हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग: महिला एवं पुरुष कॉन्स्टेबल के विभिन्न पदों का अंतिम परिणाम घोषित

Nov 1, 2016, 12:42 IST

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने हरियाणा के पुलिस विभाग में भर्ती के लिये महिला कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) श्रेणी – 02, महिला कॉन्स्टेबल भूतपूर्व सैनिक (जनरल ड्यूटी) श्रेणी – 03  और  पुरुष कांस्टेबल भूतपूर्व सैनिक (जनरल ड्यूटी) श्रेणी – 04 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है.

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने हरियाणा के पुलिस विभाग में भर्ती के लिये महिला कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) श्रेणी – 02, महिला कॉन्स्टेबल भूतपूर्व सैनिक (जनरल ड्यूटी) श्रेणी – 03  और  पुरुष कांस्टेबल भूतपूर्व सैनिक (जनरल ड्यूटी) श्रेणी – 04 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है.


पदों का विवरण निम्नलिखित है:
•    महिला (जनरल ड्यूटी) श्रेणी – 02: 800 पद (कुल)
•    महिला कॉन्स्टेबल भूतपूर्व सैनिक (जनरल ड्यूटी) श्रेणी – 03: 140 पद (कुल)
•    पुरुष भूतपूर्व सैनिक (जनरल ड्यूटी) श्रेणी – 04: 860 पद (कुल)

उम्मीदवार अधिक जानकारी हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. यह परिणाम आयोग की वेबसाइट http://hpsc.gov.in पर भी उपलब्ध है.  


महिला एवं पुरुष कॉन्स्टेबल के विभिन्न पदों का अंतिम परिणाम

Anjali is an experienced content developer and Hindi translator with experience in a variety of domains including education and advertising. At jagranjosh.com, she develops Hindi content for College, Career and Counselling sections of the website. She is adept at creating engaging and youth-oriented content for social platforms. She can be contacted at anjali.thakur@jagrannewmedia.com.
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News