किसी भी क्षेत्र में करियर का चुनाव करने से पहले याद रखने वाली जरुरी बातें

Oct 9, 2017, 16:10 IST

यूँ तो स्कूल की पढ़ाई के दौरान ही छात्र अपने करियर के विषय में थोड़ाबहुत सोचना शुरू कर देते हैं. स्कूल में ही विषय विशेष में उनकी योग्यता और क्षमता को देखते हुए यह निर्धारित किया जा सकता है कि कौन सा क्षेत्र अमुक छात्र के लिए ज्यादा उपयुक्त रहेगा.

यूँ तो स्कूल की पढ़ाई के दौरान ही छात्र अपने करियर के विषय में थोड़ाबहुत सोचना शुरू कर देते हैं. स्कूल में ही विषय विशेष में उनकी योग्यता और क्षमता को देखते हुए यह निर्धारित किया जा सकता है कि कौन सा क्षेत्र अमुक छात्र के लिए ज्यादा उपयुक्त रहेगा. उसी अनुरूप कॉलेज में स्ट्रीम का चयन भी किया जाना चाहिए. लेकिन इन सब के बावजूद भी जब आप अपने लिए किसी करियर क्षेत्र का चुनाव करने जा रहे हों तो आपको कुछ बातों पर विशेष रूप से गौर करने की आवश्यक्ता होती है ताकि भविष्य में इस बात को लेकर मन में पछतावा न रहे कि चयन से पूर्व हमने इस विषय पर चिंतन क्यों नहीं किया ?

अपनी योग्यता, क्षमता और रूचि का आकलन करें

कोई भी ऐसा क्षेत्र जिसमें आपकी रूचि नहीं हो या फिर आपकी योग्यता या क्षमता के अनुकूल न हो तो उस क्षेत्र में लाख कोशिश करने के बावजूद भी आप मनचाही सफलता हासिल नहीं कर सकते हैं.  यदि क्षमता और योग्यता हो और रूचि न हो तो सफलता के मार्ग में बाधा आ सकती है. मेहनत के बल पर बिना इच्छा के आप परिणाम तक तो पहुँच सकते हैं लेकिन फिर भी जिस जिस जीवंतता और सक्रियता की आवश्यक्ता उस कार्य विशेष को होगी आप उसकी भरपाई नहीं कर पायेंगे और किसी भी तरह अपना टारगेट पूरा करने तक सीमित होकर रह जायेंगे. अगर रूचि हो योग्यता और क्षमता का अभाव हो तो सतत कठिन श्रम द्वारा योग्यता अर्जित की जा सकती है तथा किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल की जा सकती है. इसलिए करियर का चुनाव करने से पहले अपनी क्षमता,योग्यता और रूचि का सही आकलन करते हुए अपने नेचर से मिलते जुलते क्षेत्र का चुनाव करें ताकि आप उस क्षेत्र में हमेशा अपना बेहतर दे सकें.

अपनी इच्छा को महत्व दें

अक्सर ऐसा देखने में आता है कि अधिकांश छात्र अपनी खुद की इच्छा को नजरअंदाज करते हुए माता-पिता या अभिभावक या दोस्तों की राय के अनुरूप निर्णय लेते हैं. लेकिन यह सर्वथा अनुचित हैं. माता-पिता या फिर बड़ों का सम्मान करना जरुरी है लेकिन उनकी थोपी हुई इच्छाओं को लेकर आगे चलने में कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. अपनी इच्छा को हमेशा वरीयता दें. अगर आपकी दिली इच्छा स्पोर्ट्स में जाने की है तो कभी भी दूसरे के दबाव में या फिर उनकी इच्छा पूरी करने के लिए इंजिनीयर या डॉक्टर बनने की कोशिश नहीं करें. ध्यान रखिये आप उसी क्षेत्र में शत प्रतिशत सफल होने की आशा कर सकते हैं जिस कार्य को करने में आपको मजा आता हो तथा जिसे करने का आप सपना देखा करते हैं. अतः जीवन में अगर सफलता पानी है तथा संघर्षों से लड़ने का जज्बा है तो अपनी इच्छा को कभी भी नजरअंदाज मत करें. याद रखिये आपकी कामयाबी में आपके माता पिता की ख़ुशी भी छिपी होती है.

परिस्थितियों से संघर्ष करने की क्षमता

व्यक्ति को जीवन में संघर्ष करने के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए तभी सफलता मिल सकती है. अगर अपने किसी फील्ड का चुनाव किया है तो उस फील्ड की चुनौतियों का भी आकलन करें तथा उनका सामना करने के लिए हमेशा मानसिक रूप से तैयार रहें. अतः किसी भी फील्ड में अपना करियर का चुनाव करने से पहले उस  फील्ड में मौजूद चुनौतियों के बारे में जानकारी जुटा लें. अगर आप उस फील्ड से जुड़े किसी भी प्रकार के रिस्क को उठाने की क्षमता रखते हैं या नहीं रखते हैं, इस बात का पूरी तरह से आकलन करने के बाद ही अपने करियर का चुनाव करना चाहिए.

अनुभवी लोगों की राय लें लेकिन हर किसी की सलाह पर गौर करने से बचें

अगर करियर का चुनाव करते समय आपके दिमाग में कई तरह के सवाल आ रहे हों तथा आप उहापोह की स्थिति में हों, तो आप किसी अनुभवी एवं विश्वसनीय व्यक्ति की राय ले सकते हैं. लेकिन ये जरूरी नहीं कि हर एक की सलाह पर अमल किया जाए. सिर्फ ऐसी सलाह जिससे आपको लॉन्गटर्म फायदा मिले, ऐसी सलाह को अपनाना चाहिए.

ध्यान रखिये कि ये जरूरी नहीं कि हर एक की सलाह पर अमल किया जाए. सिर्फ ऐसी सलाह जिससे आपको जीवन में बहुत लम्बी अवधि तक फायदा मिलने की संभावना हो, अमल करने की कोशिश कीजिये.

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News