SSC CGL और CHSL उम्मीदवारों के बीच काफी लोकप्रिय परीक्षा है क्योंकि केंद्र सरकार की आकर्षक और स्थाई नौकरी के लिए प्रत्येक वर्ष इन परीक्षाओं में काफी संख्या में उम्मीदवार शामिल होते हैं. दूसरी तरफ, एमबीए प्रोग्राम में छात्रों के दाखिले के लिए भारतीय प्रबंधन संस्थान प्रत्येक वर्ष कॉमन एडमिशन टेस्ट आयोजित करता है|
इस लेख में हम इन दो करिअर अवसरों की विस्तार से तुलना करने की कोशिश करेंगे, ताकि इन नौकरियों के बारे में उम्मीदवार संतुलित और उचित फैसला कर सकें|
SSC बनाम एमबीए: कौन बेहतर है?
आजकल यह बहुत लोकप्रिय और सबसे अधिक पूछा जाने वाला सवाल है, क्योंकि उम्मीदवार ग्रेजुएशन या किन्हीं कारणों से 12वीं के बाद ही करिअर के विभिन्न विकल्पों की तलाश करने लगते हैं. निश्चित वेतन और काम करने के निर्धारित घंटों के साथ स्थायी नौकरी प्राप्त करने का गेटवे है SSC लेकिन एमबीए आपको मोटे पैकेज लेकिन कम मानसिक संतुष्टि के साथ सिर्फ अव्वल कॉरपोरेट कंपनी में नौकरी दिला सकता है.
- भर्ती के लिए SSC और दाखिले के लिए कैटः SSC और कैट के बीच यह मूल अंतर है. परीक्षा पास करने के बाद SSC आपको एक नौकरी का भरोसा देता है जबकि कैट सिर्फ आपको एक बी– स्कूल में एक सीट दे सकता है और अगर आपने वहां अच्छा प्रदर्शन किया तो आपको वैश्विक अर्थव्यवस्था के साथ– साथ भारतीय अर्थव्यवस्था के आर्थिक परिप्रेक्ष्य के अनुसार नौकरी मिलने की संभावना है.
महिला उम्मीदवारों के लिए SSC CGL में कौन सा पद सर्वश्रेष्ठ है?
- SSC सुरक्षा प्रदान करता है लेकिन एमबीए नहीं : कौन सी ऐसी कॉरपोरेट नौकरी है जो आपको रोजाना 9-11 घंटे काम नहीं करने पर आपको नौकरी से न निकाले जाने की गारंटी दे सकता है? एक स्थायी नौकरी पाने के लिए कॉरपोरेट जगत में आपको अपना स्थान बनाना होता है लेकिन ज्यादातर कॉरपोरेट एग्जिक्युटिव्स बहुत जल्दी– जल्दी अपनी नौकरी बदलते हैं.
- वेतन के लिहाज से एमबीए अच्छा हैः ऐसा तभी है जब आपने आईआईएम, आईएसएम, आईएसबी आदि जैसे अच्छे और प्रतिष्ठित संगठनों से एमबीए किया हो. अन्यथा आप बिना सही नौकरी के हतोत्साहित हो जाएंगे. इसलिए, अच्छे वेतन को एक तरफ रखें तो SSC आपको कॉरपोरेट की नौकरी से तो कम पैसे देगी लेकिन एक बार नियुक्त कर लिए जाने के बाद आपका वेतन हर महीने आपके खाते में आता रहेगा.
- सरकार में जॉब सिक्योरिटी कहीं अधिक हैः हालांकि इस बात पर हमने उपर चर्चा की है, यह बात आपके करिअर का फैसला करते समय सबसे मुख्य और सबसे अधिक महत्वपूर्ण है. आज आप युवा हैं और बहुत अधिक मेहनत कर सकते हैं लेकिन समय के साथ आप वृद्ध होते जाएंगे और आपको अपने परिवार का भी ध्यान रखना होगा. इसलिए जॉब सिक्योरिटी अपेक्षित है जो आपको अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताने और आप जिस भी पेशे से हों, उसमें मेहनत से अर्जित धन को खर्च करने की शांति प्रदान करता है.
- SSC में पास होना आसान हैः हां, यह सही है क्योंकि कैट सबसे कठिन परीक्षा है आदि जैसे कई मिथक कैट के बारे में सुने हैं और वास्तव में कैट की परीक्षा SSC CGL के मुकाबले कठिन होती है. इसलिए, कैट के आधार पर किसी भी अच्छे संस्थान में सीट पक्की करने को सुनिश्चित करने हेतु आपको अपनी खूबियों और खामियों को खुद तलाशना होगा.
- SSC की नौकरियों में समय पर प्रोमोशन होता है लेकिन कॉरपोरेट नौकरियों में नहीं: कॉरपोरेट दुनिया में प्रोमोशन अक्सर गुडविल या उच्च अधिकारियों पर आपकी छवि के कारण मिलता है. SSC की नौकरियां आपको समयबद्ध प्रोमोशन देंगी और साथ ही आपको सालाना प्रोत्साहन (इन्सेंटिव) भी मिलेगा. साथ ही नौकरी की शुरुआत से ही आपके पास एक निश्चित करिअर और वेतन संरचना होगी.
क्या एक इंजीनियर को SSC CGL के लिए SSC जेई को छोड़ देना चाहिए? यदि हाँ तो क्यों?
SSC CGL या CHSL और कैट की तैयारी करिअर के लिहाज से बहुत अलग है. यदि आप कॉरपोरेट जगत में कड़ी मेहनत से आगे बढ़ना चाहते हैं और पैसा कमाना चाहते हैं, तो कॉरपोरेट जगत और कैट आपके लिए है लेकिन यदि आप कम मानसिक तनाव एवं अपने परिवार के साथ समय बिताते हुए स्थायी नौकरी करना चाहते हैं, तो SSC की नौकरी आपको यह सब दिला सकती है. सबसे पहले अपनी प्राथमिकताओं को निर्धारित करें और फिर फैसला करें कि आपको किसे चुनना है.
शुभकामनाएं।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation