अगर आप 10 वीं पास युवा हैं तो आपके लिए डाक विभाग में सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर है. जी हाँ....इंडिया पोस्ट, एपी सर्किल ने ग्रामीण डाक सेवक के रिक्त 2286 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार 24 मई 2018 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि: 24 मई 2018
पदों का विवरण
• ग्रामीण डाक सेवक: 2286 पद
पात्रता मानदंड
शैक्षणिक/ टेक्निकल योग्यता और अनुभव:
उम्मीदवार को संबंधित राज्य सरकार / केंद्र सरकार द्वारा अनुमोदित राज्य बोर्डों से 10 वीं पास होना चाहिए. उम्मीदवारों को यह नोट करनी चाहिए कि अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता से उच्चतर योग्यता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को कोई वेटेज नहीं दिया जाएगा. वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने पहले प्रयास में 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण किया है उन्हें उनके अपेक्षा मेधावी माना जाएगा जो कम्पार्टमेंट से उक्त परीक्षा पास किये होंगे.
आयु सीमा: 18 -40 साल
चयन प्रक्रिया:
ऑनलाइन जमा किये गए आवेदनों के आधार पर निर्धारित नियमों के अनुसार आटोमेटिक जेनरेटड मेरिट लिस्ट के अनुसार उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार इंडियन पोस्ट की अधिकारिक वेबसाइट https://indiapost.gov.in या http://appost.in/gdsonline के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 24 मई 2018 तक कर सकते हैं.
---
मई 2018 की बेस्ट सरकारी नौकरियां
- 23 मई 2018 की टॉप 5 जॉब्स: 1000+ पदों पर बीपीसीएल, पुलिस, एनएचएम एवं अन्य संगठनों में भर्ती
- सारस्वत को-ऑपरेटिव बैंक - 300 जूनियर ऑफिसर - अंतिम तिथि- 4 जून 2018
- कोंकण रेलवे - 100 ग्रुप-डी 100 पद - अंतिम तिथि: 21 जून 2018
- NHM, उत्तर प्रदेश - 529 वेकेंसी - अंतिम तिथि- 12 जून 2018
- बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग - 126 एक्साइज सब इंस्पेक्टर - अंतिम तिथि: 30 जून 2018
- एयर फोर्स जॉब्स - मई 2018: एयरमैन, जूनियर क्लर्क एवं अन्य पदों की वेकेंसी
- क्लेरिकल जॉब्स मई 18: क्लर्क, स्टेनो, टाइपिस्ट, LDC/UDC, कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा इंट्री ऑपरेटर
- रेलवे भर्ती मई 2018: रेलवे सुरक्षा बल, कोंकण रेलवे, नॉर्दर्न रेलवे व अन्य
- 96 प्राइमरी टीचर की वेकेंसी - अंतिम तिथि: 31 मई 2018
- रोजगार समाचार 19 मई-25 मई 2018: IISER, POWERGRID, बैंक ऑफ बड़ौदा, एमएसटीसी व अन्य
- रेलवे पुलिस बल - 1120 सब-इंस्पेक्टर - अंतिम तिथि: 30 जून 2018
- रेलवे पुलिस बल - 8619 कॉन्सटेबल - अंतिम तिथि: 30 जून तक
- गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर - 449 असिस्टेंट प्रोफेसर - अंतिम तिथि: 28 मई 2018
- AIIMS, दिल्ली - 192 जूनियर रेजिडेंट - अंतिम तिथि: 5 जून 2018
- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग - 1100 चिकित्साधिकारी व अन्य पद - 18 जून 2018
- राजस्थान लोक सेवा आयोग - 1200 हेडमास्टर (मिडिल स्कूल) - अंतिम तिथि: 25 मई 2018
- महाराष्ट्र स्टेट सीड्स कारपोरेशन लिमिटेड - 53 जूनियर क्लर्क - वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि- 24 मई 2018, 10 बजे से
- जूनागढ़ जिला सहकारी बैंक - 154 क्लर्क, मैनेजर, अधिकारी और अन्य पद - अंतिम तिथि: 21 मई 2018
- बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड - 350 जूनियर अकाउंट क्लर्क - अंतिम तिथि: 31 मई 2018
- राजस्थान सबोर्डिनेट मिनिस्ट्रीयल सर्विस सिलेक्शन बोर्ड - 1200 लैब असिस्टेंट - अंतिम तिथि: 31 मई 2018
- बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड (बीएसपीएचसीएल) - 90 असिस्टेंट - अंतिम तिथि: 29 मई 2018
- झारखण्ड उच्च न्यायालय - 177 पर्सनल असिस्टेंट एवं इंग्लिश स्टेनोग्राफर - तिथि – 24 मई 2018
- एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया - 542 जूनियर एग्जीक्यूटिव पद - अंतिम तिथि: 28 मई 2018
- AIIMS नई दिल्ली में ग्रुप ए और बी के 101 पदों पर भर्ती - अंतिम तिथि: 18 जून 2018
- 4500 फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर की वेकेंसी - अंतिम तिथि: 31 मई 2018
- 263 जूनियर इंजीनियर की वेकेंसी - अंतिम तिथि: 31 मई 2018
- 106 फिजिकल और आर्ट एजुकेशन इंस्ट्रक्टर की वेकेंसी - अंतिम तिथि: 31 मई 2018
- डाक विभाग में 2286 ग्रामीण डाक सेवक भर्ती - अंतिम तिथि: 24 मई 2018
- 11255 जूनियर असिस्टेंट और क्लर्क - अंतिम तिथि: 8 जून 2018
Comments
All Comments (0)
Join the conversation