इंडियन एयरफोर्स ने एयरमैन (ग्रुप-Y) पदों पर भर्ती हेतु जलगाँव में रैली आयोजित करने की घोषणा की है. 12वीं पास उम्मीदवार 07 नवंबर 2017 से 09 नवंबर 2017 को आयोजित किये जाने वाले भर्ती रैली में शामिल हो सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या- DAVP/10801/11/2017-18
महत्वपूर्ण तिथि:
भर्ती रैली की तिथि- 07 नवंबर से 09 नवंबर 2017
पदों का विवरण:
ऑटोमोबाइल टेक्नीशियन
ग्राउंड ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर
इडियन एयर फ़ोर्स (पुलिस)
उपर्युक्त पदों हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार को 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास एवं यह आवश्यक है कि उम्मीदवार ने मैट्रिक परीक्षा 50% अंकों के साथ पास किया हो. इसके साथ ही मैट्रिक में अंग्रेजी विषय में 50% अंक होना आवश्यक है.
शारीरिक मानदंड:
ट्रेड | ऊंचाई | पैर की आवश्यक लम्बाई-99 सेमी |
ग्राउंड ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर | 165 सेमी (उत्तर पूर्वी राज्यों एवं हिल स्टेशन के उम्मीदवारों के लिए 162.5 सेमी.) | पैर की कम से कम आवश्यक लम्बाई 99 सेमी |
इडियन एयरफ़ोर्स (पुलिस) | 167 सेमी उत्तर पूर्वी राज्यों एवं हिल स्टेशन के उम्मीदवारों के लिए 162.5 सेमी.) | N/A |
ऑटोमोबाइल टेक्नीशियन | 175 सेमी (उत्तर पूर्वी राज्यों एवं हिल स्टेशन के उम्मीदवार भी शामिल) | N/A |
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, एडाप्टेबिलिटी टेस्ट, फिजिकल फिटनेस टेस्ट एवं मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जायेगा.
आवेदन कैसे करें:
12वीं पास उम्मीदवार 07 नवंबर 2017 से 09 नवंबर 2017 को आयोजित किये जाने वाले भर्ती रैली में शामिल हो सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation