भारतीय सेना टीजीसी 131 और टीईएस 43 अधिसूचना और ऑनलाइन आवेदन: इण्डियन आर्मी ने जुलाई 2020 में शुरू होने वाले टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (टीजीसी -131) और जुलाई 2020 में शुरू होने वाले 10 + 2 टेक्निकल एंट्री स्कीम कोर्स (टीईएस - 43) के लिए भर्ती अधिसूचना जारी किया है.
इन Course में नामांकन के लिये इच्छुक युवा भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट यानी http://joinindianarmy.nic.in पर टीजीसी और टीईएस पाठ्यक्रम के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर सकते हैं.
Indian Army के टीजीटी कोर्स के लिए online आवेदन 16 अक्टूबर से शुरू होगा. Candidates 14 नवंबर 2019 तक इनके लिए आवेदन कर सकते हैं.
भारतीय सेना टीईएस ऑनलाइन आवेदन 15 अक्टूबर 2019 से शुरू होगा. भारतीय सेना टीजीसी कोर्स आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 13 नवंबर 2019 है. उम्मीदवार Indian Army के TGC तथा TES से सम्बन्धित विवरण जैसे पात्रता, चयन प्रक्रिया आदि के विवरण के लिए इंडियन आर्मी की अधिकारिक वेबसाइट से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें
BRO भर्ती 2019: 540 मल्टी स्किल्ड वर्कर पदों के लिए करें आवेदन
महत्वपूर्ण तिथियां:
टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (टीजीसी 131) के लिए आवेदन की तिथि: 16 अक्टूबर से 14 नवंबर 2019
10 + 2 टेक्निकल एंट्री स्कीम कोर्स (टीईएस -43) के लिए आवेदन की तिथि: 15 अक्टूबर से 13 नवंबर 2018
Indian Army TGC 131 और TES 43 कोर्स details:
टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (टीजीसी 131)
10 + 2 टेक्निकल एंट्री स्कीम कोर्स (टीईएस -43)
भारतीय सेना टीजीसी टीईएस पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता:
टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स - candidate को किसी मान्यता प्राप्त university से बीई / बीटेक.
10 + 2 टेक्निकल एंट्री स्कीम कोर्स - किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण या समकक्ष योग्यता.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | |
ऑफिशियल वेबसाइट |
अन्य सरकारी नौकरियां-
उत्तर रेलवे भर्ती 2019: 152 MTS पदों के लिए करें ऑनलाइन आवेदन
टॉप 5 जॉब्स-11 अक्टूबर 2019: IIG, BRO, ECL, MPEZ अन्य संगठनों में निकली सरकारी नौकरियां
आवेदन कैसे करें:
Candidate भारतीय सेना की official website के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट्स को चाहिए कि वे भविष्य के संदर्भ के लिए online application के प्रिंटआउट को संभलकर अपने पास रखें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation