निम्नलिखित प्रश्नों में सम्बन्ध वाक्यों के अनुछेद में से कतिपय शब्द निकल दिए गये है ये शब्द प्रत्येक रिक्त-स्थान की पूर्ति के लिए प्रस्तावित विकल्पों में सम्मिलित है अनुछेद के विषय को समझने के लिए इसे ध्यान से पदिये और प्रस्तावित विकल्पों में से समुचित विकल्प चुनिए.
परम्परा से ही नहीं , हमे सामायिक जन संस्कृति से भी अपना सम्बन्ध जोड़ना है, उसके श्रेष्ठतम को अपने अध्यन अध्यापन का विषय बनाना है जनसंपर्क की स्फूर्ति से रहित हमारी शिक्षा ..1...ही होगी. आज हम वर्ग –विशेष में बंधकर नहीं रह सकते. प्रतिक्षण यह ...2.....हम में जागती रहे कि हम सबके अनिवार्य अंग है और समष्टि के प्रति 3.......का भाव हमारा नया जीवन-धर्म है.शिक्षित अवं विद्वत –वर्ग जो कुछ जन 4.......से प्राप्त करता है, उसे उसको सौ हाथो से लौटना है . सामाजिक और आर्थिक .....5....ही नहीं , भौतिक और सांस्कृतिक उपलब्धियों को भी हमे जनता में बाटकर खाना है.....6.......के विश्वविधालियो राष्ट्रीय जीवन से हटकर नहीं चल सकते. उन्हें राष्ट्रीय आव्यश्यक्ताओ पर .....7..रखनी होगी और वैज्ञानिक, आर्थिक, सांस्कृतिक ,राजनीतिक और सामाजिक जीवन की शोधो से उनकी ...8....करनी होगी. हमे एक अत्यंत मानवीय , न्यायशील,सत्य और प्रेम तथा सौहार्द के प्रति ..9..समाजसुत्र का निर्माण करना है . इसके लिए आवश्यक है कि हमारा शिक्षित समाज ..10.और सहानुभूतिपूर्ण हो.यह कल्पनाशील और क्रियाशील भी हो और उसमे अध्यवसाय तथा संकल्पनिष्ठका गुण उत्कृष्ट मात्रा में हो.
1.
a) निरंकुश
b) सप्राण
c) निर्मम
d) निष्प्राण
e) इनमे से कोई नहीं
उत्तर: विकल्प (d)
2.
a) अनुभूति
b) विभूति
c) सहानभूति
d) स्मृति
e) इनमे से कोई नहीं
उत्तर: विकल्प (a)
3.
a) परसर्ग
b) प्रतिसर्ग
c) उत्सर्ग
d) विसर्ग
e) इनमे से कोई नहीं
उत्तर: विकल्प (c)
4.
a) विशेष
b) सामान्य
c) निर्जन
d) सम्मान्य
e) इनमे से कोई नहीं
उत्तर: विकल्प (b)
5.
a) न्याय
b) दायित्व
c) अदेय
d) भक्ष्य
e) इनमे से कोई नहीं
उत्तर: विकल्प (a)
IBPS RRB अधिकारी स्केल I प्रीलिम्स परीक्षा 2017: विश्लेषण और अपेक्षित कट-ऑफ
6.
a) किन्तु
b) वरन
c) प्रत्युत
d) अतवेय
e) इनमे से कोई नहीं
उत्तर: विकल्प (d)
7.
a) आधारशिला
b) चिंता
c) दृष्टि
d) संसृति
e) इनमे से कोई नहीं
उत्तर: विकल्प (c)
8.
a) प्राप्ति
b) खोज
c) आकांशा
d) स्वीकृति
e) इनमे से कोई नहीं
उत्तर: विकल्प (a)
9.
a) सन्नद्ध
b) अविरुद्ध
c) विशुद्ध
d) प्रबुद्ध
e) इनमे से कोई नहीं
उत्तर: विकल्प (a)
10.
a) श्रमशील
b) संकल्पशील
c) भाव्संपन्न
d) कल्पनाप्रवन
e) इनमे से कोई नहीं
उत्तर: विकल्प (b)
IBPS PO परीक्षा 2017: अंग्रेजी में बेहतर अंक कैसे स्कोर करें?
IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा 2017: क्वांटिटेटिव एप्टीटुड तैयार करने के लिए टिप्स
Comments
All Comments (0)
Join the conversation