ICAR-NRCG जॉब नोटिफिकेशन: ICAR - नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर ग्रेप्स पुणे ने सीनियर रिसर्च फेलो (एसआरएफ) के पद पर भर्ती के लिए एक नौकरी अधिसूचना जारी की है. इच्छुक तथा पात्र उम्मीदवार 03 दिसंबर 2019 को आयोजित किए जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि: 03 दिसंबर 2019
रिक्ति विवरण:
सीनियर रिसर्च फेलो (एसआरएफ): 01 पद
रिसर्च असिस्टेंट: 02 पद
यंग प्रोफेशनल- II: 06 पद
पात्रता मानदण्ड:
शैक्षणिक योग्यता:
सीनियर रिसर्च फेलो: किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएससी (एग्रीकल्चर) के साथ फूड टेक्नोलॉजी / हॉर्टिकल्चर / पोस्ट हार्वेस्ट टेक्नोलॉजी में एमएससी (एग्रीकल्चर) या बेसिक साइंस में बीएससी के साथ फूड टेक्नोलॉजी / हॉर्टिकल्चर / पोस्ट हार्वेस्ट टेक्नोलॉजी में मास्टर डिग्री के साथ नेट क्वालिफाईड तथा में कम से कम दो साल का रिसर्च अनुभव होना चाहिए.
रिसर्च असिस्टेंट: एग्रीकल्चरल केमिस्ट्री /आर्गेनिक केमिस्ट्री /एनालिटिकल केमिस्ट्री /बायो केमिस्ट्री /माइक्रोबायोलॉजी /एग्रोकेमिकल्स तथा पेस्ट मैनेजमेंट में एमएससी /एमटेक डिग्री.
यंग प्रोफेशनल: एग्रीकल्चरल साइंस /एग्रीकल्चरल केमिस्ट्री /सोईल साइंस एंड एग्रीकल्चरल केमिस्ट्री /एग्रीकल्चरल बायो केमिस्ट्री /एग्रीकल्चरल स्टेटिस्टिक्स /एग्रीकल्चरल इकोनॉमिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री.
आयु सीमा:
21-40 वर्ष - (यंग प्रोफेशनल / रिसर्च असिस्टेंट) ,
सीनियर रिसर्च फेलो - पुरुषों के लिए 35 वर्ष और महिलाओं के लिए 40 वर्ष. (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / महिलाओं के लिए आयु में 05 वर्ष की छूट और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के उम्मीदवारों के लिए 03 वर्ष की छूट.
वेतन:
31,000 / - रूपए प्रति महीने + एचआरए (सीनियर रिसर्च फेलो) रिसर्च असिस्टेंट और यंग प्रोफेशनल के लिए प्रति माह 25,000 / - रूपए कंसोलिडेटेड.
इसे भी पढ़ें-
टॉप 5 जॉब्स: IGKV, CUH, Naval Dockyard, DU अन्य संगठनों में निकली सरकारी नौकरियां
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
अन्य सरकारी नौकरियां-
CGPSC राज्य सेवा परीक्षा 2019-20: 199 पोस्टों के लिए नोटिफिकेशन जारी, 6 दिसंबर से होगा अप्लाई
UPPSC भर्ती 2019: 89 वेटनरी मेडिकल ऑफिसर, रिसर्च ऑफिसर एवं अन्य पोस्टों के लिए करें अप्लाई
इसरो भर्ती 2019: 46 टेक्निकल असिस्टेंट एवं अन्य पोस्टों के लिए करें अप्लाई
आवेदन कैसे करें:
इच्छुक तथा पात्र उम्मीदवार 03 दिसंबर 2019 को सुबह 09:30 बजे ''आईसीएआर-नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर ग्रेप्स, पी.बी. नंबर 3, मंजरी फार्म पोस्ट, सोलापुर रोड, पुणे - 412307, महाराष्ट्र'' में आयोजित किए जाने वाले वॉक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे अपना रिज्यूम तथा सभी शैक्षणिक, अनुभव प्रमाण पत्रों के सत्यापित फोटोकॉपी और सत्यापन के लिए मूल प्रमाण पत्र अपने साथ लेकर आएँ.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation