ISI भर्ती 2020: भारतीय सांख्यिकी संस्थान (ISI), सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI), भारत सरकार (भारत सरकार) के तहत एक राष्ट्रीय महत्व के संस्थान ने एसोसिएट साइंटिस्ट-ए और साइंटिफिक-ए के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 22 जून से 31 जुलाई 2020 तक आधिकारिक वेबसाइट isical.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 22 जून 2020
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 31 जुलाई 2020 अपराह्न 2 बजे तक.
भारतीय सांख्यिकी संस्थान रिक्ति विवरण:
एसोसिएट साइंटिस्ट-ए - 17 पद
साइंटिफिक असिस्टेंट-ए - 19 पद
वेतन:
एसोसिएट साइंटिस्ट- पे लेवल 7 (7वें सीपीसी) 44,900 रूपये - 1,42,400 रूपये +केन्द्रीय सरकार के नियमानुसार अन्य स्वीकार्य अलाउंस.
साइंटिफिक असिस्टेंट- पे-लेवल 6 (7वें सीपीसी) 35,400 रूपये - 1,12,400 रूपये +केन्द्रीय सरकार के नियमानुसार अन्य स्वीकार्य अलाउंस.
ISI एसोसिएट साइंटिस्ट और साइंटिफिक असिस्टेंट नौकरियों के लिए पात्रता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता:
एसोसिएट साइंटिस्ट-ए - मास्टर डिग्री या समकक्ष योग्यता.
साइंटिफिक असिस्टेंट - संबंधित क्षेत्र, या समकक्ष में मास्टर डिग्री ((10 + 2 + 3 + 2) / (10 + 2 + 4 + 2); या संबंधित क्षेत्रों में दो वर्ष के अनुभव के साथ संबंधित क्षेत्र में ऑनर्स डिग्री ((10 + 2 + 3) / (10 + 2 + 4); या संबंधित क्षेत्रों में दो वर्ष के अनुभव के साथ ग्रेजुएट डिग्री ((10 + 2 + 3) / (10 + 2 + 4) और डिप्लोमा; या उच्चतर माध्यमिक (10 + 2) और संबंधित क्षेत्रों में तीन वर्ष के अनुभव के साथ कम से कम तीन वर्ष की अवधि का डिप्लोमा; या संबंधित क्षेत्रों में पर्याप्त अनुभव के साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा या अन्य समकक्ष डिग्री.
आयु सीमा:
01.06.2020 को 35 वर्ष से कम (एससी / एसटी से संबंधित उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट और ओबीसी (एनसीएल) के लिए 3 वर्ष की छूट, उनके लिए आरक्षित पदों के संबंध में). PwDD से संबंधित उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट का प्रावधान.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन 1 ऑफिशियल नोटिफिकेशन 2 | |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
इसे भी पढ़ें-
HPSEB भर्ती 2020: 1892 जूनियर टी/मैटर और जूनियर हेल्पर पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
सैनिक स्कूल तिलैया भर्ती 2020: 28 वार्ड ब्वाय, मैट्रन और अन्य पदों के लिए आवेदन करें
यहाँ पायें-इस सप्ताह का रोजगार समाचार
भारतीय सांख्यिकी संस्थान एसोसिएट वैज्ञानिक और साइंटिफिक असिस्टेंट भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें?
पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 22 जून से 31 जुलाई 2020 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation