इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), खड़गपुर ने सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर, प्रोजेक्ट ऑफिसर और रिसर्च कंसल्टेंट के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए 18 सितंबर 2017 को आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन करने की अंतिम तिथि :18 सितंबर 2017
पदों का विवरण :
•सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर : 05 पद
•प्रोजेक्ट ऑफिसर: 01 पद
•रिसर्च कंसल्टेंट : 01 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक/तकनीकी योग्यता और अनुभव :
•सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर : कक्षा X से लेकर अंत तक न्यूनतम 75% प्रतिशत अंकों (या 8.0/10.0सीजीपीए) के साथ ईसीई/ईआई/ईई/सीएसई/आईटी में एमटेक/एमई. या कक्षा X से लेकर अंत तक न्यूनतम 80% प्रतिशत अंकों (या 8.5/10.0सीजीपीए) के साथ ईसीई/ईआई/ईई/सीएसई/आईटी में बीटेक/बीई और ईसी/ईई/ईआई/सीएस अनुशासनों में उत्तम क्वालीफाइड गेट-स्कोर.
•प्रोजेक्ट ऑफिसर: रबर/पॉलीमर टेक्नोलॉजी में एम टेक.
•रिसर्च कंसल्टेंट : इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में बी टेक या समकक्ष.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए 18 सितंबर 2017 को आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं. नीचे दिए गए लिंक पर जाकर आवेदन करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation