश या अन्य बुरी आदतों के आदि हैं तो फिर हम भी अपनी कॉलेज लाइफ का भरपूर लाभ नहीं उठा सकेंगे और न ही अपना करियर गोल अचीव कर सकेंगे. ऐसे में कॉलेज के दिनों में हमारा टोटल पर्सनैलिटी डेवलपमेंट भी नहीं हो सकेगा. दरअसल, कॉलेज में दोस्त बनाने के लिए हमें सावधानी से कोशिश करनी पड़ेगी और यह भी सुनिश्चित करना होगा कि हम बुरी संगत से बचे रहें और अपनी जिन्दगी के इन कीमती वर्षों को यूं ही बरबाद न जाने दें. हमें अपने कम्फर्ट ज़ोन से निकल कर अपने आस-पास के लोगों की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाने के लिये अपनी तरफ से पहल करनी होगी. अब अगर आप परेशान हैं कि यह सब कैसे करें या ऐसे लोग कहां मिलेंगे जिनके कुछ इंटरेस्ट आप जैसे हों. चिंता न करें, यहां हम कॉलेज में नये दोस्त बनाने के लिए उपयोगी कुछ टिप्स आपकी सहूलियत के लिए पेश कर रहे हैं:
- क्लब्स और सोसाइटीज में बनेंगे नए दोस्त
जब आप अपनी पसंद के किसी क्लब या सोसाइटी के मेंबर बनते हैं तो आपको अपने जैसा इंटरेस्ट रखने वाले लोग आसानी से मिल जाते हैं. आपके पास बात-चीत शुरू करने के लिए कॉमन टॉपिक्स और मुद्दे होते हैं. मान लीजिये, आपने अपने कॉलेज का म्यूजिक बैंड ज्वाइन किया है, यह एक किस्म की टीम एक्टिविटी है; आपको प्रैक्टिस सेशंस में जाना होगा और निश्चित तौर पर आपको वहां अपने मनचाहे दोस्त मिल जायेंगे. आप अपने पसंदीदा आर्टिस्ट्स के बारे में चर्चा करेंगे, अपने सोंग्स शेयर करेंगे और ऐसा करने पर आप आसानी से अपने नये दोस्तों से घुलमिल जायेंगे.
- ऑन-कैंपस/ ऑफ-कैंपस वॉलंटियर वर्क
आपके कॉलेज कैंपस और उसके आस-पास कई एक्टिविटीज और प्रोग्राम होते रहते हैं. एक वॉलंटियर के तौर पर इनमें शामिल हों. इससे आपको अन्य कोर्सेज और प्रोग्राम्स करने वाले लोगों से संपर्क कायम करने में मदद मिलेगी. अपने कॉलेज के बाहर होने वाले इवेंट्स और फेस्ट्स में भी हिस्सा लें. इससे आपको अपने क्षेत्र या कॉलेज के बाहर के लोगों से संपर्क कायम करने में मदद मिलेगी. अपने फोन नंबर शेयर करें या फिर, सोशल मीडिया पर अपने साथी वालंटियर्स से संपर्क कायम करें.
जानिये क्यों होती है कुछ खास कॉलेज की फ्रेंडशिप ?
- स्पोर्ट्स टीम्स में भी बन जाते हैं अच्छे दोस्त
यदि आपको स्पोर्ट्स में रूचि है तो आप अपनी पसंद की गेम्स के लिए ट्रायल्स दे सकते हैं. स्पोर्ट्स नये लोगों से मिलने और अच्छे दोस्त बनाने का बहुत बढ़िया जरिया हैं. आप एक्स्ट्रा-करीकुलर एक्टिविटीज में भी भाग ले सकते हैं. टीम स्पोर्ट्स आपको नये लोगों से जोड़ती हैं और नये दोस्त बनाने का यह सबसे सुगम तरीका है.
- क्लासमेट्स को बनाएं अपने दोस्त
कॉलेज में शुरू के दिनों में आप हरेक कुछ दिनों के बाद नये लोगों के साथ बैठने की कोशिश करें. उनसे बात-चीत करें, उन्हें अपने दोस्तों और अपने साथ समय बिताने के लिये बुलायें. उनसे कहें कि वे अपने दोस्त भी अपने साथ लेकर आ सकते हैं. इस तरह आप कई लोगों से संपर्क कायम कर सकेंगे. जिन लोगों के साथ आपकी अच्छी जान-पहचान हो गई हो, उनके साथ अपना संपर्क बनाये रखें. उन्हें हाय-हेलो कहें, स्माइल दें, इवेंट्स में एक-दूसरे को इनवाइट करें. धीरे-धीरे आपकी यह जान-पहचान गहरी दोस्ती में बदल जायेगी. एक बार समय की कसौटी पर खरी उतरने के बाद आपकी यह दोस्ती हमेशा कायम रहेगी.
जानिए अपने रूम मेट से सामंजस्य बैठाने की कला
- हॉस्टल में रहकर भी बन सकते हैं कई दोस्त
यदि संभव हो तो घर में रहने के बजाय किसी हॉस्टल या PG में रहें, भले ही आपका घर आपके कॉलेज के पास ही हो. अपने साथी स्टूडेंट्स के साथ रहने से आपको संपर्क कायम करने में मदद मिलेगी और आप अपने दोस्तों के साथ इधर-उधर घूम सकेंगे, अपने खाली समय में मौज-मस्ती कर पायेंगे. किसी भी स्टूडेंट की कॉलेज लाइफ में ‘हॉस्टल’ एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है. देर रात तक अपने दोस्तों के साथ हॉस्टल की छत पर घूमना, आधी रात को अपने किसी दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिये वार्डन की आंख बचा कर निकलना; ये सब बातें आपको नये दोस्त बनाने और कुछ एक्साइटिंग मोमेंट्स एक-साथ शेयर करने में मददगार साबित होती हैं.
कॉलेज की दोस्ती अपने में ही खास होती है. आप अपने दोस्तों के साथ अपनी जिंदगी के लगभग 3-4 साल बिताते हैं. अगर आप किसी हॉस्टल में रहते हैं तो आपकी सफलता और असफलता के क्षणों को बांटने वाले सिर्फ आपके दोस्त ही होते हैं. आप उनके साथ अपने वे सीक्रेट्स शेयर करते हैं जो आप अपने भाई-बहिन या अपने स्कूल के दोस्तों में से भी किसी को कभी नहीं बताना चाहते. यह बहुत जरुरी है कि आपके दोस्त ऐसे हों जो हमेशा किसी भी स्थिति में आपको सहारा दें, चाहे कुछ भी हो. इसलिये अपने दोस्त या दोस्तों का ग्रुप बनाते समय सावधान रहें. इस बात की तसल्ली कर लें कि उनके साथ आप अपने आने वाले कुछ सालों का अधिकांश समय अच्छी तरह गुजार सकते हैं.
कॉलेज लाइफ की दोस्ती को कुछ ऐसे रखें आजीवन कायम
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation