ICAR –नेशनल ब्यूरो ऑफ एग्रीकल्चरल इन्सेक्ट रिसोर्सेज (NBAIR), बेंगलुरु ने अस्थायी आधार पर यंगप्रोफेशनल के पद की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इस पद के लिए 23 अक्टूबर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं और 25 अक्टूबर 2017 को आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
•आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि : 23 अक्टूबर 2017
•वॉक-इन इंटरव्यू की तिथि: 25 अक्टूबर 2017
पदों का विवरण :
यंग प्रोफेशनल - 01 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव :
यंग प्रोफेशनल : अभ्यर्थियों को कृषि विज्ञान/बायो इन्फॉर्मेटिक्स/कंप्यूटर साइंस में स्नातक या कंप्यूटर इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा धारक होना चाहिए, जिन्हें वेब एप्लीकेशंस, लिनक्स ओएस, शेलस्क्रिप्ट विकसित करने का अनुभव होना चाहिए और वे इन्सेक्ट डाटा में काम करने के इच्छुक होने चाहिए.
आयु-सीमा :
21 से 45 वर्ष
चयन-प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों का चयन वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा, जिसके लिए उन्हें 25 अक्तूबर 2017 को प्रात: 10:30 बजे आईसीएआर– नेशनल ब्यूरो ऑफ एग्रीकल्चरलइन्सेक्टरिसोर्सेज (एनबीएआईआर), हेब्बल, बेंगलुरु में रिपोर्ट करना चाहिए.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं और अपने आवेदन-पत्र अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ 23 अक्तूबर 2017 तक “डॉ. टीवेंकटेशन, प्रिंसिपलसाइंटिस्टएंडपीआई, ICAR –नेशनल ब्यूरो ऑफ एग्रीकल्चरल इन्सेक्ट रिसोर्सेज (NBAIR), पोस्ट बैग नं. 2491, एचए फार्म पोस्ट, बेलारी रोड,हेब्बल, बेंगलुरु – 560024” को भेज सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation