हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार ने प्रदेश के प्राथमिक शिक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों में 2599 पदों को भरने का फैसला किया है. इन पदों के लिए राज्य सरकार जल्द ही अधिसूचना जारी करेगी. इनमे से 2277 पद प्राथमिक शिक्षा विभाग के हैं. बाकी अन्य पदों पर राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में नियुक्ति की जाएगी.
प्राथमिक शिक्षा विभाग जेबीटी, टीजीटी, शास्त्री और भाषा अध्यापकों के पदों पर नियुक्ति की जानी है. यह निर्णय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मंगलवार को लिया गया. शिक्षा विभाग के 2277 पदों में 671 पद जेबीटी, 835 टीजीटी, 375 शास्त्री और 396 भाषा अध्यापक के हैं. 31 दिसंबर तक रिक्त होने वाले शिक्षकों के सभी पदों को जल्द भरने के लिए प्रदेश सरकार ने यह फैसला लिया है.
कैबिनेट के इस निर्णय के बाद प्रदेश में शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है. इससे पहले भी नवंबर के आरम्भ में राज्य सरकार ने 4 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए शिक्षा विभाग को मंजूरी प्रदान की थी. राज्य सरकार के निर्णय के अनुसार यह पद अनुबन्ध के आधार पर भरे जाएंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation