महत्वपूर्ण नोट:
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने अपने विज्ञापन सं. 8/ 2017 (आइटम सं. III), दिनांकित 12 जुलाई, 2017 में पुनः संशोधन करके उच्च शिक्षा विभाग, हिमाचल प्रदेश के तहत सोशियोलॉजी एवं फिजिकल एजुकेशन विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज कैडर) श्रेणी - I (राजपत्रित) (अनुबंध के आधार पर) के अतिरिक्त 20 पदों का समावेश किया है. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि 3 अक्टूबर, 2017 को रात 11.59 बजे तक है. अब इन पदों की कुल संख्या 542 हो गई है.
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने अपने विज्ञापन सं. 8/ 2017 (आइटम सं. III), दिनांकित 12 जुलाई, 2017 में संशोधन करते हुए उच्च शिक्षा विभाग, हिमाचल प्रदेश के तहत विभिन्न विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज कैडर - I) श्रेणी – I (राजपत्रित) (अनुबंध के आधार पर) के पद हेतु अब 436 पदों (250 + 186 बैकलॉग पद) को शामिल किया है. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार, जिन्होंने पहले अपने आवेदन नहीं भेजे हैं; आयोग की वेब साइट www.hppsc.hp.gov.in/hppsc पर 15 सितंबर, 2017 को रात 11.59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते हैं.
उक्त विज्ञापन सं. 8/ 2017 (आइटम सं. III), दिनांकित 12 जुलाई, 2017 के अन्य नियम एवं शर्तें वही रहेंगे.
उच्च शिक्षा विभाग, हिमाचल प्रदेश के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के नये जोड़े गए पदों का विवरण:
- सोशियोलॉजी: 10 पद
- फिजिकल एजुकेशन: 10 पद
उच्च शिक्षा विभाग, हिमाचल प्रदेश के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के नये जोड़े गए पदों का विवरण:
• इंग्लिश: 36 पद
• मैथ्स: 45 पद
• फिजिक्स: 37 पद
• केमिस्ट्री: 35 पद
• बॉटनी: 25 पद
• जूलॉजी: 19 पद
• इकोनॉमिक्स: 9 पद
• हिस्ट्री: 17 पद
• हिंदी 27 पद
• पोलिटिकल साइंस: 22 पद
• पब्लिक एडमिन.: 11 पद
• जियोग्राफी: 13 पद
• संस्कृत: 19 पद
• सोशियोलॉजी: 5 पद
• कॉमर्स: 32 पद
• डांस: 2 पद
• कंप्यूटर साइंस: 27 पद
• टूर्स एवं ट्रेवल्स: 15 पद
• एजुकेशन: 13 पद
• एनवायरनमेंट साइंस: 15 पद
• फिलोसोफी: 1 पद
• फिजिकल एजुकेशन: 6 पद
• म्यूजिक: 3 पद
• जे एवं एमसी: 2 पद
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने फैकल्टी और नॉन फैकल्टी के 290 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित फॉर्म के माध्यम से 31 जुलाई 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
• आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 31 जुलाई 2017
HPPSC में पदों का विवरण:
• एसोसिएट प्रोफेसर (नेफ्रोलॉजी) श्रेणी -1 (राजपत्रित) - 01 पद
• सहायक प्रोफेसर (इम्यूनो हैमटोलोजी और ब्लड ट्रांसफ्यूजन) - 01 पद
• सहायक प्रोफेसर (मेडिकल ऑन्कोलॉजी) श्रेणी -1 (राजपत्रित) - 01 पद
• चिकित्सा अधिकारी (दंत) श्रेणी -1 (राजपत्रित) - 26 पद
• सहायक प्रोफेसर (कॉलेज कैडर) श्रेणी -1 (राजपत्रित) - 204 पद
• विशेष पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक (एसपीजीटी), श्रेणी -2 (गैर राजपत्रित) - 08 पद
• सहायक प्रोफेसर (फार्मेसी) में (फार्माकोलॉजी) श्रेणी -1 (राजपत्रित) - 02 पद
• सहायक प्रोफेसर (फार्मेसी) इन (फार्मास्यूटिक्स) श्रेणी -1 (राजपत्रित) - 03 पद
• सहायक प्रोफेसर (फार्मेसी) में (फार्माकॉग्निसी) श्रेणी -1 (राजपत्रित) - 03 पद
• सहायक प्रोफेसर (फार्मेसी) (फार्मास्युटिकल कैमिस्ट्री) श्रेणी -1 (राजपत्रित) - 03 पद
• एसोसिएट प्रोफेसर (सिविल इंजीनियरिंग) श्रेणी -1 (राजपत्रित) - 04 पद
• एसोसिएट प्रोफेसर (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) श्रेणी -1 (राजपत्रित) - 04 पद
• एसोसिएट प्रोफेसर (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) श्रेणी -1 (राजपत्रित) - 01 पद
• एसोसिएट प्रोफेसर (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग) श्रेणी -1 (राजपत्रित) - 05 पद
• एसोसिएट प्रोफेसर (कम्प्यूटर इंजीनियरिंग) श्रेणी -1 (राजपत्रित) - 02 पद
• सहायक प्रोफेसर (सिविल इंजीनियरिंग) श्रेणी -1 (राजपत्रित) - 07 पद
• सहायक प्रोफेसर (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) श्रेणी -1 (राजपत्रित) - 05 पद
• सहायक प्रोफेसर (इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग) श्रेणी -1 (राजपत्रित) - 03 पद
• सहायक प्रोफेसर (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) श्रेणी -1 (राजपत्रित) - 01 पद
• खनन अधिकारी, श्रेणी -2 (राजपत्रित) (अनुबंध आधार पर) - 01 पद
• जिला जनसंपर्क अधिकारी / सूचना अधिकारी, श्रेणी -1 (राजपत्रित) - 02 पद
• सहायक टाउन प्लानर, श्रेणी -1 (राजपत्रित) - 01 पद
• मत्स्य पालन के सहायक निदेशक, श्रेणी -2 (राजपत्रित) - 02 पद
फैकल्टी और नॉन फैकल्टी के पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता और अनुभव मानदंड:
• एसोसिएट प्रोफेसर - संबंधित क्षेत्र में स्नातकोत्तर डिग्री; संबंधित विषय में सहायक प्रोफेसर के रूप में कम से कम पांच वर्ष का कार्य अनुभव हो.
• सहायक प्रोफेसर (इम्यूनो हैमटोलोजी और ब्लड ट्रांसफ्यूजन) - संबंधित क्षेत्र में स्नातकोत्तर डिग्री; संबंधित विषय में सहायक प्रोफेसर के रूप में कम से कम तीन वर्ष का कार्य अनुभव हो.
उम्मीदवार अपने पद के अनुसार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं.
HPPSC में फैकल्टी और नॉन फैकल्टी के पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के माध्यम से 31 जुलाई 2017 तक आवेदन कर सकते हैं. किसी अन्य मोड के माध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. उम्मीदवार, जो एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें प्रत्येक पद के लिए अलग से आवेदन करना चाहिए और प्रत्येक पद के लिए अपेक्षित परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा. उम्मीदवार अंतत: सबमिट किए गए ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेने और संबंधित पद के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट के दिन आयोग को अपेक्षित दस्तावेजों के साथ जमा करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation