IAS परीक्षा के पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्रों का अध्ययन IAS की तैयारी में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं क्योंकि इससे UPSC IAS परीक्षा में सवाल पूछने के पैटर्न का आईडिया मिल जाता है। IAS उम्मीदवारों को पिछले वर्ष IAS परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों का अध्ययन अवश्य करना चाहिए और तदनुसार उन्हें IAS तैयारी की रणनीति तैयार बनाना चाहिए।
हालांकि IAS परीक्षा के किसी भी विशिष्ट पद्धति या पैटर्न का अंदाजा लगाना बहुत ही मुश्किल है क्योंकि हर साल UPSC IAS उम्मीदवारों को अपने विविध पैटर्न से आश्चर्यचकित करता है। लेकिन IAS उम्मीदवारों को IAS परीक्षा के पिछले साल के प्रश्न पत्रों के माध्यम से UPSC IAS परीक्षा के पैटर्न पर अपनी खुद की एक समझ विकसित करना चाहिए और फिर उसके अनुसार हीं IAS की तैयारी में जुट जाना चाहिए। यहां हमने UPSC IAS मुख्य परीक्षा 2017 के निबंध पत्र प्रदान किए हैं, पढ़ें और जानें।
IAS मुख्य परीक्षा 2017: निबन्ध पेपर
खण्ड A और B में प्रत्येक से एक-एक चुनकर, दो निबन्ध लिखिए जो प्रत्येक लगभग 1000-1200 शब्दों में होः
खण्ड- A
1. भारत में अधिकतर कृषक के लिए कृषि जीवन-निर्वाह का एक सक्षम स्रोत नहीं रही है।
2. भारत में संघ और राज्यों के बीच राजकोषीय संबंधों पर नए आर्थिक उपायों का प्रभाव।
3. राष्ट्र के भाग्य का स्वरुप-निर्माण उसकी कक्षाओं में होता है।
4. क्या गुटनिरपेक्ष आंदोलन (नाम) एक बहुध्रुवी विश्व में अपनी प्रासंगिकता को खो बैठा है?
खण्ड- B
1. हर्ष कृतज्ञता का सरलतम रुप है।
2. भारत में 'नए युग की नारी' की परिपुर्णता एक मिथक है।
3. हम मानवीय नियमों का तो साहसपूर्वक सामना कर सकते हैं, परंतु प्राकृतिक नियमों का प्रतिरोध नहीं कर सकते।
4. 'सोशल मीडिया' अंतनिर्हित रूप से एक स्वार्थपरायण माध्यम है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation