भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने SBI PO 2017 एग्जाम का फाइनल रिजल्ट ऑनलाइन घोषित कर दिया है. भारतीय स्टेट बैंक ने SBI PO 2017 एग्जाम के माध्यम से प्रोबेशनरी ऑफिसर्स के कुल 2403 पदों पर भर्ती करनी है. उम्मीदवार ध्यान दें कि प्रोबेशनरी ऑफिसर्स के कुल 2403 पदों में से 90 पद PWD उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं.
भारतीय स्टेट बैंक ने प्रोबेशनरी ऑफिसर्स के कुल 2313 पदों पर भर्ती 6 फरवरी, 2017 को उक्त जॉब अधिसूचना जारी की थी और योग्य उम्मीदवारों से 7 फरवरी, 2017 से 6 मार्च, 2017 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे. भारतीय स्टेट बैंक द्वारा 29 और 30 अप्रैल, 2017 और 6 और 7 मई, 2017 को प्रोबेशनरी ऑफिसर की 2403 वेकेंसी के लिए ऑनलाइन प्रिलिमिनरी एग्जाम आयोजित किया गया था जिसका रिजल्ट 17 मई, 2017 को घोषित किया गया था. SBI PO 2017 एग्जाम की मुख्य परीक्षा 4 जून, 2017 को आयोजित की गई थी और 19 जून, 2017 को इस परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया था.
ग्रुप एक्सरसाइजेज और पर्सनल इंटरव्यू (GEPI) 10 जुलाई, 2017 से शुरू होने थे और जिनका रिजल्ट 5 अगस्त, 2017 को घोषित किया जाना था पर किन्हीं अपरिहार्य कारणों से GEPI आयोजित करने में देरी हुई और 16 सितंबर, 2017 तक ही GEPI समाप्त हुए.
लगभग 6000 उम्मीदवार भारतीय स्टेट बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर्स के कुल 2313 पदों पर भर्ती के लिए SBI PO 2017 एग्जाम के फाइनल रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation