इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे (IITB) ने 08 टेक्निकल सुप्रींटेंडेंट एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 12 नवंबर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन की अंतिम तिथि: 12 नवंबर 2017
पदों का विवरण
•टेक्निकल सुप्रींटेंडेंट – अप्लीकेशन सॉफ्टवेयर सेंटर: 02 पद
•टेक्निकल सुप्रींटेंडेंट – केमिकल इंजीनियरिंग: 01 पद
•टेक्निकल सुप्रींटेंडेंट – आइडीसी: 01 पद
•टेक्निकल सुप्रींटेंडेंट – सी.ई.एस.ई: 01 पद
•टेक्निकल सुप्रींटेंडेंट – डिपार्टमेंट ऑफ सिविल इंजीनियरिंग: 01 पद
•असिस्टेंट सिक्यूरिटी ऑफिसर – सिक्यूरिटी सेक्शन: 01 पद
•टेक्निकल सुप्रींटेंडेंट – इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस डिविजन: 01 पद
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता
•टेक्निकल सुप्रींटेंडेंट – अप्लीकेशन सॉफ्टवेयर सेंटर: बी.टेक / बी.ई./एम.एससी. [आइटी/कंप्यूटर साइंस] / एमसीए या समकक्ष डिग्री के साथ एक वर्ष का अनुभव. या आइटी / कंप्यूटर साइंस में बैचलर्स डिग्री (बी.टेक/बी.ई. के अतिरिक्त) के साथ डिग्री के बाद चार वर्ष का अनुभव.
•अन्य पदों के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें.
आयु सीमा
32 वर्ष
अनुभव
•टेक्निकल सुप्रींटेंडेंट – अप्लीकेशन सॉफ्टवेयर सेंटर: जावा, जेएसपी, आइक्वेरी, पीजीएसक्यूलएल, ओरेकल, इक्लिप्स, लाइनक्स ओएस में डेवेलपमेंट अनुभव और एसक्यूएल क्वेरीज, जेजेओएन एवं जार्क ऑब्जेक्ट्स के इस्तेमाल में पारंगत होना चाहिए.
•टेक्निकल सुप्रींटेंडेंट – डिपार्टमेंट ऑफ सिविल इंजीनियरिंग: इंजीनियरिंग लैबोरेट्री में काम करने का अनुभव होना चाहिए. अनुप्रयोगों /प्रोजेक्ट कार्यों को स्वतंत्र रूप से संभालने का अनुभव होना चाहिए. सॉलिडवर्क्स/ऑटोकैड का ज्ञान आवश्यक है. डाटा एक्विजिशन और उचित सॉफ्टवेयर एवं कंप्यूटर के माध्यम से डाटा प्रॉसेसिंग की जानकारी होना आवश्यक है. टेक्निकल रिपोर्ट राइटिंग का अच्छा ज्ञान होना चाहिए.
आवेदन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट http://www.iitb.ac.in/en/careers/staff-recruitment के माध्यम से 12 नवंबर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation